Plasma XPL Price Prediction in INR
Crypto Price Prediction

Plasma XPL Price में लिस्टिंग के बाद 50% की गिरावट, कब होगी वापसी

नयी लिस्टिंग और Stablecoin के पक्ष में बना माहौल दे रहे वापसी के संकेत

Stablecoin के लिए डेडिकेटेड पहली Layer 1 Blockchain Plasma ने लिस्टिंग से पहले और शुरूआती दिनों में बेहतरीन परफॉरमेंस दिखाई थी। लेकिन इसके बाद इस टोकन में लगभग 50% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद यह प्रश्न उठने लगे हैं कि क्या यह प्रोमिसिंग प्रोजेक्ट फिर से वापसी कर पायेगा।

क्या है XPL Price में इस बड़ी गिरावट का कारण 

Plasma के प्राइस में गिरावट में जो प्रमुख कारण जिम्मेदार है, उनमें शामिल है,

  • Tokenomics: इसकी टोटल सप्लाई 10 Billion है, जिसमें से केवल 1.8 Billion XPL ही सर्कुलेशन में है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनके रिलीज़ होने पर अर्ली इन्वेस्टर्स को नुकसान हो सकता है। 
  • Crypto Market Crash: 10-11 अक्टूबर के मार्केट क्रैश और आज 17 अक्टूबर को हुए क्रैश का प्रभाव इस टोकन पर भी पड़ा है।

इस तरह से इसके Tokenomics के कारण बन रही असमंजस की स्थिति और क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट के मिले-जुले प्रभाव के कारण इस Altcoin में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। 

क्या Plasma XPL में वापसी का पोटेंशियल है?

2025 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े जो बड़ी यूटिलिटी सामने आई है, उनमें Stablecoin प्रमुख है। इसे कई बड़े ग्लोबल लीडर जैसे IMF Chief Kristalina Georgieva, भारतीय फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman का भी समर्थन मिल चुका है। 

Plasma, Stablecoins के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर लेयर प्रोवाइड करने के उद्देश्य से बनाई गयी है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में एडॉप्शन बढ़ने पर यह अच्छा परफॉरमेंस कर सकती है। 

Plasma XPL Price की वर्तमान स्थिति 
XPL Price in INR

Source: यह इमेज Coingecko से ली गयी है। 

आज 17 अक्टूबर को Plasma Price ₹35 है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में लगभग 16% की गिरावट देखने को मिली है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 24.41% तक गिरा है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में आई यह गिरावट Crypto Market में हुई हालिया गिरावट के बाद FUD बढ़ने का परिणाम है। 

भले ही इसके मार्केट में फिलहाल बियरिश सेंटिमेंट हावी हो लेकिन कुछ ऐसे हालिया डेवलपमेंट हैं, जो इसकी जल्द वापसी का संकेत दे रहे हैं। 

टेक्निकल इंडिकेटर पर क्या है इसकी स्थिति 

यह पिछले 10 और 20 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रहा है। जो इसके प्राइस में चल रहे स्ट्रांग नेगेटिव सेंटिमेंट को दिखाता है। इसका पिछले 14 दिन का Relative Strength Index 29 है, जो इसमें चल रहे कमजोर मोमेंटम को दिखा रहा है। 

इस तरह से देखा जाए तो इसके लिए मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल बहुत कमजोर है, लेकिन यह इसमें एंट्री के लिए अच्छा पॉइंट हो सकता है। 

Plasma XPL Price Prediction, क्या जल्द ही करेगा वापसी 

XPL को फिलहाल दो मोर्चो पर लड़ना पड़ रहा है, एक तो इसके Tokenomics के कारण मार्केट में बना डर और दूसरा क्रिप्टो मार्केट में चल रही गिरावट। लेकिन इसके बावजूद हाल ही में हुई इसकी Robinhood Listing से मिले एक्सपोज़र और Stablecoins के पक्ष में बन रहे माहौल इसकी जल्द वापसी का संकेत दे रहे हैं।

बुलिश सिनेरिओ 

अगर यह अपने Tokenomics से जुडी समस्या को सुलझाता है और क्रिप्टो मार्केट में स्थिति सुधरती है तो हाल ही में मिले Robinhood Exposure के कारण यह टोकन जल्द वापसी कर सकता है। बुलिश सिनेरिओ में इसका अगला टारगेट ₹50 है, अगर यह इसे क्रॉस करता है तो तेजी से बढ़ते हुए ₹72 तक पहुचने की सम्भावना है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर क्रिप्टो मार्केट में इसी तरह के नेगेटिव सेंटिमेंट बने रहे और यह Tokenomics के मामले को भी नहीं सुलझा पाया, तो इसके मार्केट में चल रहे नेगेटिव सेंटिमेंट कंटिन्यू रह सकते हैं। हालांकि यह पहले ही ओवरसोल्ड की कंडीशन में है। ऐसे में इसमें बड़ी गिरावट की सम्भावना नहीं दिखाई देती। बियरिश मार्केट में भी यह टोकन ₹29 से ₹31 के बीच ट्रेड कर सकता है।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें