Zcash Price Prediction, $1000 है टारगेट
Crypto Price Prediction

Zcash Price Prediction, Crypto Crash के बीच 350% का उछाल, आगे क्या

Zcash Price Prediction, क्या है इसमें उछाल का बड़ा कारण

पिछले 1 महीने से क्रिप्टो मार्केट में चल रही जबरदस्त गिरावट के बावजूद Privacy Cryptocurrency Protocol Zcash (ZEC) ने होल्डर्स को 350% रिटर्न दिया है। यह रिटर्न इसने तब दिया है जब Bitcoin, Ethereum जैसी Top Cryptocurrency में 15% से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। 

ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि Zcash Price के बढ़ने का क्या कारण है और आने वाले समय में ZEC Coin का प्राइस कहाँ तक जा सकता है। 

Zcash का हिस्टोरिकल परफॉरमेंस 

इस कॉइन को 2016 में Bitcoin के काउंटर में Privacy को सपोर्ट करने वाली क्रिप्टोकरेंसी के रूप में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद इसने October 2016 में ही $5,941 का All Time High बनाया था। लेकिन 2 महीने बाद ही इसकी प्राइस में 90% तक की गिरावट हो गयी और इसका प्राइस $50 के आसपास आ गया। 

इसके बाद कुछ उतार चड़ाव के साथ यह किसी तरह मार्केट में बना रहा, हालांकि इसमें फिर से कभी उस तरह की हाइप देखने को नहीं मिली जैसी इसकी लॉन्च के समय थी। 

लेकिन पिछले कुछ महीनों में प्राइवेसी सेंट्रिक क्रिप्टोकरेंसी की डिमांड मार्केट में बढ़ी है, यही कारण है कि Zcash और Dash जैसी क्रिप्टोकरेंसी में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। 

Key Opinion Leader के सपोर्ट से आया ट्रेंड में    

Zcash Price Prediction, Crypto Crash के बीच 350% का उछाल, आगे क्या

Source: यह इमेज Naval Ravikant की X Post से ली गयी है।

ZEC Coin Price में बढ़ोतरी की शुरुआत सितम्बर 2025 के आखिर में हुई। इसके बाद ही 1 October को Crypto KOL और Investor Naval Ravikant के द्वारा इसके सपोर्ट में की गयी X Post ने ट्रेडर्स के बीच FOMO क्रिएट किया और इसके प्राइस 24 घंटे में 140% बढ़ गया। 

तब $70 के आसपास चल रहा ZEC Coin आज 7 November को $622 पर ट्रेड कर रहा है।

इसके बाद October 2025 के आखिर में BitMEX Founder Arthur Hayes के द्वारा 30 अक्टूबर को $ZEC के $10,0000 तक पहुँचने का अनुमान लगाया था। जिसने इन्वेस्टर्स के बीच FOMO Create किया और तब से अब तक यह लगभग 2 गुना बढ़ चुका है।

इस तरह से Privacy Centric Cryptocurrency के नरेटिव के साथ Crypto KOL के सपोर्ट ने इस “डेड क्रिप्टोकरेंसी” को नया जीवन दे दिया। 

Zcash Price की वर्तमान स्थिति 

आज 7 November को ZEC Coin का प्राइस $630.65 है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में लगभग 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह तब है जब क्रिप्टो मार्केट 2.5% से ज्यादा गिर चुका है। इसी बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग 20% बढ़ा है जो पुरे मार्केट में चल रहे FUD के विपरीत इस कॉइन में FOMO की स्थिति दिखा रहा है। 

इसका 14 दिनों का RSI 88 तक पहुँच गया है, जो ओवरबोट कंडीशन को दिखाता है। इसके कारण जल्द ही इसके प्राइस में शोर्ट करेक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि KOL Support और Narrative की लहर पर सवार होकर यह कॉइन अपना बुल रन जारी रख सकता है। 

Zcash (ZEC) Price Prediction,  क्या $1000 है इसका नेक्स्ट टारगेट 

अब तक की चर्चा में हमने समझा है कि ZEC Crypto Market की गति के विपरीत अपनी Privacy Centric Technology के दम पर चला है। भले ही इसे KOL का सपोर्ट मिला हो लेकिन आगे आने वाली मंदी की आहट के बीच इन्वेस्टर्स इसे हेज के रूप में देख रहे हैं। 

ऐसे में इसका प्राइस दो फैक्टर पर डिपेंड करने वाला है, इसके एडॉप्शन एवं उपयोग में बढ़ोतरी और Dash जैसे अन्य इसी प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी के साथ इसका कॉम्पिटिशन।

बुलिश सिनेरिओ 

Bitcoin की ट्रांसपेरेंसी के अगेंस्ट इसकी प्राइवेसी सेंट्रिक टेक्नोलॉजी का नरेटीव बना रहता है और इसे लेकर FOMO इसी तरह से बना रहता तो November 2025 के आखिर तक $ZEC $1000 से $1200 के बीच ट्रेड कर सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर आने वाले समय में FOMO ठंडा पड़ता है और क्रिप्टो मार्केट के बियरिश सेंटिमेंट इसमें भी प्रवेश करते हैं तो Novemnber 2025 के आखिर तक यह स्लो ग्रोथ के साथ $700 से $800 के बीच ट्रेड कर सकता है।

इसी प्रकार के ओर भी Price Prediction Hindi में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Zcash की तेज़ बढ़त Privacy Centric Narrative के उभरने, Crypto KOL जैसे Naval Ravikant और Arthur Hayes के सपोर्ट, और मार्केट में बढ़ते FOMO के कारण हुई।
2025 में ZEC Price का pump Privacy Crypto की बढ़ती मांग, Bitcoin की गिरावट के बीच hedge demand और बड़े Influencers द्वारा सपोर्ट मिलने से हो रहा है।
हाँ, Zcash एक Zero-Knowledge Proof आधारित Privacy Cryptocurrency है जो users को पूरी anonymity के साथ crypto transactions करने की सुविधा देती है।
Bullish Scenario में ZEC नवंबर 2025 के अंत तक $1000 से $1200 तक जा सकता है, अगर Privacy Narrative और KOL Support बना रहता है।
अगर मार्केट sentiment कमजोर रहता है और FOMO कम हो जाता है, तो ZEC नवंबर 2025 तक $700–$800 के रेंज में ट्रेड कर सकता है।
Zcash ने अक्टूबर 2016 में $5,941 का All Time High बनाया था, जो इसकी launch hype का परिणाम था।
Crypto KOL की मजबूत endorsement, बढ़ता trading volume और Privacy Coins के लिए अचानक बढ़ी global demand के कारण ZEC में FOMO देखा जा रहा है।
हाँ, ZEC का 14-day RSI 88 के आसपास है, जो इसे Overbought ज़ोन में दिखाता है। Short-term correction संभव है।
2025 में Privacy Coins जैसे Zcash और Dash global surveillance discussion, regulations और user privacy concerns के चलते दोबारा spotlight में हैं।
Zcash एक volatile Privacy Crypto है। इसमें निवेश करने से पहले अपनी research, risk tolerance और market trend को समझना जरूरी है। यह financial advice नहीं है।