Blum Price
Crypto Price Prediction

Blum लिस्टिंग और एयरड्रॉप के बाद क्या हो सकता है Blum Price

हाल ही में, $BLUM टीम का ऑफिशियल Ask Me Anything सेशन हुआ था, जिसमें एयरड्रॉप, Token Generation Event और टोकन यूटिलिटी को लेकर कई इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट की गयी। इसके बाद से क्रिप्टो कम्युनिटी में इस टोकन को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी है। अपने फोकस्ड रोडमैप और Telegram-नैटिव ट्रेडिंग मिनी-ऐप के कारण Blum, 7 जून को होने वाले एयरड्रॉप से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गया है। 

तो आइए जानते हैं इसकी एयरड्रॉप डिटेल्स, प्रोडक्ट रोडमैप और लॉन्ग-टर्म प्राइस पोटेंशिअल के बारे में और इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि क्या यह टोकन इनिशियल हाइप को जस्टिफाई करते हुए लॉन्ग टर्म में भी अपनी वैल्यू बनाए रख पाएगा?

$BLUM Airdrop Snapshot और लॉन्च, अब तक क्या-क्या सामने आया है?

Blum के हाल ही में AMA सेशन में को-फाउंडर्स, CEO, CTO और VP Design ने कम्युनिटी के साथ डिस्कशन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि एयरड्रॉप स्नैपशॉट 7 जून 2025 को होगा। साथ ही टीम ने यह भी बताया कि किसी भी तरह के मैनिपुलेशन से बचने के लिए एयरड्रॉप स्नैपशॉट में Sybil Detection Mechanisms यूज़ किया जाएगा जिससे की यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट हो और कम्युनिटी-फर्स्ट डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल ठीक तरह से अडॉप्ट किया जा सके।

Blum

Source: Blumcrypto X

एयरड्रॉप के बाद, टोकन की ट्रेडिंग DEXs और Blum के Telegram मिनी-ऐप पर शुरू की जायेगी। इसके अलावा जल्द ही इस टोकन की सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज पर लिस्टिंग भी पॉसिबल है, जो फिलहाल डिस्कशन फेस में चल रही है।

टोकन यूटिलिटी: सिर्फ एक मीमकॉइन नहीं है $BLUM

$BLUM को क्या ख़ास बनाता है? AMA में टीम ने बताया कि Blum केवल Memecoin नहीं है, बल्कि इसका एक Telegram-नैटिव ट्रेडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है जो AI-बेस्ड टूल्स और परपेचुअल ट्रेडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इससे साफ़ है कि $BLUM रियल-वर्ल्ड यूटिलिटी के साथ आया है और यह लॉन्ग टर्म में भी DeFi इकोसिस्टम में रिलेवेंट बना रह सकता है।

टोकन का यूज़ स्टेकिंग, ट्रेडिंग और गवर्नेंस में होगा और इसके टोकनोमिक्स की डिटेल्स भी अगले सप्ताह जारी की जाएंगी, लेकिन अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे यही समझ आ रहा है कि यह क्रिप्टोकरेंसी रियल वर्ल्ड यूटिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है, ना कि केवल शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट के लिए।

TGE और इनिशियल प्राइस आउटलुक

Token Generation Event, एयरड्रॉप स्नैपशॉट के बाद होने वाला है। Telegram पर प्रोडक्ट इंटीग्रेशन, स्ट्रांग कम्युनिटी इंगेजमेंट और सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज पर लिस्टिंग की संभावनाओं के चलते, इसकी लॉन्च के समय इसकी ट्रेडिंग प्राइस $0.02 से $0.05 के बीच रहने की सम्भावना है।

अगर ट्रेडिंग वॉल्यूम और यूटिलिटी के अकॉर्डिंग डिमांड बनी रहती है और इसके साथ ही 2025 के तीसरे क्वार्टर तक किसी बड़े सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग होती है तो इसटोकन की प्राइस में  20-30 गुना तक ग्रोथ हो सकती है।

शॉर्ट-टर्म प्राइस प्रेडिक्शन: एयरड्रॉप और लिस्टिंग से बना मोमेंटम 

शॉर्ट-टर्म में प्राइस इस बात पर डिपेंड होगी कि:

  • DEX पर कितनी लिक्विडिटी आएगी
  • एयरड्रॉप के बाद कितनी डिमांड क्रिएट होगी
  • इनिशियल स्टेकिंग इंसेंटिव्स क्या होंगे

अगर लिस्टिंग ठीक तरह से कोऑर्डिनेट की जाती है और कोई बड़ी सेल-ऑफ नहीं होती है, तो $BLUM 2–3 सप्ताह में $0.10 तक पहुंच सकता है। हालांकि, अगर CEX लिस्टिंग में देरी होती है या टोकनोमिक्स को लेकर कोई अस्पष्टता रहती है, तो प्राइस में करेक्शन की संभावना भी बनी रहेगी। इसलिए इन्वेस्टर्स को लगातार अपडेट रहना चाहिए।

लॉन्ग-टर्म आउटलुक: क्या $BLUM अपनी परफॉरमेंस बनाए रखेगा?

लॉन्ग-टर्म में $BLUM की सक्सेस पूरी तरह इसके इकोसिस्टम पर डिपेंड करेगी। अगर Blum का Telegram मिनी-ऐप AI-पावर्ड ट्रेडिंग बॉट्स, परपेचुअल मार्केट्स और दूसरे DeFi इंटीग्रेशन सक्सेसफुली इम्प्लीमेंट होते हैं, तो $BLUM, Telegram क्रिप्टो ट्रेडिंग का पर्याय भी बन सकता है।

2025 के चौथे क्वार्टर तक, अगर सबकुछ प्लान के अकॉर्डिंग चलता रहा, तो $BLUM की प्राइस $0.25 से $0.40 के बीच पहुंच सकती है और अगर मार्केट में बुलिश ट्रेंड आता है तो प्राइस इससे भी ऊपर जाने की सम्भावना है।

एयरड्रॉप की डेट 7 जून है और उसके बाद TGE होने वाला है। ऐसे में अगले कुछ सप्ताह इस टोकन की असली परीक्षा होंगे और यही डिसाइड करेगा कि क्या यह टोकन एक DeFi मार्केट डिसरप्टर बनेगा या बाकी दुसरे DeFi टोकंस की भीड़ में खो जाएगा?

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें