जाने किस Coin से होगी बुक Emirates की International Flight
Altcoin News

इस Coin से कर सकते है Emirates की International Flight बुक

Emirates Airlines ने क्रिप्टो पेमेंट के क्षेत्र में बड़ा और हिस्टोरिकल स्टेप लिया है। अब पैसेंजर Litecoin, Bitcoin और Ethereum जैसी पॉपुलर डिजिटल करेंसी से International Flight Tickets बुक कर सकेंगे। साथ ही दुबई एयरपोर्ट पर मौजूद Dubai Duty Free Store पर भी अब क्रिप्टो पेमेंट एक्सेप्ट किया जाएगा। यह स्टेप एयरलाइन इंडस्ट्री में Web3 टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्रांजैक्शन को लेकर बदलाव ला सकता है।

Emirates का यह डिसीजन न केवल टेक्निकल रूप से आधुनिक है, बल्कि पैसेंजर के लिए भी एक फ्लेक्सिबल और फ़ास्ट पेमेंट प्रोसेस का ऑप्शन है। जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी को इन्वेस्टमेंट से हटाकर रियल-लाइफ यूजेज में लाया जा रहा है, यह स्टेप उसी डायरेक्शन में एक इम्पोर्टेन्ट अटेम्प्ट माना जा रहा है।

Emirates

Source - Litecoin Foundation X Post

अब Emirates और Dubai Duty Free Store में चलेगा Litecoin का सिक्का

Emirates ने बीते दिनों 10 जुलाई को अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपडेट करते हुए क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट सर्विस शुरू की है, जहा पैसेंजर Crypto से Emirates की International Flight बुक कर सकते है। लेकिन Emirates  ने एक बार फिर से अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपडेट करते हुए नई जानकारी साझा की है। नए इनफार्मेशन के अनुसार पैसेंजर अब Litecoin जैसे फ़ास्ट और कम-फीस वाली करेंसी से टिकट बुक कर सकते हैं। Dubai Duty Free, जो दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल रिटेलर्स में से एक है, उसने भी Emirates के साथ मिलकर यह क्रिप्टो पेमेंट की फैसिलिटी लागू की है।

Emirates के लिए इस तरह की प्लानिंग कोई नई बात नही है, उसने पहले भी Web3 के क्षेत्र में बड़े स्टेप लिए थे। 2022 में कंपनी ने NFT प्रोजेक्ट्स और मेटावर्स बेस ट्रैवल एक्सपीरियंस की प्लानिंग बनाई थी। लेकिन उस टाइम  ये यूज लिमिटेड यूजर्स के लिए थे। लेकिन अब क्रिप्टो पेमेंट को जनरल कस्टमर्स के लिए भी खोला गया है, यह स्टेप कंपनी की डिजिटल पॉलिसी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Litecoin को चुनने के पीछे इसका टेक्निकल कारण है,  इसमें ट्रांजैक्शन फीस बेहद कम है और पेमेंट का कन्फर्मेशन टाइम भी Bitcoin की कंपेयर में काफी फ़ास्ट होता है। यह ट्रैवल इंडस्ट्री की ज़रूरतों के लिए परफेक्ट है, जहां स्पीड और फैसिलिटी को प्रायोरिटी दी जाती है।

Emirates ने खोला क्रिप्टो की असली वैल्यू का रास्ता 

आज की डेट में दुनिया में लाखों लोग क्रिप्टो होल्ड करते हैं, लेकिन मैक्सिमम के लिए यह केवल एक इन्वेस्टमेंट एसेट्स है। जब तक इसका यूज  जरूरी सर्विसेज जैसे ट्रैवल, होटल, रिटेल में नहीं होगा, तब तक क्रिप्टो की वैल्यू लिमिट ही मानी जाएगी। 

जब एक टियर-1 इंटरनेशनल एयरलाइन अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो पेमेंट को एक्सेप्ट करती है, तो यह संकेत देती है कि डिजिटल करेंसी अब केवल फ्यूचर का कॉन्सेप्ट नहीं रही, बल्कि प्रेज़ेंट का ऑप्शन बन चुकी है। इससे पैसेंजर को न केवल फैसिलिटी मिलती है, बल्कि ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम पर डिपेंडेंसी भी कम होती है। यह भी गौर करने वाली बात है कि, Emirates जैसे ब्रांड का इस डायरेक्शन में पहला स्टेप अन्य एयरलाइंस के लिए भी इंस्पिरेशन बन सकता है। जैसे-जैसे रेगुलेटरी फ्रेमवर्क्स क्लियर होंगे, वैसे-वैसे और कंपनियां इस मॉडल को फॉलो कर सकती हैं।

ट्रैवल सेक्टर में Web3 की एंट्री, क्या होंगे बदलाव?

Emirates की इस पहल से यह प्रूफ हो गया है कि Web3 टेक्नोलॉजी अब केवल NFT या गेमिंग तक लिमिट नहीं रही। यह एयरलाइन इंडस्ट्री, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्टर में भी अपनी एक जगह बना रही है।

दुबई सरकार खुद Web3 और Blockchain को सपोर्ट कर रही है। Virtual Assets Regulatory Authority की एस्टेब्लिशमेंट इसका प्रूफ है, जिसने डिजिटल एसेट्स को लीगल फ्रेम में लाने की दिशा में पहल की है। इस तरह, Emirates का यह डिसीजन एक अकेली कंपनी का नहीं, बल्कि पूरे इकोसिस्टम के बदलाव का हिस्सा है। यह पसेंजर को ट्रस्ट और टेक्नोलॉजी दोनों दे रहा है।

कन्क्लूजन 

Emirates का क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम को एक्सेप्ट करना न सिर्फ पैसेंजर के लिए एक नई फैसिलिटी है, बल्कि यह इंडस्ट्री में डिजिटल इनोवेशन का स्ट्रॉन्ग एग्जांपल भी है। आने वाले टाइम में जब पैसेंजर टिकट बुक करने के लिए क्रिप्टो वॉलेट निकालेंगे, तो इसका क्रेडिट Emirates को ही जाएगा।

Emirates ने यह प्रूफ कर दिया है कि, यदि सही सोच और टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाए, तो फ्यूचर के समाधान आज भी पॉसिबल हैं। यह डिसीजन डिजिटल इकोनॉमी की ओर एक स्ट्रॉन्ग स्टेप है और यह आने वाले वर्षों में कई नई संभावनाओं के रास्ता खोल सकता है।

Niharika Singh

निहारिका सिंह एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। निहारिका की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है।

वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, निहारिका ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें