क्या WazirX और Binance की वापसी बनी CoinDCX-Coinbase Deal की वजह
India में Crypto Exchanges के बीच मुकाबला हुआ रोमांचक
भारत के क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम में हर रोज नए-नए डेवलपमेंट हो रहे हैं। हाल ही में हुई CoinDCX-Coinbase Deal के बाद Sumit Gupta का जुलाई 2025 में इस तरह की डील की खबर को अफवाह बताने वाला बयान चर्चा का विषय बन गया है। जिसके बाद एनालिस्ट यह सवाल खड़े कर रहे हैं कि कहीं यह डील WazirX की वापसी और Binance India Launch के दबाव का परिणाम तो नहीं।
Source: CoinDCX-Coinbase Deal की यह इमेज Coinbase की Official X Post से ली गयी है।
Sumit Gupta ने बताया था CoinDCX-Coinbase Deal को अफवाह
जुलाई 2025 में कुछ प्रतिष्ठित मीडिया आउटलेट ने CoinDCX-Coinbase Deal के बारे में न्यूज़ शेयर की थी। तब CoinDCX CEO Sumit Gupta ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा था कि हम भारत की क्रिप्टो स्टोरी लिखने के लिए “Super Focused” होकर काम कर रहे हैं।
Source: यह इमेज Sumit Gupta की Official X Post से ली गयी है।
हालांकि तब Coinbase द्वारा इसे एक्वायर करने की खबर थी, अब हुई CoinDCX-Coinbase Deal में क्या है यह तो स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन Sumit Gupta के बयान से स्पष्ट था कि उन्हें इस तरह की डील की कोई जल्दी नहीं थी।
यही कारण है कि भारतीय क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम पर नज़र रखने वाले एक्सपर्ट इसके पीछे हालिया डेवलपमेंटस को बड़ी वजह बता रहे हैं।
WazirX Restructuring Plan को मंजूरी और Binance India का असर?
यह डील ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत में Binance और WazirX जैसे पॉपुलर Crypto Exchange फिर से अपने पाँव जमाने की तैयारी कर रहे हैं।
- 10 अक्टूबर को Binance ने इंडिया स्पेसिफिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च किया।
- 13 अक्टूबर को WazirX Restructuring Plan को Singapore High Court की मंजूरी मिली, जिसके बाद इसकी भारत वापसी का रास्ता साफ़ हुआ।
- 15 अक्टूबर को CoinDCX में Coinbase द्वारा इन्वेस्टमेंट की खबर सामने आई।
कुछ एनालिस्ट इसी टाइमलाइन और CoinDCX CEO के पुराने बयान को जोड़ रहे हैं। इसके अनुसार इन बड़े एक्सचेंज का भारत पर फिर से फोकस करना CoinDCX के मार्केट पर प्रेशर डाल सकता था। Coinbase जैसे मजबूत पार्टनर का साथ इससे बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम बनाएगा।
क्रिप्टो और फाइनेंस क्षेत्र में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि इस तरह कि डील लम्बे डिस्कशन का नतीजा होती है। भले ही CoinDCX-Coinbase Deal की घोषणा इस समय की गयी हो लेकिन इसका WazirX और Binance की वापसी से कोई सीधा सम्बन्ध दिखाई नहीं देता है।
लेकिन यह तो पक्का है कि इन हालिया डेवलपमेंट ने भारत में Crypto Exchanges के बीच मुकाबले को बहुत रोमांचक बना दिया है।
India में Crypto Exchanges के बीच मुकाबला हुआ रोमांचक
भारत में 47 Crypto Exchange FIU-INDIA Registered है। इनमें लगभग 5 करोड़ यूज़र्स के साथ CoinSwitch और CoinDCX सबसे प्रमुख प्लेटफार्म में शामिल है। हालांकि यह परिद्रश्य हमेशा से ऐसा नहीं था। WazirX Hack और Binance Ban से पहले ये एक्सचेंज भारत में डोमिनेट कर रहे थे। अब जब इनकी वापसी हो रही है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इन्हें इंडियन क्रिप्टो ट्रेडर्स की और से किस तरह का रिस्पोंस मिलने वाला है।
- CoinDCX-Coinbase Deal के बाद यह जल्द ही नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है।
- Binance हमेशा से अपनी अग्रेसिव एप्रोच के लिए जाना जाता है और Binance India Crypto Quiz लॉन्च करके क्रिप्टो लवर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
- WazirX के सामने इन्वेस्टर्स का विश्वास फिर से जीत पाना बड़ी चुनौती है, लेकिन अगर यह ऐसा कर पाता है तो यह भी इस मुकाबले में कड़ी चुनौती देने में सक्षम है।
इन Crypto Giant के बीच मुकाबले का परिणाम जो भी हो लेकिन इससे इंडियन क्रिप्टो इन्वेस्टर्स को तो लाभ होना पक्का है।
भारतीय क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडर्स को मिलेगा इसका लाभ
भारतीय क्रिप्टो इन्वेस्टर्स रेगुलेटरी प्रेशर और 30% टैक्स के बोझ से परेशान है। हाल ही में X पर #ReduceCryptoTax Trend हुआ था, जो इसकी गवाही देता है। इन क्रिप्टो एक्सचेंज के बीच बढ़ रहे इन कम्पटीशन का असर सीधे तौर पर यूज़र को मिलने वाला है।
- Crypto Exchanges यूज़र अट्रैक्शन के लिए ट्रेडिंग फीस घटा सकते हैं।
- ग्लोबल सिक्योरिटी प्रैक्टिस भारत में आएगी जो हैक जैसे इंसिडेंट से बचाएगी।
- इनोवेटिव प्रोजेक्ट लॉन्च हो सकते हैं।
- क्रिप्टो एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा, Binance Blockchain Yatra जैसे इनिशिएटिव पहले से जारी है।
- भारत में क्रिप्टो स्कैम बड़ी समस्या है, एजुकेशन बढ़ने से इसमें भी कमी आएगी।
कन्क्लूज़न
CoinDCX-Coinbase Deal भले ही WazirX की वापसी और Binance India Launching का परिणाम न हो। लेकिन इसने इसे आने वाले समय में इनके बीच होने वाले मुकाबले के लिए तैयार कर दिया है। ये सभी हालिया डेवलपमेंट संकेत दे रहे हैं कि इंडियन क्रिप्टो इकोसिस्टम में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
जो भी हो इसमें क्रिप्टो ट्रेडर्स को लाभ होना तो तय है।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।