Date:

Avail Network Price Prediction : दिख रहा है Bearish Trend

  • AVAIL/USDT 23 जुलाई को KuCoin पर लिस्ट किया गया था। जिसके बड़ा इसकी  कीमत में उछाल आया और यह $0.250000 के डेली हाई पर पहुंच गया।

  • पीक के बाद, टोकन ने अपने ओपनिंग प्राइस से 48% की गिरावट का अनुभव किया, और $0.128000 पर आ गया।

  • #AVAIL टोकन ने लोअर लेवल के आसपास एक बेस बनाया और राइसिंग चैनल पैटर्न के अन्दर ट्रेड कर रहा है।

  • आज, $AVAIL ने $0.250000 के  रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप चैनल की लोअर बाउंड्री की ओर खिंचाव हुआ।

  • RSI 50 से नीचे है, वहीँ प्राइस 20-डे और 50-डे मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो बियारिश मोमेंटम का संकेत है।

  • Crypto Hindi News के एनालिसिस के अनुसार, यदि लोअर बाउंड्री बनी रहती है तो, बढ़ा हुआ बाइंग प्रेसर प्राइस को अपर बाउंड्री तक वापस ले जा सकता है, जिससे न्यू हाई बनाने की संभावना है। 

  • यदि बुल्स लोअर बाउंड्री को बनाए रखने में विफल रहते हैं, तो प्राइस $0.170000 तक गिर सकता है और आगे यह संभावित रूप से $0.120000 तक जा सकता है।

  • 24-घंटे के $146 मिलियन ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ AVAIL की मार्केट कैप $350 मिलियन है।

मुख्य स्तर :

रेजिस्टेंस लेवल : $0.250000-$0.300000

सपोर्ट लेवल : $0.150000-$0.100000

डिस्क्लेमर : क्रिप्टोकरेंसी, NFT या किसी अन्य डिसेंट्रलाइज्ड इन्वेस्टमेंट पर हमारी गाइडेंस और चार्ट एनालिसिस केवल इनफार्मेशन पर्पस के लिए है। इसमें से कोई भी फाइनेंसियल एडवाइस नहीं है। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रिसर्च जजमेंट और रिस्क के आधार पर ही कोई निवेश की योजना बनाएं। हम किसी भी फाइनेंसियल लॉस के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex