World Liberty Financial Price पर क्या होगा CZ को मिली माफ़ी का इम्पैक्ट
क्या है आज WLFI Coin Price में उछाल का कारण
आज 24 अक्टूबर को World Liberty Financial के WLFI Coin में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह बढ़त पिछले कुछ समय से इस टोकन के मार्केट में चल रहे मंदी के दौर के बाद सामने आई है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आज WLFI Coin Price क्यों बढ़ा हुआ है और आने वाले हफ़्तों में यह कहाँ तक जा सकता है।
Why WLFI Coin Price is Up Today
इस कॉइन में यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा Binance Founder CZ को दी गयी माफ़ी के बाद देखने को मिला है। गौरतलब है कि World Liberty Financial Donald Trump द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट है। CZ को दी गयी माफ़ी के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़े Stablecoin USD1 के लिए Binance का सपोर्ट बढ़ने के अनुमान लगाये जाने लगे।
इन्हीं अनुमानों के आधार पर बने मार्केट सेंटिमेंट ने इसके मूल्य को 10% से ज्यादा बढ़ा दिया।
क्या यह वृद्धि लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेगी
World Liberty Financial को भले ही Trump का सपोर्ट प्राप्त हो लेकिन इसके बावजूद इस प्रोजेक्ट को अब तक बड़ा ट्रैक्शन नहीं मिल पाया है। इसके कारण है,
- Tokenomics: इसके लगभग 75% टोकन अनलॉक होना बाकी है, जिसके कारण भविष्य में इसकी सप्लाई बढ़ने की सम्भावना है।
- मार्केट कॉम्पिटिशन: यह एक DeFi Project है, इस सेक्टर में Aave, Uniswap जैसे बड़े प्लेयर पहले से मौजूद है।
- यूटिलिटी: WLFI का उपयोग और इनोवेशन के मामले में कुछ नया नहीं देता।
यही कारण है कि हाल ही में Token Buyback and Burn Plan की घोषणा के बावजूद इसके प्राइस में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला था। लेकिन CZ को मिली माफ़ी के बाद इसे Binance का सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है अगर ऐसा होता है तो
- इसके महत्वपूर्ण प्रोडक्ट USD1 का उपयोग और स्टेकिंग बढ़ सकती है।
- World Liberty Financial में CZ जैसे अनुभवी क्रिप्टो लीडर की भूमिका बढ़ सकती है।
यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से इसका असर WLFI Coin की लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर पड़ेगा।
WLFI Coin Price की वर्तमान स्थिति

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 24 अक्टूबर को यह लगभग 12% की बढ़त के साथ $0.1401 पर ट्रेड कर रहा है। इसी टाइम पीरियड में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 200% का बड़ा उछाल देखने को मिला है, जो इस टोकन के लिए मार्केट में बड़े हुए उत्साह को दिखाता है।
इसका 14 दिन का RSI 57 है, मतलब यह टोकन फिलहाल न्यूट्रल कंडीशन में है। पिछले एक महीने में हुई लगभग 30% की गिरावट के कारण इसके टेक्निकल इंडिकेटर कमजोर है। लेकिन हाल ही में हुई वृद्धि के बाद इसमें तेजी की संभावनाओं को बल मिला है।
World Liberty Financial Price Prediction, कहाँ तक जा सकता है प्राइस
अगर इसे Binance और CZ का स्ट्रेटेजिक सपोर्ट मिलता है तो लॉन्ग टर्म में भी इसमें ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके लिए इसके Tokenomics को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति से निपटना होगा। इसके साथ साथ नए इनोवेशन और यूटिलिटी ही इस प्रोजेक्ट की लॉन्ग टर्म ग्रोथ के मुख्य कैटेलिस्ट होने वाले हैं।
बुलिश सिनेरिओ
अगर मार्केट स्पेकुलेशन से इतर इसे CZ और Binance का सपोर्ट मिलता है। USD1 के उपयोग में वृद्धि होती है तो आने वाले हफ़्तों में यह $0.2 से $0.25 के बीच ट्रेड कर सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
CZ Pardon से बने मार्केट सेंटिमेंट ख़त्म होने के बाद इसे लेकर उत्साह भी कमजोर पड़ेगा। इससे पहले अगर कोई नया कैटेलिस्ट नहीं आता और मार्केट में बियर हावी होते हैं तो यह $0.12 से $0.14 के बीच ही स्टेबल हो सकता है।
Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
