World-Liberty-Financial-Price-Prediction
Crypto Price Prediction

World Liberty Financial Price पर क्या होगा CZ को मिली माफ़ी का इम्पैक्ट

क्या है आज WLFI Coin Price में उछाल का कारण 

आज 24 अक्टूबर को World Liberty Financial के WLFI Coin में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह बढ़त पिछले कुछ समय से इस टोकन के मार्केट में चल रहे मंदी के दौर के बाद सामने आई है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आज WLFI Coin Price क्यों बढ़ा हुआ है और आने वाले हफ़्तों में यह कहाँ तक जा सकता है।

Why WLFI Coin Price is Up Today

इस कॉइन में यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा Binance Founder CZ को दी गयी माफ़ी के बाद देखने को मिला है। गौरतलब है कि World Liberty Financial Donald Trump द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट है। CZ को दी गयी माफ़ी के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़े Stablecoin USD1 के लिए Binance का सपोर्ट बढ़ने के अनुमान लगाये जाने लगे। 

इन्हीं अनुमानों के आधार पर बने मार्केट सेंटिमेंट ने इसके मूल्य को 10% से ज्यादा बढ़ा दिया। 

क्या यह वृद्धि लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेगी

World Liberty Financial को भले ही Trump का सपोर्ट प्राप्त हो लेकिन इसके बावजूद इस प्रोजेक्ट को अब तक बड़ा ट्रैक्शन नहीं मिल पाया है। इसके कारण है,

  • Tokenomics: इसके लगभग 75% टोकन अनलॉक होना बाकी है, जिसके कारण भविष्य में इसकी सप्लाई बढ़ने की सम्भावना है।
  • मार्केट कॉम्पिटिशन: यह एक DeFi Project है, इस सेक्टर में Aave, Uniswap जैसे बड़े प्लेयर पहले से मौजूद है। 
  • यूटिलिटी: WLFI का उपयोग और इनोवेशन के मामले में कुछ नया नहीं देता। 

यही कारण है कि हाल ही में Token Buyback and Burn Plan की घोषणा के बावजूद इसके प्राइस में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला था। लेकिन CZ को मिली माफ़ी के बाद इसे Binance का सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है अगर ऐसा होता है तो 

  • इसके महत्वपूर्ण प्रोडक्ट USD1 का उपयोग और स्टेकिंग बढ़ सकती है। 
  • World Liberty Financial में CZ जैसे अनुभवी क्रिप्टो लीडर की भूमिका बढ़ सकती है।

यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से इसका असर WLFI Coin की लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर पड़ेगा। 

WLFI Coin Price की वर्तमान स्थिति 
World Liberty Financial WLFI Coin Price

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।  

आज 24 अक्टूबर को यह लगभग 12% की बढ़त के साथ $0.1401 पर ट्रेड कर रहा है। इसी टाइम पीरियड में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 200% का बड़ा उछाल देखने को मिला है, जो इस टोकन के लिए मार्केट में बड़े हुए उत्साह को दिखाता है। 

इसका 14 दिन का RSI 57 है, मतलब यह टोकन फिलहाल न्यूट्रल कंडीशन में है। पिछले एक महीने में हुई लगभग 30% की गिरावट के कारण इसके टेक्निकल इंडिकेटर कमजोर है। लेकिन हाल ही में हुई वृद्धि के बाद इसमें तेजी की संभावनाओं को बल मिला है।

World Liberty Financial Price Prediction, कहाँ तक जा सकता है प्राइस 

अगर इसे Binance और CZ का स्ट्रेटेजिक सपोर्ट मिलता है तो लॉन्ग टर्म में भी इसमें ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके लिए इसके Tokenomics को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति से निपटना होगा। इसके साथ साथ नए इनोवेशन और यूटिलिटी ही इस प्रोजेक्ट की लॉन्ग टर्म ग्रोथ के मुख्य कैटेलिस्ट होने वाले हैं। 

बुलिश सिनेरिओ 

अगर मार्केट स्पेकुलेशन से इतर इसे CZ और Binance का सपोर्ट मिलता है। USD1 के उपयोग में वृद्धि होती है तो आने वाले हफ़्तों में यह $0.2 से $0.25 के बीच ट्रेड कर सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

CZ Pardon से बने मार्केट सेंटिमेंट ख़त्म होने के बाद इसे लेकर उत्साह भी कमजोर पड़ेगा। इससे पहले अगर कोई नया कैटेलिस्ट नहीं आता और मार्केट में बियर हावी होते हैं तो यह $0.12 से $0.14 के बीच ही स्टेबल हो सकता है। 

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।   

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

WLFI वह नेटिव टोकन है जो World Liberty Financial प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। यह एक DeFi-प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य USD1 नाम के स्टेबलकॉइन और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के जरिये डिजिटल फाइनेंस सॉल्यूशंस देना है।
24 अक्टूबर को WLFI में उछाल मुख्य रूप से Donald Trump द्वारा CZ को दिए गए पर्डन की खबर से जुड़ा हुआ मार्केट सेंटिमेंट बढ़ने के कारण आया — क्योंकि प्रोजेक्ट पर Trump का सपोर्ट और CZ/ Binance से संभावित समर्थन की चर्चा ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाया।
अगर CZ के पर्डन से Binance या उसके पार्टनर्स WLFI/ USD1 को सपोर्ट करने लगें तो ट्रेडिंग वॉल्यूम और स्टेकिंग बढ़ सकती है, जिससे कीमत पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ सकता है — लेकिन यह प्रभाव स्थायी होने के लिए और भी कैटेलिस्ट चाहिए।
मुख्य जोखिमों में शामिल हैं: टोकन का बड़ा अनलॉक होना (लगभग 75% अभी अनलॉक होना बाकी), प्रतिस्पर्धी DeFi मार्केट (Aave, Uniswap जैसे बड़े प्रोजेक्ट), और वर्तमान में सीमित यूटिलिटी/असफल ट्रैक-रिकॉर्ड।
Buyback/ Burn छोटे-मध्यकालीन सपोर्ट दे सकते हैं, पर प्रभाव तब तक सीमित रहेगा जब तक टोकनोमिक्स और यूटिलिटी के structural सवाल हल नहीं होते और असल उपयोग (USD1 adoption, स्टेकिंग आदि) नहीं बढ़ती।
24 अक्टूबर के नोट के मुताबिक WLFI ~12% की बढ़त पर $0.1401 ट्रेड कर रहा था और ट्रेडिंग वॉल्यूम में ~200% उछाल दिखा। 14-दिन का RSI लगभग 57 है — यानी फिलहाल न्यूट्रल से हल्का-सा बुलिश सिग्नल दिखता है, पर एक महीने में ~30% गिरावट से टेक्निकल इंडिकेटर कमजोर थे।
बुलिश: अगर Binance/CZ का स्ट्रेटेजिक सपोर्ट मिलता है और USD1 की यूज़ बढ़े तो आने वाले हफ़्तों में WLFI $0.20–$0.25 तक जा सकता है। बियरिश: अगर सेंटिमेंट फीका पड़े और कोई नया कैटेलिस्ट न आये तो $0.12–$0.14 के बीच स्थिर रह सकता है।
किसी भी क्रिप्टो-प्रोजेक्ट में निवेश जोखिमपूर्ण होता है। WLFI में लॉन्ग-टर्म निवेश तब तक जोखिम भरा रहेगा जब तक टोकनोमिक्स स्पष्ट न हों, यूटिलिटी मजबूत न हो और वास्तविक यूज़-केस दिखाई न दें। निवेश से पहले अपनी रिसर्च और जोखिम सहने की क्षमता जरूर जांचें।
मुख्य जरूरतें: USD1 के वास्तविक-दुनिया उपयोग केस (payments, liquidity pools), स्पष्ट और प्रतिस्पर्धी टोकनोमिक्स, स्टेकिंग/रीवॉर्ड मैकेनिज्म की पारदर्शिता, और नए प्रोडक्ट्स या पार्टनरशिप जो यूज़र-एडॉप्शन बढ़ाएँ।
प्रमुख इवेंट्स: Binance या अन्य बड़े एक्सचेंज का आधिकारिक समर्थन/लिस्टिंग, CZ से जुड़ी कोई आधिकारिक भूमिका या घोषणा, USD1 पर बड़े पार्टनरशिप, और कोई बड़े-स्केल टोकन अनलॉक/लॉक-अप अपडेट — ये सभी कीमत और मार्केट सेंटिमेंट पर सीधे असर डाल सकते हैं।