Donald Trump ने भारत के साथ ट्रेड डील के दिए संकेत, क्या होगा प्रभाव
Donald Trump ने अपने बयान में 50% तक टैरिफ कम करने की बात कही
हाल ही में USA President Donald Trump ने भारत से इम्पोर्ट पर लगाये गए Tariff को कम करने की बात कही है। इससे अब China के बाद भारत के साथ भी Tariff War ख़त्म होने के संकेत मिलने लगे हैं। इसके बाद ग्लोबल इकोनोमी में चल रहे तनाव के कुछ कम होने की उम्मीद जगी है।

Source: यह इमेज Crypto India की X Post से ली गयी है।
India USA Trade Deal के मायने
भारत पर Donald Trump ने Russia से तेल और हथियार खरीदने, अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैरिफ लगाने और America First Policy की बात कहते हुए 50% टैरिफ लगाया था। यह टैरिफ दो चरणों में लगाया गया था, पहले 25% Reciprocal Tariff और उसके बाद 25% Punitive Tariff।
आज Trump 50% टैरिफ घटने की बात कही है, इसका मतलब है कि 25% एक्स्ट्रा शुल्क अब भी भारत के एक्सपोर्ट पर लगने वाला है।
लेकिन फिर भी अगर भारत और अमेरिका इस डील तक पहुँचते हैं तो बहुत हद तक Gujarat और Tamilnadu जैसे राज्यों में स्थित इंडस्ट्री पर एक्सपोर्ट कम होने से बना दबाव भी कम होगा।
USA China Tariff War De-escalation
इससे पहले Donald Trump और Xi Jinping के बीच हाल ही में हुई डील के बाद US China Tariff War में De-escalation शुरू हुआ था। जिसका ग्लोबल इकोनोमी पर बहुत पॉजिटिव प्रभाव पड़ा।
भले ही क्रिप्टो मार्केट ने अब तक इस पर वैसा रिएक्शन नहीं दिया हो जैसा अपेक्षित था। लेकिन फिर भी यह बार बार वोलेटिलिटी को ट्रिगर करने का बड़ा फैक्टर बन रहा था। अब इसके खत्म होने के साथ ही इसमें कुछ स्टेबिलिटी आने की सम्भावना बढ़ी है।
Crypto Market पर क्या हो सकता है प्रभाव
भले ही इस ट्रेड डील का सीधा क्रिप्टो मार्केट से कोई लेना देना नहीं हो। लेकिन क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि ग्लोबल मैक्रो इकोनोमिक सेंटिमेंट सीधे तौर पर क्रिप्टो मार्केट को प्रभावित करते हैं।
USA की China के बाद अब India के साथ Trade Deal ग्लोबल इकॉनोमिक सेंटिमेंट को पॉजिटिव करेगी। US Shutdown ख़त्म होने की बढती संभावनाओं और Altcoins ETFs की Launching के साथ यह खबरें मिलकर क्रिप्टो मार्केट पर पॉजिटिव असर डाल सकती है।
कन्क्लूज़न
यह ट्रेड डील ग्लोबल मैक्रो सेंटिमेंट को बेहतर बनाने वाला कदम साबित हो सकती है। China के बाद India के साथ टैरिफ तनाव कम होने से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में स्थिरता बढ़ेगी। US Shutdown की घटती आशंकाओं और Altcoin ETFs की लॉन्चिंग के साथ मिलकर यह क्रिप्टो मार्केट के लिए पॉजिटिव माहौल बना सकती है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
