Crypto Hindi Advertisement Banner

Bybit पर USDT से करें ट्रेड, वो भी बिना किसी बैंक अकाउंट के

Published:May 21, 2025 Updated:May 21, 2025
Author: Akansha Vyas
Bybit पर USDT से करें ट्रेड, वो भी बिना किसी बैंक अकाउंट के

क्रिप्टो की दुनिया में लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं और अब Bybit  Exchange ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। अब Bybit पर आप USDT (Tether) जैसी स्टेबलकॉइन का इस्तेमाल करते हुए दुनिया की बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में ट्रेड कर सकते हैं और वो भी बिना किसी Bank या FIAT Currency के।

अब ट्रेड करें Apple, Tesla, Meta जैसे 78 बड़े स्टॉक्स

Bybit के इस नए फीचर के जरिए अब आप Apple, Tesla, Amazon, Meta (Facebook), Nvidia और Microsoft जैसे कुल 78 स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं। ये सभी स्टॉक्स CFD (Contract for Difference) फॉर्मेट में उपलब्ध हैं, जिससे आप स्टॉक्स की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव पर मुनाफा कमा सकते हैं, बिना उन स्टॉक्स को असल में खरीदे।

CFD क्या होता है?

CFD का मतलब है Contract for Difference। इसका मतलब है कि आप असल में स्टॉक को नहीं खरीदते, बल्कि उस स्टॉक की कीमत में आने वाले बदलाव (उतार-चढ़ाव) पर दांव लगाते हैं। आप चाहें तो स्टॉक के बढ़ने पर दांव लगा सकते हैं या गिरने पर भी।

इससे आपको ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है और कम पूंजी में भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। Bybit इस ट्रेडिंग पर 5x तक का Leverage भी दे रहा है यानी आप 100 USDT से 500 USDT जितना ट्रेड कर सकते हैं।

बिना बैंक के सिर्फ USDT से ट्रेड करें

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपको किसी बैंक अकाउंट की ज़रूरत नहीं। आपको USD या INR में पैसे बदलने की जरूरत नहीं, सीधे USDT से आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। इससे आपका समय, पैसे और FIAT कन्वर्ज़न की झंझट बचती है। 

कहां होता है यह ट्रेड?

Bybit का यह स्टॉक ट्रेडिंग फीचर उसके Gold & Forex (MT5) प्लेटफॉर्म का हिस्सा है। यह MetaTrader 5 (MT5) सिस्टम पर चलता है, जो प्रोफेशनल ट्रेडर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। MT5 में हर स्टॉक के लिए अलग-अलग स्प्रेड, स्वैप रेट और लिवरेज लिमिट्स दिए गए हैं, जो आप ट्रेडिंग से पहले चेक कर सकते हैं।

ट्रेडिंग टाइम और स्वैप रेट्स

स्टॉक्स की ट्रेडिंग सप्ताह में 5 दिन (24/5) उपलब्ध है। स्वैप रेट यानी उस ट्रांज़ैक्शन पर लगने वाले चार्ज अलग-अलग स्टॉक्स के लिए अलग होते हैं। उदाहरण के लिए:

  • Airbnb, Robinhood पर 3.33 दिन का स्वैप

  • Boeing, HSBC पर 5 दिन का स्वैप

हर स्टॉक की डिटेल MT5 प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है।

दुनियाभर की कंपनियां, एक ही प्लेटफॉर्म पर

Bybit ने सिर्फ अमेरिकी कंपनियां ही नहीं, बल्कि एशियाई कंपनियों को भी शामिल किया है। उदाहरण के लिए:

  • Toyota, Baidu, NIO जैसी कंपनियां

  • साथ ही Netflix, JPMorgan, Visa, Alibaba, Pfizer, Zoom, Coinbase जैसे पॉपुलर नाम भी शामिल हैं।  

क्रिप्टो से ट्रेडिशनल मार्केट तक, एक ही प्लेटफॉर्म

Bybit का यह कदम दिखाता है कि वह खुद को सिर्फ एक Crypto Exchanges तक सीमित नहीं रखना चाहता। अब उस पर Crypto, Gold, Forex और Stocks सबकुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो क्रिप्टो में हैं लेकिन ट्रेडिशनल मार्केट (जैसे स्टॉक्स) में भी उतरना चाहते हैं बिना बैंक अकाउंट के।

शुरुआत कैसे करें?

अगर आपके पास पहले से Bybit Account है, तो बस MT5 सेक्शन में जाएं और वहां से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

  • USDT वॉलेट में रखें

  • MT5 सेटअप करें

  • अपनी पसंद का स्टॉक चुनें

  • और Swap बटन पर क्लिक कर ट्रेडिंग शुरू करें

कन्क्लूजन 

Bybit का यह स्टॉक ट्रेडिंग फीचर क्रिप्टो यूज़र्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। जहां पहले स्टॉक्स में ट्रेडिंग के लिए बैंक, KYC और USD की ज़रूरत होती थी, वहीं अब सिर्फ USDT से आप सीधे ट्रेडिंग कर सकते हैं। ये बदलाव ट्रेडिंग को और आसान, तेज़ और क्रिप्टो-फ्रेंडली बना रहा है। ध्यान रखें कि CFD Trading में रिस्क होता है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।

यह भी पढ़िए: Bitcoin All Time High के करीब, जानिए माइलस्टोन कब होगा ब्रेक
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.