Super App

Coinbase का बड़ा कदम, Super App लाने की तैयारी 

क्रिप्टो वर्ल्ड में Coinbase ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के CEO और Co-Founder Brian Armstrong ने हाल ही में बताया कि उनका टारगेट Coinbase को एक “क्रिप्टो Super App” बनाना है, जो ट्रेडिशनल बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न फाइनेंशियल सर्विस भी प्रदान करेगा। Armstrong ने Fox Business के शो “The Claman Countdown” में कहा कि कांग्रेस में Crypto के लिए नियम बनाने की स्पीड पहले कभी इतनी मजबूत नहीं रही। दोनों पार्टियों के विधायक अब ऐसे फ्रेमवर्क्स पर काम कर रहे हैं जो क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए सहायक साबित होंगे। यह Coinbase के Super App बनने की योजना को और स्पीड देगा। 

Coinbase का बड़ा कदम, Super App लाने की तैयारी 

Source: यह इमेज Brian Armstrong की X पोस्ट से ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी गई है।

बेस एप का नया फीचर

इस योजना का एक अहम हिस्सा है बेस एप, जिसे पहले Coinbase Wallet कहा जाता था। बेस एप ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जो यूज़र्स को सिर्फ लिंक के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है। इस फीचर के तहत कोई भी यूज़र बिना ऐप डाउनलोड किए, KYC Process को पूरा किए या प्राइवेट की सेटअप किए पैसे क्लेम कर सकता है। 

App Clips Technology से आसान ट्रांज़ैक्शन

इस प्रोसेस को Apple की App Clips Technology के जरिए संभव बनाया गया है। ऐप क्लिप्स एक हल्का और तुरंत उपयोग करने योग्य ऐप एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जिससे नए यूज़र्स को तेजी से क्रिप्टो भेजना और प्राप्त करना आसान हो जाता है। 

30 सेकंड में USDC क्लेम, आसान और तेज़

एक वीडियो में Kaito (@kaycidot) ने दिखाया कि यूज़र ने 30 सेकंड से भी कम समय में USDC Claim कर लिया। यह फीचर खासतौर पर नए यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि उन्हें क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने में किसी प्रकार की टेक्निकल परेशानी से निपटना ना पड़े। इस तरह की सुविधाएं क्रिप्टो के मास अडॉप्शन में मदद करती हैं, क्योंकि ट्रेडिशनल डिजिटल पेमेंट्स की तरह आसानी से ट्रांज़ैक्शन किए जा सकते हैं।

USDC की स्थिरता और Super App सुरक्षा

USDC, जो कि एक Stablecoin है और अमेरिकी डॉलर से जुड़ा हुआ है, अपनी स्थिरता और ट्रांसपेरेंसी के लिए जाना जाता है। यह कैश और शॉर्ट-टर्म अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स से सपोर्टेड है। वहीं अन्य स्टेबलकॉइन्स जैसे USDT को लेकर कई बार विवाद सामने आए हैं। बेस एप के इस नए फीचर से यह साफ होता है कि Coinbase यूज़र्स को सुरक्षित और आसान ट्रांज़ैक्शन का एक्सपीरियंस देना चाहता है। 

आसान ऑनबोर्डिंग और Super App की पहुँच

Armstrong ने बताया कि यह नया ऑनबोर्डिंग प्रोसेस विशेष रूप से नए यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है। लिंक के जरिए क्रिप्टो भेजने की सुविधा से यूज़र किसी भी टेक्निकल कठिनाई या लॉन्ग प्रोसेस के बिना USDC प्राप्त कर सकते हैं। बेस एप का यह नया फीचर इस बात का उदाहरण है कि कैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के साथ इंटरैक्शन को सरल और यूज़र फ्रेंडली बनाया जा सकता है। 

मेरे 5 साल के क्रिप्टो एक्सपीरियंस में मैंने देखा है कि नए यूज़र्स अक्सर ऐप डाउनलोड, KYC और प्राइवेट की सेटअप जैसी प्रोसेस में अटक जाते हैं। Coinbase Super App और बेस एप का लिंक बेस्ड  फीचर इन समस्याओं को पूरी तरह हल करता है। यह नए यूज़र्स को क्रिप्टो ट्रांज़ैक्शन करने का आसान, तेज़ और सुरक्षित तरीका देता है जिससे एडॉप्शन बढ़ता है।

कन्क्लूजन 

कुल मिलाकर, Coinbase सिर्फ क्रिप्टो भेजने और पाने की सुविधा नहीं देना चाहता, बल्कि एक ऐसा सुपर एप बनाना चाहता है जो सभी फाइनेंशियल सर्विस एक ही जगह दे। बेस एप और इसका लिंक बेस्ड फंड ट्रांसफर फीचर नए यूज़र्स के लिए क्रिप्टो शुरू करना आसान बनाता है। इससे उन्हें ऐप डाउनलोड, KYC या कठिन सेटअप जैसी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। यह तरीका आसान, फ़ास्ट और यूज़र फ्रेंडली है, जिससे ज्यादा लोग आसानी से क्रिप्टोकरेंसी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

About the Author Akansha Vyas Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

Read More Articles by Akansha Vyas Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें