Vultisig (VULT) Token
Uncategorized

Vultisig ($VULT) Token Launch, जानिए इसका प्राइस और Tokenomics

Vultisig ($VULT) Token Launch, 2025 में होगा धमाकेदार लिस्टिंग इवेंट

Vultisig ($VULT) Token Launch का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। ये लॉन्च अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होने जा रहा है जिसे साल का सबसे बड़ा सेल्फ कस्टडी इवेंट माना जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 27 अक्टूबर को अपना Whitelist Token Issuance शुरू करेगा। जिसके सिर्फ 24 घंटे बाद Kraken Exchange पर इसकी लिस्टिंग होगी।

Vultisig (VULT) Token

Source- यह इमेज Vultisig के ऑफिशियल X Post से ली गई है।

यह एक Secure Multi Chain Crypto Wallet है जो Automation Tools के लिए जाना जाता है। पिछले एक साल में इसने Cross Chain Swap Fees से करीब $400000 अर्न किए हैं।

इस प्रोजेक्ट को Arca, Delphi और Wintermute जैसी बड़ी फर्म्स का सपोर्ट मिला हुआ है जिससे इन्वेस्टर्स का भरोसा इस पर और भी बढ़ गया है।

Vultisig क्या है? जानें $VULT Token और वॉलेट की खासियत

यह एक ओपन सोर्स, मल्टी फैक्टर, मल्टी चेन क्रिप्टो वॉलेट है, जो MPC (Multi-Party Computation) टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह iOS, Android, Windows और Linux सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस वॉलेट की खासियत है मल्टी सिग लेवल की सिक्योरिटी और सिंगल क्लिक यूज, जिसमें रिकवरी फ्रेज की जरूरत नहीं और कोई सिंगल पॉइंट ऑफ फेल्योर नहीं है।

इसका नेटिव टोकन $VULT है। $VULT को होल्ड या स्टेक करने से यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं जैसे Swap Fee में डिस्काउंट, Staking Rewards और प्रीमियम मार्केटप्लेस टूल्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस।

Vultisig ($VULT) Token Launch, तीन स्टेज में होगी लॉन्चिंग

इसका $VULT Token Launch तीन स्टेज में होने वाला है। कंपनी ने अपनी लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी शेयर की है

  • Whitelist Sale- 27 अक्टूबर को 5:30 PM पर शुरुआती Vultisquad यूजर्स को टोकन खरीदने का मौका मिलेगा।
  • Public & CEX Listing-  28 अक्टूबर, 5:30 PM पर $VULT Token की ट्रेडिंग सबके लिए ओपन हो जाएगी और इसे एक्सचेंज पर भी लिस्ट किया जाएगा।
  • Surprise Launch-  29 अक्टूबर को टीम एक सरप्राइज लॉन्च करने वाली है।

Whitelist Sale के दौरान करीब 1500 शुरुआती Vultisquad यूजर्स को टोकन खरीदने का मौका मिलेगा। वे अधिकतम $10,000 USDC तक के टोकन खरीद सकेंगे। इस सेल की वैल्यूएशन $3 मिलियन FDV (Fully Diluted Valuation) पर तय की गई है ताकि शुरुआती यूजर्स को फेयर एक्सेस मिले और बॉट्स का असर कम रहे।

ट्रेडिंग की शुरुआत Ethereum पर Uniswap V3 के जरिए होगी जहां यूजर्स आसानी से $VULT Token खरीद और बेच सकेंगे।

Vultisig मुख्य रूप से तीन तरीकों से रिवेन्यू जनरेट करेगा
  • Swap Fees- जब यूजर्स क्रिप्टो टोकन को एक दूसरे के साथ एक्सचेंज करेंगे तो हर लेन-देन पर 0.50% चार्ज लिया जाएगा।
  • Bridge Fees- जब यूजर्स एक ब्लॉकचेन से दूसरे ब्लॉकचेन पर टोकन ट्रांसफर करेंगे तो 0.10% फीस लगेगी।
  • Marketplace Commissions- वॉलेट के मार्केटप्लेस में जो भी खरीद और बिक्री होगी उससे 30% कमिशन कंपनी को मिलेगा।

जैसे-जैसे इसका Ecosystem बढ़ेगा, इसकी रियल वर्ल्ड यूज और लॉन्ग टर्म वाली वैल्यू भी बढ़ती जाएगी।

Vultisig ($VULT) Tokenomics

Vultisig का टोटल सप्लाई 100 मिलियन टोकन है। टोकन को फेयर और लॉन्ग टर्म डिस्ट्रीब्यूशन के साथ डिजाइन किया गया है। इस स्ट्रक्चर से स्टेबिलिटी बनी रहती है और निवेशकों की पार्टनरशिप लॉन्च के दौरान मजबूत लिक्विडिटी और प्राइस को बैलेंस रखने में मदद करती है।

Vultisig (VULT) Token

Source- यह इमेज Vultisig की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

  • Team-  17.3% प्रोजेक्ट के फाउंडर्स और डेवलपमेंट टीम के लिए रिजर्व हैं।
  • Launch Liquidity-  35% लिक्विडिटी प्रोवाइड करने के लिए रिजर्व हैं।
  • IOU $VULT Claim-  10% Early Supporters या Pre-launch Investors के लिए हैं।
  • Investors-  30% प्राइवेट इन्वेस्टर्स और Strategic Partners के लिए हैं।
  • एयरड्रॉप-  6% कम्युनिटी को फ्री डिस्ट्रीब्यूशन के लिए हैं। 
  • CoinMarketCap Accelerator- 1.7% मार्केट सपोर्ट के लिए। 
$VULT Price Prediction

$VULT का FDV $3 मिलियन और टोटल सप्लाई 100 मिलियन है जिससे यह लॉन्च पर मजबूत एंट्री कर सकता है और अगर एडॉप्शन बढ़ा तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुरुआती प्राइस $0.25 से $0.35 के बीच हो सकती है। जैसे-जैसे लिक्विडिटी बढ़ेगी और अगर Binance, KuCoin या Bitget जैसे बड़े एक्सचेंज टोकन को लिस्ट करेंगे जिससे प्राइस में तेजी देखने को मिल सकती है।

मिड टर्म में Vultisig App Store लॉन्च और Staking Rewards शुरू होने के बाद टोकन प्राइस $0.60 से $0.80 तक पहुंच सकती है। 

लॉन्ग टर्म में अगर टोकन की यूज और इंस्टिट्यूशनल पार्टनरशिप बढ़ती है तो इसकी प्राइस $1 या उससे ऊपर भी जा सकती है।

App Store और Airdrop से कम्युनिटी को होगा फायदा

Vultisig टीम का कहना है कि अब सब कुछ सही समय पर है। उनका कोर वॉलेट ऐप अब सबसे स्टेबल वर्ज़न में है जिसमें ज़्यादा ब्लॉकचेन सपोर्ट, फ़ास्ट स्वैप्स और Vultisig App Store की तैयारी शामिल है। 

साथ ही Airdrop Season भी शुरू होने वाला है जिसमें यूजर्स इसके प्रोडक्ट्स यूज करके $VULT Token अर्न किए जा सकते हैं। मार्केट की कंडीशन्स और CEX पार्टनरशिप्स के साथ इसके लॉन्च का समय स्ट्रैटेजिक और कम्युनिटी फ्रेंडली माना जा रहा है।

कन्क्लूजन

$VULT का लॉन्च न केवल एक क्रिप्टो वॉलेट इवेंट है बल्कि Self Custody और Multi Chain क्रिप्टो की दुनिया में एक नई एंट्री होने वाली है। तीन स्टेज में होने वाली लॉन्चिंग, मजबूत टोकनोमिक्स इसे निवेशकों और कम्युनिटी के लिए आकर्षक बनाते हैं।

Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Vultisig एक Secure Multi Chain Crypto Wallet है जो MPC (Multi-Party Computation) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह iOS, Android, Windows और Linux सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसमें रिकवरी फ्रेज की जरूरत नहीं होती।
$VULT Vultisig का नेटिव टोकन है। इसे होल्ड या स्टेक करने पर यूज़र्स को Swap Fee में डिस्काउंट, Staking Rewards और Premium Marketplace Tools का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलता है।
Vultisig Token Launch तीन चरणों में होगा — Whitelist Sale 27 अक्टूबर 2025 को, Public & CEX Listing 28 अक्टूबर को और Surprise Launch 29 अक्टूबर को होगी।
Whitelist Sale में शुरुआती 1500 Vultisquad यूज़र्स हिस्सा ले सकते हैं। वे अधिकतम $10,000 USDC तक के टोकन खरीद पाएंगे, जिसकी वैल्यूएशन $3 मिलियन FDV पर तय की गई है।
$VULT Token 28 अक्टूबर को Kraken Exchange पर लिस्ट होगा और Ethereum नेटवर्क पर Uniswap V3 के जरिए ट्रेडिंग शुरू होगी।
Vultisig Swap Fees (0.50%), Bridge Fees (0.10%) और Marketplace Commissions (30%) से रेवेन्यू जनरेट करता है।
कुल सप्लाई 100 मिलियन टोकन्स है। इसमें 17.3% Team के लिए, 35% Launch Liquidity के लिए, 30% Investors के लिए, 10% IOU Claim के लिए, 6% Airdrop के लिए और 1.7% CoinMarketCap Accelerator के लिए रिज़र्व हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार $VULT Token की शुरुआती कीमत $0.25 से $0.35 के बीच हो सकती है। मिड टर्म में यह $0.60 से $0.80 और लॉन्ग टर्म में $1 या उससे ज्यादा तक जा सकती है।
Vultisig App Store वॉलेट के अंदर आने वाला एक नया फीचर है जिसमें यूजर्स को तेज़ स्वैप्स, ज़्यादा ब्लॉकचेन सपोर्ट और ऑटोमेशन टूल्स का एक्सेस मिलेगा।
Airdrop Season में यूजर्स वॉलेट का इस्तेमाल करके $VULT Tokens फ्री में कमा सकते हैं। यह कम्युनिटी एंगेजमेंट बढ़ाने और नए यूजर्स को जोड़ने का तरीका है।
Vultisig को Arca, Delphi और Wintermute जैसी बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म्स का सपोर्ट है। फिर भी क्रिप्टो मार्केट वोलाटाइल है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिसर्च करें।
जैसे-जैसे Vultisig App Store और Ecosystem बढ़ेगा, इसकी रियल वर्ल्ड यूज और वैल्यू भी बढ़ेगी। अगर एक्सचेंज लिस्टिंग्स और स्टेकिंग रिवॉर्ड्स अच्छे रिस्पॉन्स के साथ आते हैं तो यह लॉन्ग टर्म में पोटेंशियल प्रोजेक्ट साबित हो सकता है।