Bitcoin (BTC) ने एक बार फिर अपने निवेशकों को उत्साहित कर दिया है। वर्तमान में $106,407.99 पर ट्रेड कर रहा Bitcoin पिछले 24 घंटे में 1.20% की तेजी के साथ 20 जनवरी को बनाए गए अपने All-Time High $109,114.88 के बेहद करीब पहुँच चुका है। खबर लिखे जाने तक BTC का मार्केट कैप $2.11 ट्रिलियन तक पहुँच चुका है। अगर बात करें 24 घंटे के लो की तो यह $104,206.52 और हाई $108,024.36 रहा। इस प्रकार यह खबर लिखे जाने तक अपने ATH से केवल 2.45% नीचे था।
इतना ही नहीं, 2010 में $0.04865 के All-Time Low से तुलना करें तो BTC अब तक 218,806,829.94% की ज़बरदस्त वृद्धि दिखा चुका है। ऐसे में इस टोकन के निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह टोकन आपने ऑल टाइम को पार कर सकटा है और नए माइलस्टोन बना सकता हैं। ऐसे में आइये जानते हैं वो कारण जिनसे BTC की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।
Bitcoin की हालिया तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण संस्थागत निवेश का तेज़ी से बढ़ना है। बड़ी कंपनियाँ जैसे MicroStrategy और जापान की Metaplanet Inc. ने अपनी BTC होल्डिंग में लगातार इजाफा किया है।
MicroStrategy ने अप्रैल और मई में हजारों BTC खरीदे, वहीं Metaplanet ने BTC को अपनी बैलेंस शीट का हिस्सा बनाकर यह संकेत दिया कि कॉरपोरेट वर्ल्ड अब Bitcoin को भविष्य की संपत्ति मान रहा है। इस बढ़ते कॉरपोरेट विश्वास ने खुदरा निवेशकों के मन में भी भरोसा और उत्साह बढ़ा दिया है।
अमेरिका और ताइवान जैसे देशों में Bitcoin को लेकर सकारात्मक नीतियाँ उभर रही हैं।
अमेरिकी सरकार अपने BTC Reserve को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
ताइवान की संसद में Bitcoin Reserve बनाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है।
वहीं चीन, जो पहले BTC Mining पर प्रतिबंध लगा चुका था, अब क्रिप्टो-फ्रेंडली अमेरिकी नीतियों को देखकर इसे दोबारा शुरू करने की योजना पर विचार कर रहा है।
ये सभी कदम Bitcoin Price पर सकारात्मक असर डाल रहे हैं।
भारत में भी क्रिप्टो सेक्टर को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह क्रिप्टो रेगुलेशन को लेकर ठोस नीति बनाए। जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल किया है कि, भारत सरकार क्रिप्टो पर टैक्स तो लेती है पर इसे रेगुलेशन के दायरे में क्यों नहीं लाती। यदि भारत में क्रिप्टो को अधिकारिक मान्यता मिलती है, तो यह न केवल घरेलू निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत होगा, बल्कि ग्लोबल निवेशकों के लिए भी भारतीय मार्केट को एक अहम क्रिप्टो हब बना सकता है।
Bitcoin अपनी All-Time High कीमत $109,114.88 के बेहद करीब पहुँच चुका है। मौजूदा ग्लोबल और घरेलू घटनाएँ, संस्थागत निवेश, नीतिगत समर्थन और यूजर्स का बढ़ता भरोसा ये सभी संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि BTC जल्द ही इस माइलस्टोन को पार कर सकता है।
अगर मार्केट में यह बुलिश सेंटिमेंट जारी रहता है, तो आने वाले कुछ हफ्तों में BTC नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है, जब Bitcoin न सिर्फ पुराना रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि नया इतिहास रचे।
यह भी पढ़िए: क्या Crypto Regulation में India आगे आएगा, जानें फायदेरोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।
रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।
रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.