Crypto Hindi Advertisement Banner

Date:

क्या है XRP ETF, जो Nasdaq पर पहली बार हुआ लॉन्च

Crypto Market में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जब पहली बार अमेरिका के प्रतिष्ठित शेयर बाजार Nasdaq पर XRP Futures ETF को लॉन्च किया गया है। Volatility Shares द्वारा पेश किए गए इस ETF को XRPI नाम से ट्रेड किया जा रहा है। XRP Futures ETF को ऐसे समय में लॉन्च किया जा रहा है, जब दुनियाभर में Institutional Investors की Cryptocurrency में रुचि तेजी से बढ़ रही है। XRP ETF अप्रूवल के बाद XRP Price पर सकारात्मक असर हो सकता है।

क्या है XRP ETF? आखिर क्यों है चर्चा में

दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है, जब अमेरिकी शेयर मार्केट Nasdaq में कोई ETF लॉन्च हुआ है, जो XRP के फ्यूचर्स को सीधे ट्रैक करता है। इस कारण इसकी विश्वसनीयता और भी बढ़ गई है। इस कारण से यह ETF इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इससे Traditional investors को ये फायदा होगा कि उन्हें XRP टोकन सीधे खरीदने की जरूरत नहीं है। निवेशक XRP ETF के माध्यम से पारंपरिक स्टॉक मार्केट प्लेटफॉर्म से ही क्रिप्टो की कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमा सकते हैं। 

XRP Futures ETF में क्या है खास?

  • यह ETF बगैर leverage के आता है,इसका मतलब ये है कि यह XRP के दैनिक मूवमेंट को 1:1 ट्रैक करता है।

  • ETF का नेट एक्सपेंस रेशियो 0.94% है, जो क्रिप्टो ETF की दुनिया में सबसे आकर्षक माना जा रहा है।

  • यह प्रोडक्ट वास्तविक XRP होल्डिंग के बिना ही निवेशकों को क्रिप्टो प्राइस मूवमेंट से जोड़ता है। 80% हिस्सा XRP फ्यूचर्स और बाकी 20 फीसदी हिस्सा ETPs में। 

अल्टकॉइन में संस्थागत निवेशकों की बढ़ रही रूचि 

XRP Futures ETF का Nasdaq पर लांच होना ये संकेत दे रहा है कि बड़ी संस्थागत निवेश या फाइनेंशियल प्लेयर्स भी अब XRP जैसे Altcoin में दिलचस्पी ले रहे हैं। मेरे विचार से इस ऐतिहासिक कदम के बाद क्रिप्टो बाजार में अल्टकॉइन की स्थिति में मजबूती आ सकती है। आपको बता दें कि Ripple की SEC से कानूनी लड़ाई लंबे समय से XRP की राह में रोड़ा बनी हुई थी, लेकिन XRPI ETF के जरिए निवेशकों को अब एक नियामकीय रूप से सुरक्षित ऑप्शन मिल रहा है। 

क्या है Ripple बनाम SEC का पूरा मामला

SEC ने दिसंबर 2020 में Ripple Labs के दो बड़े अधिकारियों पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Ripple ने XRP टोकन को एक “Unregistered Security” के रूप में बेचकर 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक की अवैध राशि जुटाई। तर्क ये दिया गया था कि XRP कोई कमोडिटी या करेंसी नहीं, बल्कि एक Security है। Ripple ने बिना SEC रजिस्ट्रेशन के XRP को पब्लिक और संस्थागत निवेशकों को बेचा। 

कन्क्लूजन

XRP Futures ETF का Nasdaq पर लॉन्च होना Crypto Investing की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह Institutional Investors के साथ आम निवेशकों को भी XRP जैसे अल्टकॉइन में सुरक्षित और पारंपरिक तरीके से निवेश करने का मौका देता है। Volatility Shares का यह XRPI ETF ऐसे समय में आया है, जब XRP से जुड़ी नियामकीय स्थिति स्पष्ट होती जा रही है। यदि आप भी क्रिप्टो में निवेश की सोच रहे हैं, तो यह एक बड़ा संकेत है, क्योंकि Digital Assets अब मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।

Sandeep Chourey
Sandeep Chourey
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this

 Sophon Price Prediction, क्या होगा $SOPH का लिस्टिंग प्राइस
Sophon Network का यूटिलिटी टोकन $SOPH, Binance लिस्टिंग के...
क्या Crypto से बेहतर है AI, जानिए कितनी है इस बात में सच्चाई
डिजिटल दुनिया में हर कुछ वर्षों में एक नई...
CZ ने WSJ Report को बताया गलत, Hit Piece कहकर किया खंडन
Binance के Co-founder और Former CEO Changpeng Zhao (CZ)...
May 2025 के लास्ट वीक में होने वाले हैं यह Top Crypto Events
28-29 May 2025 को दुनियाभर में एक के बाद...