Crypto Hindi Advertisement Banner

Binance की मदद से Brazil पुलिस ने ख़त्म किया चोरों का गैंग

Published:April 23, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Binance की मदद से Brazil पुलिस ने ख़त्म किया चोरों का गैंग

आज जब डिजिटल ट्रांजैक्शन आम हो गया है, वैसे में स्मार्टफोन चोरी और साइबर फ्रॉड जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इस बार, दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने Brazil पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसे गैंग को पकड़वाया जो स्मार्टफोन चोरी करके लोगों के बैंक और क्रिप्टो अकाउंट्स को निशाना बना रहा था।

“Operation Sleipnir”: स्मार्टफोन चोरों पर करारी चोट

Brazil के São Paulo शहर में पुलिस ने हाल ही में "Operation Sleipnir" शुरू किया था। इस ऑपरेशन का लक्ष्य उन क्रिमिनल को पकड़ना था जो लोगों के फोन चुराकर उनपर मौजूद बैंक ऐप्स, पर्सनल डाटा और क्रिप्टो वॉलेट्स में सेंध लगा रहे थे।

Binance ने इस ऑपरेशन में पुलिस की पूरी मदद की। कंपनी ने अपने स्पेशल ब्लॉकचेन टूल्स के जरिए चोरी की गई क्रिप्टोकरेंसी को ट्रैक किया और पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मदद की। जिसके बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों से चोरी किए गए फोन, कैश,ज्वेलरी और डाक्यूमेंट्स बरामद किए। कुल मिलाकर करीब 2.6 लाख Brazilian Real की संपत्ति जब्त की गई।

Binance और पुलिस की पार्टनरशिप: साइबर क्राइम के खिलाफ नई मिसाल

इस केस में Binance के इन्वेस्टिगेशन लीड Renato Bastos ने कहा कि यह अभियान कंपनी और सरकार दोनों के लिए बड़ी सफलता है। Brazil के सरकारी वकील Lister Caldas Braga Filho ने Binance टीम की तारीफ करते हुए कहा कि प्राइवेट कंपनियों और सरकार के बीच ऐसा कोऑपरेशन डिजिटल क्राइम से लड़ने में बेहद कारगर है। Binance के Latin America VP Guilherme Nazar ने भी भरोसा दिलाया कि कंपनी क्रिप्टो इंडस्ट्री को सिक्योर और ट्रस्टवर्थी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। Binance क्रिप्टो वर्ल्ड और ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम के बीच भी इसी तरह की पार्टनरशिप बिल्ड कर रहा है हाल ही में Binance ने Crypto Trading आसान बनाने के लिए Google Pay और Apple Pay से पार्टनरशिप की थी।  

क्रिप्टो से जुड़े अपराधों में गिरावट

Chainalysis की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में जहां क्रिप्टो से जुड़ी इल्लीगल एक्टिविटीज 0.61% थी जो 2024 में घटकर 0.14% रह गयी है। इसका एक बड़ा कारण Binance जैसी कंपनियों की सक्रिय भूमिका है। 2024 में Binance ने 65,000 से ज्यादा पुलिस रिक्वेस्ट पर कोआपरेट किया, 80 देशों के 1,300 से ज्यादा इन्वेस्टिगेटर्स को ट्रेनिंग दी, 2.8 मिलियन यूज़र्स को स्कैम से बचाया और करीब 88 मिलियन डॉलर के चोरी किए गए एसेट्स रिकवर किए। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े क्राइम को लेकर Binance गंभीरता से प्रयास कर रहा है, हाल ही में Binance ने इंडियन यूजर्स को KYC अपडेट करने के लिए अलर्ट जारी किया था। 

कन्क्लूज़न

इस केस से साफ है कि क्रिप्टो इंडस्ट्री की सिक्योरिटी केवल टेक्नोलॉजी पर नहीं, बल्कि स्ट्रांग पब्लिक-प्राइवेट कोऑपरेशन पर भी निर्भर है। Binance जैसे एक्सचेंज न केवल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं, बल्कि अब साइबर सिक्योरिटी के अहम पार्ट बनते जा रहे हैं। इस तरह के ऑपरेशन्स से क्रिप्टो वर्ल्ड को और सिक्योर बनाने में मदद मिल रही है।

यह भी पढ़िए: WazirX Restart की राह नहीं आसान, सामने होंगी कई चुनौतियां
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.