best-crypto-to-invest
Best Cryptos To Invest

Best Crypto to Invest, इन्वेस्टर्स के लिए हाई डिमांड वाले कॉइन्स

क्रिप्टो इंडस्ट्री 2025 में तेजी से बदल रही है और नए प्रोजेक्ट्स इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। खासकर Best Crypto to Invest में शामिल प्रोजेक्ट्स AI और Blockchain कॉम्बिनेशन के साथ इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर मौकें पेश कर रहे हैं। LeverFi, Merlin Chain, NEAR Protocol, Sonic और Bittensor जैसे प्रोजेक्ट्स सिर्फ ट्रांजैक्शन को सेफ और फ़ास्ट नहीं बनाते, बल्कि डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशंस, मशीन लर्निंग और DeFi को भी नई दिशा देते हैं। यही वजह है कि ये प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में सबसे Attractive Investment ऑप्शंस माने जा रहे हैं।

Best Crypto to Invest, ये हैं हाई डिमांड वाले कॉइन्स

  1. LeverFi Coin
  2. Merlin Chain Coin
  3. NEAR Protocol Coin
  4. Sonic Coin
  5. Bittensor Coin

LeverFi (LEVER)

LeverFi, जिसे पहले RAMP DEFI के नाम से जाना जाता था, यह एक डिसेंट्रलाइज्ड AI Protocol है। यह deAI एप्लिकेशंस के लिए एडैप्टिव लेयर प्रोवाइड करता है, जिससे AI Agents सुरक्षित तरीके से ग्लोबल ब्लॉकचेन नेटवर्क्स पर कम्युनिकेट और ऑटोमेटिक ट्रांजैक्शन कर पाते हैं। LeverFi का उद्देश्य AI और ब्लॉकचेन को जोड़कर नई इनोवेशन लाना है। इसकी वर्तमान कीमत $0.00008908 है, जो 24 घंटे में 58.96% घटी है। इसकी मार्केट कैप $4.91M है और टोटल सप्लाई 55.78B LEVER के साथ इसे Best Crypto to Invest में शामिल किया गया है। 

LeverFi क्यों है खास?

LeverFi की खासियत यह है कि यह AI Agents को एक सेफ एनवायरनमेंट प्रोवाइड करता है। यहां वे बिना किसी थर्ड पार्टी कंट्रोल के खुद फैसले लेकर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। डिसेंट्रलाइजेशन की वजह से यह प्रोजेक्ट्स और भी ट्रांसपेरेंट बनता है और ग्लोबल स्केल पर आसानी से काम कर सकता है।

क्यों करें इन्वेस्टमेंट?

Best Crypto to Invest की लिस्ट में मौजूद LeverFi में इन्वेस्टमेंट करना इसलिए बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि यह AI और ब्लॉकचेन जैसी दो उभरती टेक्नोलॉजी को एकसाथ जोड़ता है। इसका उपयोग केस स्ट्रांग है और भविष्य में deAI एप्लिकेशंस की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है। ऐसे में LeverFi उन इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो लॉन्ग-टर्म ग्रोथ चाहते हैं।

Merlin Chain (MERL)

Merlin Chain एक Bitcoin-नेटिव Layer 2 Solution है, जिसे Bitmap Technology ने जनवरी 2024 में लॉन्च किया। यह ZK-Rollup नेटवर्क, डिसेंट्रलाइज्ड ऑरेकल नेटवर्क और डेटा अवेलेबिलिटी मॉड्यूल्स को जोड़कर Bitcoin Network की स्केलेबिलिटी, ट्रांजैक्शन कॉस्ट और लिक्विडिटी को बेहतर बनाता है। इसका नेटिव टोकन MERL है, जिसका यूज स्टेकिंग, नेटवर्क फीस, कोलेटरल और लिक्विडिटी के लिए किया जाता है। इसकी वर्तमान कीमत $0.1638 है, जिसमें 24 घंटे में 1.44% वृद्धि हुई है। इसकी मार्केट कैप $157.86M है और टोटल सप्लाई 2.1B MERL है।

Merlin Chain क्यों है खास?

Merlin Chain की खासियत इसका ZK-Rollup नेटवर्क है, जो हजारों ट्रांजैक्शंस को एक बैच में ऑफ-चेन प्रोसेस करके Bitcoin Mainnet का लोड कम करता है। इसमें शामिल डिसेंट्रलाइज्ड ऑरेकल नेटवर्क Reliable और Tamper-Proof Data उपलब्ध कराता है, जिससे dApps और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स सेफ चलते हैं। यह Layer 2 Solution Bitcoin Ecosystem को और ज्यादा पावरफुल बनाता है।

क्यों करें इन्वेस्टमेंट?

MERL Token इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक माना जा रहा है, क्योंकि इसका यूज नेटवर्क सिक्योरिटी, फीस पेमेंट और कोलेटरल जैसे इम्पोर्टेन्ट कामों में होता है। इसकी टोटल सप्लाई 2.1 बिलियन है, जो पब्लिक, इकोसिस्टम और अर्ली सपोर्टर्स के बीच बांटी जाएगी। Jeff द्वारा स्थापित Bitmap Tech का रिलायबल ट्रैक रिकॉर्ड और Bitcoin इकोसिस्टम से जुड़ा विज़न इसे भविष्य के लिए स्ट्रांग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बनाते हैं।

NEAR Protocol (NEAR)

Best Crypto to Invest में शामिल NEAR Protocol एक हाई-परफॉर्मेंस AI Native Blockchain है, जिसे नेक्स्ट जनरेशन के डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशंस और इंटेलिजेंट एजेंट्स को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह Web2 और Web3 के बीच AI को सुरक्षित तरीके से ट्रांजैक्ट, ऑपरेट और इंटरैक्ट करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करता है। इसकी वर्तमान कीमत $2.41 है, जो 24 घंटे में 1.04% घटी है। इसकी मार्केट कैप $3.01B है और टोटल सप्लाई 1.26B NEAR है।

NEAR Protocol क्यों है खास?

NEAR Protocol की खासियत इसके तीन इम्पोर्टेन्ट एलिमेंट हैं, User-Owned AI, जो सिक्योर करता है कि AI Agents हमेशा यूज़र्स के इन्टेरेस्टस में काम करें। Intents और Chain Abstraction, जो ब्लॉकचेन की Complications को खत्म कर इजी मल्टी-चेन ट्रांजैक्शन पॉसिबल बनाता है और Sharded Blockchain Architecture, जो स्केलेबिलिटी, स्पीड और लो-कॉस्ट ट्रांजैक्शन की फैसिलिटी देता है। यह कॉम्बिनेशन NEAR को बड़े पैमाने पर AI और Web3 Application डेवलपमेंट के लिए स्ट्रांग बनाता है।

क्यों करें इन्वेस्टमेंट?

NEAR Protocol में इन्वेस्टमेंट का मुख्य कारण इसका AI और ब्लॉकचेन का यूनिक इंटीग्रेशन है। यह भविष्य के यूज़र-ओन्ड और AI-नेटिव एप्लिकेशंस की नींव रखता है। जैसे-जैसे AI और Web3 का उपयोग बढ़ेगा, NEAR की टेक्नोलॉजी और नेटवर्क की डिमांड भी तेजी से बढ़ेगी, जो इसे इन्वेस्टर्स के लिए लॉन्ग टर्म तक स्ट्रांग ऑप्शन बनाती है।

Sonic (S)

Sonic एक हाई-परफॉर्मेंस EVM Layer 1 Blockchain है, जिसे New Generation के DeFi Applications को पावर देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को 400,000 TPS और सब-सेकंड फाइनलिटी प्रोवाइड करता है, जिससे इसमें मौजूद स्पीड और स्केलेबिलिटी दोनों ही बेहतर बन जाते हैं। इसकी वर्तमान कीमत $206.84 है, 24 घंटे में 0.88% घटी है। इसकी मार्केट कैप $870.46M और टोटल सप्लाई 3.22B S के साथ इसे Best Crypto to Invest में शामिल किया गया है।

Sonic क्यों है खास?

Best Crypto to Invest में शामिल Sonic की सबसे बड़ी खासियत इसका Fee Monetization प्रोग्राम है, जिसमें डेवलपर्स को उनकी ऐप्स से जनरेट होने वाली फीस का 90% तक इनाम मिलता है। यह मॉडल Web2 एड-रेवेन्यू जैसा है, लेकिन डिसेंट्रलाइज्ड फ्रेमवर्क पर आधारित है। इसके अलावा, Sonic Gateway डेवलपर्स और यूज़र्स को Ethereum से जुड़े सेफ ब्रिज के माध्यम से हैश लिक्विडिटी तक आसान पहुंच देता है। इसका यूनिक फेल-सेफ मैकेनिज्म सभी परिस्थितियों में यूज़र्स की एसेट्स की सिक्योरिटी सिक्योर करता है।

क्यों करें इन्वेस्टमेंट?

Sonic में इन्वेस्टमेंट करना स्मार्ट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह स्पीड, सिक्योरिटी और इनोवेटिव इंसेंटिव मॉडल का स्ट्रांग कॉम्बिनेशन पेश करता है। DeFi Applications के बढ़ते उपयोग के साथ Sonic का इकोसिस्टम तेजी से एक्सपेंड होगा, जो इन्वेस्टर्स को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ और हाई रिटर्न के मौके देता है।

Bittensor (TAO)

Bittensor एक ओपन-सोर्स प्रोटोकॉल है, जो ब्लॉकचेन पर आधारित डिसेंट्रलाइज्ड मशीन लर्निंग नेटवर्क को पावर देता है। इसमें मशीन लर्निंग मॉडल्स मिलकर ट्रेन होते हैं और उनके योगदान के अनुसार उन्हें TAO Token में इनाम मिलता है। इसका विज़न एक ऐसा मार्केट बनाना है, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी तरह ओपन, ट्रस्टलेस और ट्रांसपेरेंट तरीके से डेवलप और इस्तेमाल हो सके। इसकी वर्तमान कीमत $316.94 है, जो 24 घंटे में 1.37% घटी है। इसकी मार्केट कैप $3.13B है और टोटल सप्लाई 21M TAO है। 

Bittensor क्यों है खास?

Bittensor की खासियत यह है कि यह AI डेवलपमेंट और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। इसमें ओपन एक्सेस, डिसेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस और ग्लोबली डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटिंग पावर का कॉम्बिनेशन है। यह नेटवर्क एक ओपन-सोर्स मशीन इंटेलिजेंस रिपॉजिटरी तैयार करता है, जिसे कोई भी व्यक्ति कहीं से भी एक्सेस कर सकता है।

क्यों करें इन्वेस्टमेंट?

Best Crypto to Invest में शामिल Bittensor में इन्वेस्ट करना भविष्य के लिए प्रॉफिटेबल हो सकता है, क्योंकि यह AI और ब्लॉकचेन को जोड़कर यूज़र्स को वैल्यू बेस्ड रिवार्ड्स और नेटवर्क ओनरशिप देता है। जैसे-जैसे AI की मांग बढ़ेगी, TAO Token की यूटिलिटी और वैल्यू भी बढ़ने की संभावना है।

फाइनल वर्डिक्ट 

एक क्रिप्टो राइटर और अपने अनुभव के अनुसार मैं यह कह सकती हूँ कि, Best Crypto to Invest में शामिल इन सभी प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य AI, Blockchain और DeFi को जोड़कर क्रिप्टो इंडस्ट्री में नई Revolution लाना है। LeverFi जहां सेफ deAI एप्लिकेशंस बनाता है, वहीं Merlin Chain Bitcoin को स्ट्रांग करता है। NEAR Protocol स्केलेबिलिटी और AI-नेटिव सॉल्यूशंस प्रोवाइड करता है, Sonic डेवलपर्स को यूनिक इंसेंटिव देता है और Bittensor मशीन लर्निंग को डिसेंट्रलाइज करता है।

ये प्रोजेक्ट्स भविष्य के लिए बेहतर इन्वेस्टमेंट अवसर साबित हो सकते हैं। यह आर्टिकल एक जानकरी के तैर पर लिखी गई है, इसका उद्देश्य किसी भी यूजर्स पर किसी प्रकार का दबाव  डालना नहीं है। किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले रिसर्च जररू करें, किसी प्रकार के Financial Loos के लिए हम जिम्मेदार नही हैं।

Niharika Singh

निहारिका सिंह एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। निहारिका की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है।

वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, निहारिका ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें