 
                                                                                                                            
                                                                    
                                                                        Crypto Blog                                                                    
                                                                    
                                                                
                                                                निवेशकों को Pi Coin से बड़ी उम्मीद, क्या लेकर आएगा अच्छी खबर
                                                                                                                                Pi नेटवर्क वर्तमान में क्रिप्टो इकोसिस्टम का सबसे ट्रेंडिंग प्रोजेक्ट बना हुआ है। फिलहाल यह नेटवर्क मेननेट पर लाइव नहीं है और इससे जुड़े Pi Coin को केवल एप्लिकेशन के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन बावजूद इसके यह लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हांसिल कर रहा हैं। बिना किसी निवेश के केवल स्मार्टफोन में एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जाने वाले Pi Coin के नेटवर्क के प्री-मेननेट को Nicolas Kokkalis और Chengdiao Fan द्वारा वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि Pi नेटवर्क मेननेट 28 जून 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसके बाद निवेशक इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कॉइन की कीमत 33 रूपए से 50 रूपए के के आसपास हो सकती हैं। कुछ यूजर्स तो इस बात की भी उम्मीद कर रहे हैं कि यह टोकन लिस्ट होने के बाद 1 डॉलर (भारतीय रुपयों में 80 से 85 रूपए) हो सकती है। ऐसे में माना जा सकता है कि यह टोकन यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। 
Pi Coin को जो चीज सबसे अलग बनाती है वह यह ही कि इसे किसी सेंटर ऑथोरिटी के बजाए एक सोशल कम्युनिटी मैनेज करती है, साथ ही स्टेलर कांसेंसस प्रोटोकॉल" मैकेनिज्म पर वर्क करने वाला इसका नेटवर्क यूजर्स को नेटवर्क में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर एडवांटेज प्राप्त करने की परमिशन देता है। जिस कारण यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रियता हांसिल कर रहा है। वहीँ Pi की टीम भी समय-समय पर अपने यूजर्स को अपने द्वारा किये जा रहे अपडेशन से सूचित करती रहती हैं, जिससे यूजर्स के बीच इसका भरोसा और भी ज्यादा बढ़ता हैं। इसी कड़ी में हाल ही में Pi की टीम द्वारा अपने नेटवर्क ऐप पर 10 मिलियन से अधिक यूजर्स KYC का माइलस्टोन हांसिल करने की खबर को सार्वजानिक करते हुए पोस्ट भी किया गया था। जो दिखाता है कि Pi की टीम अपने नेटवर्क के यूजर्स के साथ कितनी कनेक्टेड हैं। साथ ही अपनी यूनिक टेक्नोलॉजी के चलते यह पहली ऐसी डिजिटल करेंसी भी है जिसे सिर्फ फोन के माध्यम से माइन किया जा सकता है, जो न केवल माइनिंग को सस्ता बनाता है,बल्कि महंगे हार्डवेयर और प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) की आवश्यकता को भी समाप्त करता है।
                                                            
                                                            
                                                        क्या यूजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर लाएगा Pi नेटवर्क
Pi फिलहाल अपने टेस्टनेट पर लाइव है और मेननेट पर लॉन्चिंग के लिए पुरी तरह तैयार है। Pi की टीम इसके लॉन्चिंग की प्लानिंग भी कर चुकी हैं, जिसके बारे में जानकारी देते हुए टीम की तरफ से घोषणा की गई थी कि नेटवर्क जिस दिन 15 मिलियन से अधिक यूजर्स KYC का माइलस्टोन को पूरा कर लेगा उस दिन इसके टोकन ट्रेडेबल हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार Pi Network को लाइव करने के लिए टीम ने 28 जून डेट निर्धारित की है, जिससे Pi Coin के यूजर्स के बीच में काफी उत्साह है। यूजर्स मानते हैं कि नेटवर्क लाइव होते हैं Pi Coin एक बड़ा उछाल लेगा और उन्हें मालामाल कर देगा। हालाँकि मार्केट के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्रोजेक्ट में सोच समझकर अपना समय दिया जाना चाहिए, क्योंकि फिलहाल इसकी कम्युनिटी ही अपनी ओर से भिन्न-भिन्न तरह के दावे कर रही हैं। साथ ही यह एक अलग कांसेप्ट के साथ में यूजर्स एक बीच में मौजूद है, जो विशेषज्ञों को किसी पोंजी स्कैम की तरह प्रतीत होता है। हाला ही में Pi से जुड़े एक स्कैम ने कई सारे यूजर्स को अपना शिकार बनाया। इस धोखाधड़ी में यूजर्स को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ, जो कि Pi के प्रति लोगों के बीच संदेह पैदा करता है। लेकिन बिना किसी निवेश के फ्री क्रिप्टो प्राप्त करना और अगर मेननेट लाइव हो जाता है तो उससे प्रॉफिट कमाना यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इसमें भी यूजर्स के डेटा से जुड़ी सिक्योरिटी को लेकर संदेह खड़ा होता है, क्योंकि आप Pi Coin की माइनिंग से जुड़े इसके ऐप को इंस्टाल करते हैं तो आपको इस ऐप को सारी परमिशन देना होती हैं, जो हो सकता है आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो। ऐसे में आपको Pi मेननेट के लाइव होने का इंतजार करना होगा, तभी आप इसके Coin की असली कीमत और इसके नेटवर्क की कैपेबिलिटी के बारे में ठीक से जान पाएंगे। यह भी पढ़िए : Pi नेटवर्क मेननेट जल्द होगा लॉन्च, 33 रुपए हो सकती है कीमत
                                                         और हिंदी न्यूज़ 
                                                        
                                                                    
                                                                                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                        
                                                    
                                                    
                                                    
                                                        और ब्लॉकचेन खबरें 
                                                                                                                                                                                    
                                                                
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                        
                                                        
                                                                                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                                                                                            
                                                        
                                                        
                                                    

 
                                                                 
                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                             
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                        