LEFI Launch Date, जानिए डेट और टाइम
Crypto News

LEFI Launch Date जारी, 10th Sept को होगी टोकन लिस्टिंग

क्रिप्टो मार्केट में रोजाना नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होती हैं, जिनमें से कुछ लम्बी रेस का घोडा बन जाती है और कुछ शुरूआती हाइप के बाद गयाब हो जाती हैं। इसी कड़ी में एक और नया नाम क्रिप्टो मार्केट से जुड़ने जा रहा है, यह है LEFI Coin। टीम ने ऑफिशियल रूप से LEFI Launch Date का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, LEFI Launch Date 10 सितंबर 2025 तय की गई है और यह टोकन शाम 8:00 PM UTC पर Solana Blockchain पर लिस्ट होगा।

LEFI को एक "Decentralized Meme Coin" बताया जा रहा है, जिसे पूरी तरह कम्युनिटी पावर पर बनाया गया है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल वेबसाइट मौजूद नहीं है, लेकिन Telegram चैनल और सोशल मीडिया एक्टिविटी के जरिए यह टोकन तेजी से चर्चा में है।

LEFI Launch Date

Source - यह इमेज LEFI की X Post से ली गई है।

LEFI Coin क्या है और इसकी खासियत क्या है?

Leficoin (LEFI) Coin एक Meme Coin है जो Solana Blockchain पर लॉन्च हो रहा है। टीम का दावा है कि इसे कम्युनिटी पावर, ग्रोथ और ट्रस्ट के साथ डिजाइन किया गया है। $LEFI की सबसे खास बात यह है कि शुरुआती 4,500 एड्रेस पर 12,000,000 $LEFI Token दिए जाएंगे। यह शुरुआती इन्वेस्टर्स और सपोर्टर्स के लिए एक बड़ा मौका है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है, लेकिन Telegram चैनल और X (Twitter) अकाउंट पर प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट्स शेयर किए जा रहे हैं।

कौन है LEFI के पीछे और क्यों चर्चा में है?

LEFI का ऑफिशियल X अकाउंट @Leficoin है, जिसके नवंबर 2024 से एक्टिव रहने के बाद अब तक 86.3K फॉलोअर्स हैं। वहीं, इसके Telegram चैनल पर 565 सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। प्रोजेक्ट टीम ने खुद को "Powered by Community" बताया है, यानी इसका संचालन और फ्यूचर ग्रोथ पूरी तरह कम्युनिटी सपोर्ट पर निर्भर करेगी। Meme Coins की दुनिया में Dogecoin और Shiba Inu जैसे नाम पहले से मौजूद हैं, लेकिन LEFI खुद को Solana की स्पीड और सिक्योरिटी के जरिए अलग दिखाना चाहता है।

क्या LEFI Coin में है दम?

मैं पिछले 3 साल से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के बारे में लिख रहा हूँ और एक क्रिप्टो राइटर के तौर पर अपने अनुभव से में यह कहस कता हूँ कि LEFI Launch Date को लेकर जो हाइप है, वह Meme Coin की कैटेगरी में फिट बैठती है। शुरुआती गिवअवे और कम्युनिटी सपोर्ट इसे शॉर्ट-टर्म में चर्चा का विषय जरूर बनाएंगे। लेकिन एक चिंता की बात यह है कि अभी तक LEFI की कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है और Telegram पर भी सिर्फ कुछ सौ सब्सक्राइबर्स ही हैं।

यह ट्रांसपेरेंसी और रिलायबलिटी पर सवाल खड़ा करता है। क्रिप्टो मार्केट में Meme Coins आमतौर पर कम्युनिटी हाइप और सोशल मीडिया ट्रेंड पर चलते हैं, इसलिए LEFI के लिए जरूरी होगा कि टीम आगे जाकर एक क्लियर रोडमैप और यूटिलिटी पेश करे।

LEFI Coin कब और कहाँ मिलेगा, LEFI Launch Date जाने?

जैसा कि टीम ने बताया है, LEFI Launch Date 10 सितंबर 2025 है और यह टोकन शाम 8:00 PM UTC पर Solana Blockchain पर लिस्ट किया जाएगा। शुरुआती 4,500 एड्रेस को एयरड्रॉप के रूप में 12,000,000 $LEFI Token दिए जाएंगे। इसके अलावा, X (Twitter) और Telegram चैनल के जरिए भी अपडेट्स शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि, Binance या किसी बड़े एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कन्क्लूजन 

कुल मिलाकर, LEFI Launch Date ने क्रिप्टो कम्युनिटी में हलचल मचा दी है। एक ओर यह Cristiano Ronaldo जैसे बड़े नाम से जुड़े CR7 Coin जैसी प्रोजेक्ट्स की तरह नहीं है, लेकिन Meme Coin कैटेगरी में Solana की स्पीड और शुरुआती गिवअवे इसे एक मौके के रूप में जरूर पेश करते हैं। मेरे हिसाब से, अगर टीम आगे चलकर वेबसाइट, रोडमैप और क्लियर यूटिलिटी लेकर आती है, तो LEFI Coin कम्युनिटी सपोर्ट के दम पर अपनी पहचान बना सकता है। लेकिन फिलहाल, इसमें निवेश करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी होगा।

डिस्क्लेमर - किसी भी मीम टोकन में निवेश से पहले उससे जुड़े रिस्क को समझ लें और DYOR करने के बाद ही निवेश करें।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें