
Ethereum Price Prediction 2025, क्या सितम्बर में बनाएगा नया ATH
सितम्बर माह की शुरुआत के साथ ही 2025 का लास्ट क्वार्टर शुरू हो चुका है। ऐतिहासिक रूप से यह महीना क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के लिए जाना जाता है, यही कारण है कि कई एक्सपर्ट और ट्रेडर्स इसे आशंका और चिंता की नज़र से देख रहे हैं।
हालांकि, अगस्त 2025 Ethereum और क्रिप्टो मार्केट दोनों के लिए ऐतिहासिक रहा है। Altcoin Season की चर्चाएँ, इस महीने आने वाली US PPI रिपोर्ट और US Fed Rate का रिज़ल्ट, ये सभी फैक्टर्स मार्केट में आशाएं और आशंकाएं दोनों बढ़ा रहे हैं।
इस आर्टिकल में पहले हम जानेंगे कि अगस्त में ETH Token का परफॉरमेंस कैसा रहा और उसके बाद जानेंगे कि सितम्बर 2025 में यह दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी किन परिस्थितियों में कैसा परफॉर्म कर सकती है।
अगस्त 2025 में Ethereum का परफॉरमेंस

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है, जिसकी लिंक यहाँ दी गयी है।
अगस्त 2025 Ethereum के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दौरान ETH ने कई नए माइलस्टोन हासिल किए और अपनी स्थिति मजबूत की है।
- 25 अगस्त को Ethereum ने अपना नया ATH $4,953.73 बनाया। पिछला ATH साल 2021 में बना था, यानी ETH सपोर्टर्स का चार साल पुराना इंतज़ार खत्म हुआ।
- अगस्त माह में ETH Price में लगभग 25% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में Bitcoin प्राइस में गिरावट हुई।
- Ethereum ETF का परफॉरमेंस भी शानदार रहा, जिसमें लगभग $4 बिलियन का नेट इनफ्लो देखने को मिला। यह इसके लांच के बाद से दूसरी सबसे बेस्ट परफॉरमेंस है, यह इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बीच ETH को लेकर बढ़ते भरोसे का संकेत है।
- कॉर्पोरेट रिज़र्व्स में अब ETH Token की टोटल सप्लाई का 3.7% जमा हो चुका है और यह ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है।
- कुल मिलाकर अगस्त ETH के लिए बेहद मजबूत साबित हुआ। यही वजह है कि इन्वेस्टर्स की नज़रें अब सितम्बर पर टिकी हुई हैं। आइए देखते हैं कि पिछले 24 घंटे में Ethereum का परफॉरमेंस कैसा रहा है।
Ethereum की हालिया परफॉरमेंस
1 सितम्बर को Ethereum $4404.25 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में 1.19% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में इसी मार्केट कैप भी 1.19% गिरकर $531.59B हो गयी है, जबकि इसी बीच इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग 39% की बढ़ोतरी के साथ $32.85 हो गया है। आइये अब जानते हैं कि वो कौन-से फैक्टर्स हैं जो सितम्बर 2025 में इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस को प्रभावित कर सकते हैं।
Ethereum Price Prediction September 2025
सितम्बर में ETH Price कई माइक्रो और मैक्रो फैक्टर्स से प्रभावित होगा। इनमें से कुछ मुख्य हैं:
- 10 सितम्बर को US PPI Data रिलीज़ होना है, जो मार्केट सेंटिमेंट पर गहरा असर डाल सकता है।
- 17 सितम्बर को आने वाला US Fed Rate का रिज़ल्ट क्रिप्टो मार्केट के लिए बड़ा इवेंट होगा।
- ETF इनफ्लो यह संकेत दे रहा है कि कैपिटल का फ्लो Bitcoin से Ethereum की तरफ शिफ्ट हो रहा है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो हर परिस्थिति में सितम्बर माह भी ETH के लिए पॉज़िटिव साबित हो सकता है।
इन फैक्टर्स के आधार पर आइए समझते हैं कि संभावित सिनेरियो क्या बन सकते हैं,
बुलिश सिनेरियो
अगर PPI डेटा इन्फ्लेशन में कमी दिखाता है, Fed Rate Cut होता है और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का भरोसा ETH में बना रहता है, तो सितम्बर 2025 के अंत तक यह क्रिप्टोकरेंसी नया ATH बनाते हुए $5,200 से $5,400 के बीच ट्रेड कर सकती है।
बियरिश सिनेरियो
अगर US इन्फ्लेशन रेट और Fed Rate के नतीजे उम्मीदों के विपरीत आते हैं, तो इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुझान Ethereum Price को प्रभावित कर सकता है। हालांकि मौजूदा ट्रेंड देखते हुए बड़ा नुकसान नहीं दिखता। ऐसे में सितम्बर माह के अंत तक यह कुछ उतार-चढ़ाव के साथ $4,600 से $4,800 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Ethereum ने अगस्त 2025 में शानदार परफॉरमेंस दिया और नया ATH बनाया। अब सबकी निगाहें सितम्बर पर हैं, जहां US मैक्रो डेटा और ETF इनफ्लो इसका भविष्य तय करेंगे। बुलिश सिनेरियो में ETH नए रिकॉर्ड बना सकता है, जबकि बियरिश कंडीशन में यह सीमित रेंज में रह सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट अत्यधिक वोलेटाइल है। किसी भी तरह का निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा DYOR ज़रूर करें।