Zcash Price Prediction, Crypto Crash के बीच 350% का उछाल, आगे क्या
Zcash Price Prediction, क्या है इसमें उछाल का बड़ा कारण
पिछले 1 महीने से क्रिप्टो मार्केट में चल रही जबरदस्त गिरावट के बावजूद Privacy Cryptocurrency Protocol Zcash (ZEC) ने होल्डर्स को 350% रिटर्न दिया है। यह रिटर्न इसने तब दिया है जब Bitcoin, Ethereum जैसी Top Cryptocurrency में 15% से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि Zcash Price के बढ़ने का क्या कारण है और आने वाले समय में ZEC Coin का प्राइस कहाँ तक जा सकता है।
Zcash का हिस्टोरिकल परफॉरमेंस
इस कॉइन को 2016 में Bitcoin के काउंटर में Privacy को सपोर्ट करने वाली क्रिप्टोकरेंसी के रूप में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद इसने October 2016 में ही $5,941 का All Time High बनाया था। लेकिन 2 महीने बाद ही इसकी प्राइस में 90% तक की गिरावट हो गयी और इसका प्राइस $50 के आसपास आ गया।
इसके बाद कुछ उतार चड़ाव के साथ यह किसी तरह मार्केट में बना रहा, हालांकि इसमें फिर से कभी उस तरह की हाइप देखने को नहीं मिली जैसी इसकी लॉन्च के समय थी।
लेकिन पिछले कुछ महीनों में प्राइवेसी सेंट्रिक क्रिप्टोकरेंसी की डिमांड मार्केट में बढ़ी है, यही कारण है कि Zcash और Dash जैसी क्रिप्टोकरेंसी में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।
Key Opinion Leader के सपोर्ट से आया ट्रेंड में

Source: यह इमेज Naval Ravikant की X Post से ली गयी है।
ZEC Coin Price में बढ़ोतरी की शुरुआत सितम्बर 2025 के आखिर में हुई। इसके बाद ही 1 October को Crypto KOL और Investor Naval Ravikant के द्वारा इसके सपोर्ट में की गयी X Post ने ट्रेडर्स के बीच FOMO क्रिएट किया और इसके प्राइस 24 घंटे में 140% बढ़ गया।
तब $70 के आसपास चल रहा ZEC Coin आज 7 November को $622 पर ट्रेड कर रहा है।
इसके बाद October 2025 के आखिर में BitMEX Founder Arthur Hayes के द्वारा 30 अक्टूबर को $ZEC के $10,0000 तक पहुँचने का अनुमान लगाया था। जिसने इन्वेस्टर्स के बीच FOMO Create किया और तब से अब तक यह लगभग 2 गुना बढ़ चुका है।
इस तरह से Privacy Centric Cryptocurrency के नरेटिव के साथ Crypto KOL के सपोर्ट ने इस “डेड क्रिप्टोकरेंसी” को नया जीवन दे दिया।
Zcash Price की वर्तमान स्थिति
आज 7 November को ZEC Coin का प्राइस $630.65 है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में लगभग 20% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह तब है जब क्रिप्टो मार्केट 2.5% से ज्यादा गिर चुका है। इसी बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग 20% बढ़ा है जो पुरे मार्केट में चल रहे FUD के विपरीत इस कॉइन में FOMO की स्थिति दिखा रहा है।
इसका 14 दिनों का RSI 88 तक पहुँच गया है, जो ओवरबोट कंडीशन को दिखाता है। इसके कारण जल्द ही इसके प्राइस में शोर्ट करेक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि KOL Support और Narrative की लहर पर सवार होकर यह कॉइन अपना बुल रन जारी रख सकता है।
Zcash (ZEC) Price Prediction, क्या $1000 है इसका नेक्स्ट टारगेट
अब तक की चर्चा में हमने समझा है कि ZEC Crypto Market की गति के विपरीत अपनी Privacy Centric Technology के दम पर चला है। भले ही इसे KOL का सपोर्ट मिला हो लेकिन आगे आने वाली मंदी की आहट के बीच इन्वेस्टर्स इसे हेज के रूप में देख रहे हैं।
ऐसे में इसका प्राइस दो फैक्टर पर डिपेंड करने वाला है, इसके एडॉप्शन एवं उपयोग में बढ़ोतरी और Dash जैसे अन्य इसी प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी के साथ इसका कॉम्पिटिशन।
बुलिश सिनेरिओ
Bitcoin की ट्रांसपेरेंसी के अगेंस्ट इसकी प्राइवेसी सेंट्रिक टेक्नोलॉजी का नरेटीव बना रहता है और इसे लेकर FOMO इसी तरह से बना रहता तो November 2025 के आखिर तक $ZEC $1000 से $1200 के बीच ट्रेड कर सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर आने वाले समय में FOMO ठंडा पड़ता है और क्रिप्टो मार्केट के बियरिश सेंटिमेंट इसमें भी प्रवेश करते हैं तो Novemnber 2025 के आखिर तक यह स्लो ग्रोथ के साथ $700 से $800 के बीच ट्रेड कर सकता है।
इसी प्रकार के ओर भी Price Prediction Hindi में पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
