US Recession के डर से हिला क्रिप्टो मार्केट, क्या Bitcoin दिखाएगा दम?
2025 के US Recession में Bitcoin का भविष्य गिरावट या जबरदस्त वापसी?
US में चल रहे अब तक के सबसे बड़े Shutdown और दुनिया भर के शेयर मार्केट में चल रही गिरावट के चलते कई एक्सपर्ट्स America में भी मंदी की संभावनाएं जता रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या BTC इस मंदी से बच पाएगा।
इन्वेस्टर्स डर में हैं कि कहीं यह एक “Manufactured Collapse” तो नहीं, जैसा कि 2008 की अमेरिकी आर्थिक मंदी, 1991 की रूस की गिरावट और 1989 की पोलैंड की आर्थिक तबाही के दौरान देखा था। उस दौर में लोगों का पैसा रातों-रात खत्म हो गया था लेकिन कुछ समझदार इन्वेस्टर्स ने इन्हीं हालातों को बड़ा मौका बनाया था।
अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या 2025 की मंदी में Bitcoin मजबूती से टिका रहेगा या बड़ा Crypto Crash देखने को मिलने वाला है।
कर्ज़, गिरावट की बढ़ती मार और 2025 की US Recession की संभावना
इतिहास बताता है कि जब कोई बड़ी देश की अर्थव्यवस्था कर्ज़ में डूब जाती है तब एक खतरनाक दौर शुरू होता है। लोन रुक जाते हैं, सरकार ज्यादा पैसे छापती है, महंगाई बढ़ जाती है, और आम लोगों की जिंदगी मुश्किल हो जाती है।
अब 2026 में US Recession आने की संभावना जताई जा रही है। बढ़ती महंगाई, घटती कमाई और काम की रफ्तार और राजनीतिक तनाव की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था और कमजोर हो सकती है।
US Government Shutdown की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। फेडरल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, देशभर के एयरपोर्ट्स पर देरी हो रही है और Washington की आर्थिक नीतियों पर लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है।

Source- यह इमेज Ray Dalio की X Post से ली गई है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो अमेरिका कर्ज़ के जाल में ओर गहराई तक फंस सकता है। जैसे-जैसे डॉलर कमजोर होगा, पॉपुलिज़्म बढ़ेगा और अमेरिका में आर्थिक मंदी का दौर और तेज हो सकता है।
Bitcoin News Today, गिरावट के बीच दिखे वापसी के संकेत
अमेरिका की US Recession की संभावना की वजह से Bitcoin (BTC) पर भी असर साफ दिख रहा है। आज 7 November को Bitcoin Price $100673..89 है और पिछले 24 घंटे में इसमें 2.29% की कमी देखने को मिली है। वहीं इसका मार्केट कैप $2 ट्रिलियन और डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम $72.45 बिलियन रहा।

Source- यह इमेज CoinMarketCap की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
पिछले एक हफ्ते में BTC Price में 8% की कमी आई है जबकि पिछले एक महीने में लगभग 18% तक की कमी दर्ज की गई है जो 2023 की शुरुआत के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट मानी जा रही है।
एक्सपर्ट्स ने वार्निंग दी है कि जिन HODLers ने अपने Bitcoin (BTC) को लोन के लिए गिरवी रखा है, वे अब फोर्स्ड लिक्विडेशन के खतरे में हैं। अगर US Recession के डर से BTC Price और नीचे गई, तो इन्वेस्टर्स को नुकसान पर अपनी होल्डिंग बेचनी पड़ सकती है जिससे मार्केट में और गिरावट आ सकती है।

Source- यह इमेज Peter Schiff की X Post से ली गई है।
Peter Schiff का कहना है, कई निवेशक तो इतना भी कैश नहीं जुटा पाएंगे कि वे अपने टैक्स का भुगतान कर सकें। फिलहाल इस गिरावट के बीच एक उम्मीद की किरण भी नजर आ रही है। ऑन चेन एक्सपर्ट Ali Martinez के अनुसार, पिछले 24 घंटे में व्हेल्स इन्वेस्टर्स ने करीब 10,000 BTC खरीदे हैं।
इतिहास बताता है कि जब भी ट्रेडर्स का रियलाइज़्ड लॉस 12% तक पहुंचा है तब Bitcoin Price में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है। वर्तमान में BTC -11% के लेवल पर है जो यह संकेत देता है कि Bitcoin जल्द ही रिवर्सल ज़ोन में एंटर कर सकता है और BTC Price में उछाल देखने को मिल सकता है।
Bitcoin Price Prediction, उछाल की तैयारी या फिर गिरावट जारी?
Bitcoin फिलहाल अपने मुख्य सपोर्ट ज़ोन $98,213 के पास ट्रेड कर रहा है जहां से रीबाउंड की उम्मीद दिख रही है।

Source- यह इमेज TradingView की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
RSI, 36.67 दर्शाता है कि BTC ओवरसोल्ड ज़ोन में है यानी यहां से शॉर्ट टर्म उछाल की संभावना बन सकती है। अगर Bitcoin $98K से ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो इसका अगला टारगेट $112,000 से $124,276 के बीच हो सकता है। वहीं, अगर BTC $124K के ऊपर ब्रेकआउट करता है तो आने वाले समय में प्राइस $135,000 तक जा सकता है।
हालांकि अगर $100K से $98K का सपोर्ट टूटता है तो गिरावट और गहरी हो सकती है और अगला सपोर्ट लेवल $75,000 के करीब माना जा रहा है। MACD फिलहाल -809.04 है जो बेयरिश ट्रेंड दिखा रहा है लेकिन अगर यहां से बुलिश क्रॉसओवर बनता है तो $110K के मिड लेवल्स तक ट्रेंड रिवर्सल देखने को मिल सकता है।
इस तरह की और भी क्रिप्टो से जुड़ी जानकारी के लिए Cryptohindinews दी गई लिंक पर क्लिक करें।
कन्क्लूजन
जैसे-जैसे America में US Recession 2025 गहराती जा रही है और सरकारी शटडाउन संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा ग्लोबल मार्केट्स एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं।
सबसे बड़ा सवाल यही है क्या Bitcoin बढ़ते फोर्स्ड लिक्विडेशन के दबाव में टूट जाएगा या फिर एक बार फिर से सेफ हेवन एसेट बनकर दुनिया का भरोसा जीत लेगा, जब फिएट करेंसीज़ पर लोगों का विश्वास लगातार कमजोर पड़ रहा हो?
इतिहास बताता है कि हर आर्थिक संकट अपने साथ नए विजेताओं को जन्म देता है। संभव है कि इस बार भी जो निवेशक Bitcoin को विश्वास के साथ होल्ड करके रखेंगे वही इस आर्थिक तूफान के बाद सबसे बड़े विजेता बनकर उभर सकते हैं।
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
