Date:

Binance ने की LDUSDT Reward Token लॉन्च की घोषणा

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक, Binance ने एक नया इनोवेटिव टोकन LDUSDT लॉन्च करने की घोषणा की है। यह टोकन एक रिवॉर्ड-बियरिंग मार्जिन एसेट होगा, जिसका उपयोग USDⓈ-M फ्यूचर्स ट्रेडिंग पेयर्स में किया जाएगा। 

LDUSDT क्या है?

LDUSDT एक ऐसा टोकन है जिसे Binance के यूजर्स अपने Simple Earn Flexible Product Assets को स्वैप करके प्राप्त कर सकते हैं। इस टोकन को होल्ड करने पर यूजर्स को रियल-टाइम APR (Annual Percentage Rate) के रूप में रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स अपने ट्रेडिंग फंड्स को बिना रोके हुए भी इन पर इंटरेस्ट अर्न कर सकते हैं। 

पहले आया था BFUSD

LDUSDT की लॉन्चिंग से पहले Binance ने BFUSD नाम का एक और रिवॉर्ड-बियरिंग टोकन लॉन्च किया था। BFUSD यूजर्स को Binance की इन्वेस्टमेंट और हेजिंग स्ट्रैटेजीज़ से मिलने वाली फंडिंग फीस इनकम और स्टेकिंग रिवॉर्ड्स से APY (Annual Percentage Yield) कमाने का मौका देता है। अब LDUSDT उसी दिशा में एक और कदम है जो यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और फायदेमंद विकल्प देता है।

Binance का उद्देश्य

Binance ने अपने बयान में कहा, "LDUSDT हमारी उस कमिटमेंट का हिस्सा है जिसमें हम यूजर्स के लिए वैल्यू देने वाले प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं।"

इस टोकन का मुख्य उद्देश्य कैपिटल इफिशिएंसी को बेहतर बनाना है। यह उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो फ्यूचर्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं लेकिन साथ ही अपने एसेट्स पर इंटरेस्ट अर्न भी करना चाहते हैं। अब उन्हें इन दोनों में से किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हाल की खबरों के अनुसार, Binance अब Vote To List के बाद Vote To Delist कैम्पेन लेकर आया है, यह पहला Vote To Delist कैम्पेन है, इस कैम्पेन में Binance 16 अप्रैल को 14 टोकन्स अपने प्लेटफॉर्म से डिलिस्ट करेगा। 

ध्यान देने योग्य बातें

Binance ने यह भी स्पष्ट किया है कि Simple Earn के नियमों के अनुसार कुछ मामलों में रिडेम्पशन में देरी हो सकती है। जैसे कि अगर बहुत सारे यूजर्स एक साथ रिडीम करने की कोशिश करें या मार्केट में ज्यादा वोलैटिलिटी हो, तो कुछ समय लग सकता है।

कन्क्लूजन 

Binance का यह नया टोकन LDUSDT उन क्रिप्टो यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है जो अपने कैपिटल का ज्यादा उपयोग करना चाहते हैं। यह न केवल ट्रेडिंग के लिए उपयोगी है बल्कि इससे यूजर्स को रियल-टाइम में एक्स्ट्रा इनकम भी मिल सकती है।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
BTTC Price Prediction 2025-2030, क्या हो सकता है प्राइस  
हिस्टोरिकल परफॉरमेंस BTTC का फंडामेंटल एनालिसिस  BTTC के लिए मार्केट सेंटिमेंट...
Traidex