Story IP Coin Price Prediction

IP Coin Price Prediction, अब तक 1300% बढ़ा प्राइस, आगे क्या

क्रिप्टो मार्केट में कुछ प्रोजेक्ट हाइप से, तो कुछ अपनी यूटिलिटी से खास जगह बनाते हैं। इन्हीं में से कुछ प्रोजेक्ट ऐसे भी होते हैं जो अपने इनोवेटिव और रियल वर्ल्ड यूज़ केस के कारण बिना चर्चा में आये आगे बढ़ते रहते हैं। इन्हीं में शामिल है Intellectual Property को ऑन चेन लाने के उद्देश्य से काम कर रहा प्रोजेक्ट Story और उसका नेटिव टोकन IP। 

CoinMarketCap के अनुसार, इसका प्राइस लॉन्च के बाद से 1300% बढ़ चुका है, इसके साथ ही पिछले 1 महीने में इसने 120% से ज्यादा की ग्रोथ देखी है। यही कारण है कि आज हम इस आर्टिकल में IP Coin Price Prediction के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइये इससे पहले हम Story Protocol के बारे में संक्षेप में जानते हैं,

Story Protocol क्या है और यह क्यों चर्चा में है?

यह एक ब्लॉकचेन-बेस्ड प्रोजेक्ट है, जो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को डिजिटल और प्रोग्रामेबल बनाता है। ये एक Layer-1 Blockchain है, जो क्रिएटर्स (जैसे लेखक, आर्टिस्ट, म्यूजिशियन) को उनकी क्रिएटिव वर्क को ऑनलाइन सिक्योर करने, शेयर करने और बेचने का मौका देता है। IP इसका नेटिव टोकन है, जो नेटवर्क में ट्रांजैक्शंस और गवर्नेंस के लिए यूज होता है।

इस तरह से यह प्रोजेक्ट पेटेंट और कॉपीराईट उल्लंघन, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की सुरक्षा और उसके Tokenize तथा Monetize करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस तरह से यह किसी आर्टिस्ट या वैज्ञानिक के काम को सुरक्षित रखने के साथ साथ उससे कमाई का जरिया भी बनाने का काम करता है। यही कारण है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर इतनी चर्चा है और आज हम IP Coin Price Prediction के बारे में बात कर रहे हैं।    

क्यों बढ़ रहा है IP Coin का प्राइस

इसके प्रोमिसिंग रियल वर्ल्ड यूज़ केस के अलावा कुछ और भी महत्वपूर्ण कारण हैं, जो इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस को बढ़ा रहे हैं। आइये जानते हैं,

IP Coin Buyback: Story Protocol द्वारा 15 अगस्त से लेकर 16 नवम्बर के बीच $82 Million की Token Buyback की जा रही है, जिसके कारण इसका मार्केट सर्कुलेशन कम हो रहा है और इसके साथ ही इसका प्रभाव मार्केट सेंटिमेंट पर भी पड़ रहा है। 

एडॉप्शन में बढ़ोतरी: Story का फोकस South Korea जैसे बड़े Intellectual Property मार्केट पर है, जहाँ पिछले 1 साल में $9.85B रेवेन्यू Intellectual Property Export से आया था। हाल ही में यहाँ के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक Barunson ने अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इससे ब्रिज करने की घोषणा की है। इसी तरह के बढ़ते एडॉप्शन इसे लेकर पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट पैदा कर रहे हैं। 

Partnership: Wolrdcoin जैसे बड़े ग्लोबल प्रोजेक्ट्स के साथ इसकी पार्टनरशिप ने भी इसे पॉजिटिव बूस्ट दिया है, इसके साथ ही Grayscale ने जुलाई में IP Coin Trust बनाने की बात कही थी।

इस तरह से समझा जाए तो प्रोजेक्ट के द्वारा की गयी Buyback की घोषणा, एडॉप्शन में बढ़ोतरी और बड़े प्लेयर्स के साथ पार्टनरशिप इसके प्राइस में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार फैक्टर हैं। लेकिन कुछ एनालिस्ट मानते हैं कि इसके एडॉप्शन में बढ़ोतरी को लेकर लगाये जा रहे कयास फ्यूचर स्पेकुलेशन पर बेस्ड हैं और इसकी वास्तविक स्थिति भविष्य में सामने आएगी। इन्हीं मिक्स्ड सिग्नल के कारण यह सवाल चर्चा में है कि IP Coin Price Prediction क्या हो सकता है?

IP Coin की वर्तमान स्थिति 
IP Coin Price Prediction

Souce: IP Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।  

22 सितम्बर को यह टोकन पिछले 24 घंटे में 11.07% बढ़कर $13.62 पर ट्रेड कर रहा है। इसी टाइम पीरियड में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 95.99% की बढ़ोतरी देखी गयी है और इसका मार्केट कैप भी लगभग $4.26B के आसपास पहुँच गया है। जो इस टोकन को लेकर मार्केट के पॉजिटिव सेंटीमेंट्स को दिखाता है। 

हालांकि इसका 14 दिनों का RSI Score 82 है, जो Overbought कंडीशन को इंडीकेट कर रहा है, जल्द ही इसमें शोर्ट करेक्शन दिख सकता है। दूसरी और इसके 30 दिनों के SMA $8.88 के मुकाबले इसके वर्तमान प्राइस को देखा जाए तो यह एक स्ट्रांग अपवर्ड मोमेंटम दिखा रहा है। जो इस कॉइन के पक्ष में है, इस आधार पर देखा जाए तो अगला पुश प्राइस को और तेजी से आगे बढ़ा सकता है। 

आइये इन सभी कंडीशन के आधार पर IP Coin Price Prediction पर बात करते हैं। 

IP Coin Price Prediction 2025, कहाँ तक जाएगा प्राइस 

भले ही स्ट्रांग पार्टनरशिप और South Korea के बड़े मार्केट पर बढ़ता हुआ प्रभाव इस टोकन के लिए मार्केट सेंटिमेंट मजबूत कर रहा हो, लेकिन इसके प्राइस में असली फ्यूल बायबेक की घोषणा का है। ऐसे में हम इसके प्राइस को इसी आधार पर देखना चाहिए। 

टोकन बायबेक के कारण नवम्बर तक इस टोकन का सर्कुलेशन ग्रेजुअली कम होने की सम्भावना है, ऐसे में अगर कोई बड़ा डिसरप्शन नहीं आता है तो नवम्बर तक इसका प्राइस ग्रेजुअली बढ़ते हुए $18 से $20 तक पहुँचने की सम्भावना है। इस बीच Korea में चल रहे इसके प्रमोशनल इवेंट्स का कितना प्रभाव नेटवर्क एडॉप्शन पर पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी। 

अगर नेटवर्क एडॉप्शन बढ़ता है और नवम्बर के बाद भी यह टोकन अपने प्राइस लेवल को होल्ड करने में कामयाब रहता है तो 2025 के आखिर तक इसका प्राइस $22 से $24 के बीच रह सकता है। लेकिन अगर इसके मार्केट पर प्रॉफिट टेकिंग के कारण सेलिंग प्रेशर बढ़ता है तो यह टोकन तेजी से गिरकर $12 से $14 के बीच ट्रेंड होने की सम्भावना दिखाई देती है। 

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Read More Articles by Ronak Ghatiya Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें