Binance Alpha, CoinList और MEXC जैसे बड़े एक्सचेंज पर मोस्ट अवैटेड लिस्टिंग के बाद भी Bondex (BDXN) को जो सपोर्ट मिलना चाहिए था, वो नजर नहीं आया। BDXN की लिस्टिंग के साथ ही इसमें बड़ी मात्रा में सेलिंग शुरू हो गई।
लिस्टिंग के समय जहां BDXN Price लगभग $0.4231 था, वहीं कुछ ही मिनटों में यह क्रिप्टोकरेंसी 78% गिरकर $0.09302 पर आ गया। इतनी तेज गिरावट ने शुरुआती इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स को चौंका दिया और इसके शॉर्ट-टर्म और मिड-टर्म फ्यूचर पर सवाल उठने लगे।

Source: CoinGecko
शुरुआती तेजी पूरी तरह से लिस्टिंग के हाइप और स्पेकुलेशन पर बेस्ड थी। BDXN की टोटल सप्लाई 1 अरब टोकन है, जिसमें से लगभग 160 मिलियन टोकन फिलहाल सर्कुलेशन में हैं। इस डंप की सबसे बड़ी वजह इनिशियल होल्डर्स और प्राइवेट इन्वेस्टर्स की प्रोफिट बुकिंग मानी जा रही है।
इस समय Bondex का मार्केट कैप $15 मिलियन से कम है और इसका FDV (Fully Diluted Valuation) $100 मिलियन के नीचे आ गया है, जो यह दिखाता है कि बाजार में फिलहाल बीयरिश सेंटीमेंट हावी है।
किसी नई लिस्टिंग के समय इतनी ज्यादा वोलेटिलिटी सामान्य है, लेकिन फिर भी शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यह सतर्कता बरतने का समय है।
क्रिप्टो मार्केट में फिलहाल रिस्क-ऑफ मोड में दिख रहा है। इतनी तेज गिरावट के बाद बायर्स ने मार्केट से दूरी बना ली है, जबकि सेलर्स अभी भी कण्ट्रोल में हैं।
फिलहाल BDXN की प्राइस $0.08 के सपोर्ट और $0.11 के रेजिस्टेंस के बीच है। यह एक नैरो ट्रेडिंग रेंज है, जो अगले 7–10 दिनों तक कंसोलिडेशन के संकेत दे रही है। इस दौरान पुराने होल्डर्स धीरे-धीरे अपनी होल्डिंग्स बेच सकते हैं और नए बायर टेक्निकल इंडिकेटर बेहतर होने का इन्तजार कर सकते हैं।
BDXN की प्राइस शॉर्ट-टर्म में $0.08 से $0.11 के बीच बनी रह सकती है। अगर यह इस रेंज में स्टेबिलिटी बनी रहती है और धीरे-धीरे ऑर्गेनिक बायर प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो आगे चलकर रिकवरी की उम्मीद बन सकती है।
बुलिश केस: यदि Bondex टीम कोई नया एक्सचेंज लिस्टिंग, स्टेकिंग फीचर्स या नए पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट करती है, तो प्राइस $0.15 से $0.18 तक जा सकता है।
बियरिश केस: अगर कोई ठोस अपडेट सामने नहीं आता है, तो प्राइस फिर से $0.06–$0.07 तक गिर सकता है।
अगला सप्ताह तय करेगा कि Bondex स्टेबल होगा या और नीचे जाएगा।
अगर Bondex को लॉन्ग टर्म में वैल्यू देना है, तो केवल एक्सचेंज लिस्टिंग से काम नहीं चलेगा। टीम को चाहिए कि वह ऐसे फीचर्स लाए जो टोकन की यूज़ेबिलिटी को बढ़ाएं, जैसे कि इन-ऐप यूसेज, स्टेकिंग, गवर्नेंस या Web3 प्रोजेक्ट्स के साथ इंटीग्रेशन।
मिड-टर्म में इन बिंदुओं पर काम करना जरूरी होगा:
अगर ऐसा नहीं हुआ, तो Bondex भी उन्हीं Altcoins की लिस्ट में शामिल हो सकता है जो IDO के बाद ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
Copyright 2025 All rights reserved