Date:
2019 में Pi नेटवर्क का प्री-मेननेट लॉन्च तो कर दिया गया था, लेकिन इसको लोकप्रियता वर्ष 2023 में प्राप्त हुई। जब 11 जनवरी 2023 को वर्ष के पहले हैकथॉन की घोषणा की गई। इसी वर्ष नेटवर्क के Pi ऐप निर्माण को सुविधाजनक बनाने ओर इकोसिस्टम के ग्रोथ को प्रोत्साहित करने के लिए कई इनिसिएटिव लिए गए, जिनमें पायनियर्स और डेवलपर्स को जेन्युइन यूटिलिटी वाले मोबाइल ऐप्स बनाने के लिए इनवाइट किया गया। इस दौरान एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और कस्टमर यूटिलिटी सहित वेरियस डोमेन, क्रिएटिव यूटिलिटी-फोकस्ड ऐप्स पर फोकस किया गया। हैकथॉन में $30,000 का प्राइज पूल भी था, जिसकी घोषणा 13 अप्रैल को की गई। जहाँ इस हैकथॉन में 6,700 से अधिक लोगों ने भाग लिया और रिव्यु प्रोसेस में 30,000 से अधिक पायनियर्स शामिल हुए।
वैसे तो हर वर्ष 14 मार्च को Pi Day मनाया जाता है, जो Pi Network के बड़े सेलिब्रेशन में से एक है, लेकिन वर्ष 2023 में मनाया गया सेलिब्रेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण था, जिसमें यूजर्स एक्सपीरियंस को बढाने और क्लोज्ड मेननेट के गोल को साकार करने के लिए, कोलेबोरेटिव एफर्ट पर जोर देने के उद्द्देश्य से कई फीचर्स रिलीज किये गए। इन फीचर्स में एक नया टेस्टनेट इकोसिस्टम इंटरफेस, Pi डेवलपर्स रिसोर्सेस, डेवलपर एम्बेसडर प्रोग्राम और अन्य इकोसिस्टम प्रोग्राम शामिल हैं। इसी के साथ-साथ प्लेटफ़ॉर्म द्वारा Pi ओपन सोर्स (PiOS) सॉफ़्टवेयर लाइसेंस लॉन्च किया गया। PiOS सॉफ़्टवेयर लाइसेंस कम्युनिटी डेवलपर्स को ओपन-सोर्स एप्लिकेशन बनाने और इकोसिस्टम के भीतर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाता है।
Popular