Kadena Price Prediction 2025 से 2030, क्या हो पाएगी वापसी
लॉन्ग टर्म में क्या हो सकता है KDA Coin का भविष्य
Kadena की टीम के ऑपरेशन बंद करने की घोषणा के बाद से इसका प्राइस लगभग 75% से ज्यादा गिर चुका है। कई बड़े एक्सचेंज इसे डीलिस्ट करने की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद से इस ब्लॉकचेन के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन-से फैक्टर है जो Kadena की वापसी को संभव बना सकते हैं और Kadena Price Prediction 2025-2030 के बारे में।
अब तक का घटनाक्रम
22 अक्टूबर को Kadena की टीम ने अचानक इसके ऑपरेशन से हटने की बात कही थी। इसके पीछे उन्होंने ख़राब मार्केट कंडीशन को दोषी ठहराया था। इसके बाद KDA Coin प्राइस में बड़ी गिरावट हुई थी। हालांकि यह एक डिसेंट्रलाइज़्ड प्रोजेक्ट है और टीम के हटने के बाद भी काम करती रहेगी। इसकी टीम ने बताया है कि वे भले ही ऑपरेशन बंद कर रहे हो लेकिन एक ऐसा बाइनरी सिस्टम डेप्लोय किया जाएगा जो भविष्य में बिना इन्वोल्वेमेंट के भी ऑपरेशन को कंटिन्यू रख सकता है।
इससे स्पष्ट है कि भले ही यह ब्लॉकचेन फिलहाल बुरी हालत में है लेकिन इसकी वापसी की सम्भावना ख़त्म नहीं हुई है।
फैक्टर जो Kadena की वापसी को संभव बना सकते हैं
यह एक ऐसी ब्लॉकचेन है जो Proof of Work और DAG Technology को इन्टीग्रेट करती है। यह पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज है, जो कि क्रिप्टो आन्दोलन का एक कोर एजेंडा है। इसकी इन्हीं खासियतों के कारण अगर इसे कम्युनिटी और मार्केट सपोर्ट मिलता है तो यह वापसी कर सकती है। इसके अलावा
- Ethereum और Cardano जैसी बड़ी ब्लॉकचेन के को फाउंडर Charles Hoskinson ने पब्लिकली Kadena Team मेम्बर को कॉल आउट किया है।
- इसके Tokenomics में अगले 100 से ज्यादा वर्षों तक माइनिंग रिवॉर्ड देने की व्यवस्था है।
- इसकी टोटल सप्लाई 1 बिलियन है जो वर्ष 2139 तक पूरी तरह से सर्कुलेशन में आयेंगे।
देखा जाए तो टेक्निकल ग्राउंड पर यह Blockchain अब भी बहुत मजबूत है, ऐसे में अगर इसे Charles Hoskinson जैसे Top Crypto Leader और कम्युनिटी का सपोर्ट मिलता है तो यह मजबूत वापसी कर सकती है।
Kadena की वर्तमान स्थिति

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 25 अक्टूबर को यह कॉइन $0.05624 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 6.8% की गिरावट देखी गयी है। हालंकि अगर 22 अक्टूबर को हुए अनाउंसमेंट के बाद से देखा जाए तो इसका प्राइस 75% से ज्यादा गिर चुका है।
इसके 24 घंटे के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 50% से ज्यादा की गिरावट है। इन आंकड़ों से साफ़ है कि ट्रेडर्स अब इस टोकन से बच रहे हैं। इसे लेकर जिस तरह का माहौल मार्केट में है, जल्द वापसी की सम्भावना बहुत कम दिखाई देती है।
लेकिन इसकी स्ट्रांग टेक्नोलॉजी और Tokenomics को अगर क्रिप्टो कम्युनिटी का सपोर्ट मिलता है तो लॉन्ग टर्म में वापसी संभव है।
Kadena Price Prediction 2025-2030, क्या वापसी संभव है
अब तक हुई चर्चा से स्पष्ट है कि Kadena की प्राइस में हुई गिरावट इसकी कोर टीम के प्रोजेक्ट से हटने के कारण फैले FUD का परिणाम है। ब्लॉकचेन अब भी सुरक्षित है और यदि DAO जैसी कोई व्यवस्था बनती है या किसी Top Crypto Leader का सपोर्ट मिलता है तो इसकी वापसी संभव है।
KDA Coin Price Prediction 2025
अगर जल्द ही कम्युनिटी कोई कदम उठती है और इसके भविष्य को लेकर कोई योजना सामने आती है तो यह फिर से वापसी कर सकता है ऐसा होने पर इस साल के अंत तक यह कॉइन $0.08 से $0.1 के बीच ट्रेड करेगा।
लेकिन अगर कोई पॉजिटिव एक्टिविटी नहीं होती है तो यह ग्रेजुअल डिक्लाइन के साथ $0.04 से $0.02 के बीच ट्रेड कर सकता है।
KDA Coin Price Prediction 2026
इसकी मजबूत टेक्नोलॉजी के साथ प्राइस में कमी डेवलपर्स को अट्रेक्ट कर सकती है। ऐसे में अगर इस पर डेवलपर एक्टिविटी बढती है और वेलिडेटर्स का साथ बना रहता है तो इसका प्राइस 2026 के आखिर तक $0.4 से $0.5 के बीच रह सकता है।
इसके उलट अगर यह क्रिप्टो कम्युनिटी का ध्यान खींचने में विफल रही तो इसकी वैल्यू $0.005 से $0.007 के बीच रह सकती है।
KDA Coin Price Prediction 2027
कम्युनिटी और डेवलपर्स का भरोसा वापस लौटने और Blockchain Technology का एडॉप्शन बढ़ने का असर इसकी प्राइस पर पड़ेगा। ऐसे में 2027 के अंत तक इसका प्राइस $1 के आंकड़े को छु सकता है। ऐसा न होने पर यह $0.0001 से $0.0003 के बीच ट्रेड कर सकती है।
KDA Coin Price Prediction 2028
यह साल Bitcoin Halving का साल होगा। ऐतिहासिक रूप से इसके कुछ समय बाद मार्केट में उछाल देखने को मिलता है। जिस तरह से पिछले 1 साल में क्रिप्टो एडॉप्शन में उछाल देखने को मिला है, 2028 की Bitcoin Halving एक बड़ा इवेंट होने वाला है। ऐसे में इस पर भी पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ने की सम्भावना है।
2028 के अंत तक इसका प्राइस तेजी से बढ़ते हुए $5 के स्तर को छु सकता है।
KDA Coin Price Prediction 2029
Bitcoin Halving के बाद के साल Crypto Market में बुल रन के लिए जाने जाते हैं। अगर यह पैटर्न बना रहता है तो 2029 के आखिर तक यह कॉइन $8 से $10 के बीच ट्रेड कर सकता है।
KDA Coin Price Prediction 2030
Web3 Adoption, Cryptocurrency को लेकर दुनिया का रुझान और इस ब्लॉकचेन पर डेवलपर एक्टिविटी में बढ़ोतरी इसके प्राइस को 2030 के अंत तक $12 से $15 तक पहुँचा सकती है।
लेकिन अगर इसे कम्युनिटी और डेवलपर सपोर्ट नहीं मिलता है तो यह एक डेड प्रोजेक्ट बन कर रह जाएगा।
स्पष्ट है कि Kadena फिलहाल संकट की स्थिति में है लेकिन इसमें बड़े अवसर भी छुपे हैं। अगर यह Blockchain यहाँ से वापसी करती है तो एक मिसाल कायम करेगी और अगर ऐसा नहीं होता तो एक डिजास्टर में भी बदल सकती है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेटमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
