Giggle Coin Price में CZ की पोस्ट के बाद 23% की गिरावट, आगे क्या
पिछले 10 दिनों में लगभग 80% गिर चुका है GIGGLE Coin
चैरिटी को फोकस करने वाले प्रोजेक्ट Giggle Fund का प्राइस आज 4 नवम्बर को लगभग 23% गिरकर $59 पर आ गया। इस बड़ी गिरावट का कारण एनालिस्ट Binance Founder CZ के इस Memecoin को लेकर की गयी X Post को मान रहे हैं।

Source: यह इमेज CZ की X Post से ली गयी है।
CZ ने Giggle Fund के बारे में क्या कहा
Binance Founder ने अपनी X Post में स्पष्ट करते हुए कहा कि
- इस Memecoin का Binance की Giggle Academy से कोई सम्बन्ध नहीं है।
- वे इसके फाउंडर या किसने लॉन्च किया, इस बारे में भी नहीं जानते।
- Binance, इस Coin की Trading से मिलने वाली फीस का 50% डोनेट करेगा।
Giggle Fund पर पहले से ही ट्रांसपेरेंसी की कमी और कुल Token सप्लाई का 85% टॉप 10 होल्डर्स के पास होने के कारण प्रश्नचिन्ह उठ रहे थे। अब CZ द्वारा स्पष्टीकरण सामने आने के बाद इसके मार्केट में पहले से चल रहे नेगेटिव सेंटिमेंट को और बल मिला और यह कॉइन 23% तक गिर गया।
Binance ने शुरू की Giggle Fund डोनेशन पहल
दिसंबर 2025 से Binance अपने Giggle Fund (GIGGLE) Spot और Margin ट्रेडिंग फीस का 50% बच्चों की शिक्षा हेतु दान करेगा। BNB Smart Chain पर आधारित यह Charity-focused Memecoin सामाजिक प्रभाव बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। सभी डोनेशन ऑन-चेन रिपोर्ट्स के ज़रिए ट्रांसपेरेंट रूप से पब्लिश होंगे।
भले ही इसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज का सपोर्ट मिला हो लेकिन इसका इस कॉइन के प्राइस पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला।
ATH से 80% की हो चुकी है गिरावट
GIGGLE Coin ने 25 October को हुई Binance Listing के समय ATH $281.15 बनाया था। आज 4 November को यह $59 के आसपास ट्रेड कर रहा है। स्पष्ट है कि पिछले 10 दिनों में इसका प्राइस लगभग 80% गिर चुका है। ऐसे में इस चैरिटी फोकस्ड Memecoin के भविष्य को लेकर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
हालांकि CZ की पोस्ट में इस कॉइन की ट्रेडिंग से मिलने वाली फीस को डोनेट करने की बात कही गयी है। लेकिन इससे इस टोकन और प्रोजेक्ट को क्या डायरेक्ट लाभ होगा, यह स्पष्ट नहीं है।
ऐसे में अगर यह प्रोजेक्ट भविष्य में नयी यूटिलिटी लाने में सक्षम नहीं हो पाया तो इसमें और भी गिरावट हो सकती है।
Cryptocurrency में यूटिलिटी और ट्रांसपेरेंसी है सबसे इम्पोर्टेन्ट
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ की क्रिप्टो प्रोजेक्ट को सेंटिमेंट शोर्ट टर्म के लिए प्रभावित करते हैं। लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए यूटिलिटी होना सबसे प्रमुख शर्त है।
इससे पहले भी Pi Network जैसे कई प्रोजेक्ट चैरिटी को यूटिलिटी से जोड़ने का विफल प्रयास कर चुके हैं। Giggle Fund को कुछ ऐसा इनोवेटिव करने की जरुरत है जो चैरिटी के साथ साथ इन्वेस्टर्स को लाभ भी दिलवाए।
कन्क्लूज़न
इस प्रोजेक्ट को मिली शुरूआती सफलता इसके Binance की एजुकेशन ब्रांच से मिलते-जुलते नाम और चैरिटी प्रोजेक्ट की हाइप से मिली थी। लेकिन जैसे-जैसे डिटेल्स सामने आ रही है यह टोकन भारी गिरावट का सामना कर रहा है।
अब Binance द्वारा घोषित फीस डोनेशन प्लान का इस पर क्या असर होने वाला है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। यह प्रोजेक्ट अगर ट्रांसपेरेंसी और यूटिलिटी लेकर आता है तो यह जल्द वापसी कर सकता है।
Dislaimer: यह आर्टिकल एजुकेशन पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
