Crypto Hindi News Roundup:CoinDCX Hack का आरोपी गिरफ्तार
Blockchain News

Crypto Hindi News Roundup:CoinDCX का कर्मचारी पुलिस की गिरफ्त में

Crypto Hindi News Roundup के अनुसार पिछले 24 घंटों में, ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में 7.3% की गिरावट आई है, जो अब $3.84 ट्रिलियन पर आ गई है। इसी दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम $152.8 बिलियन रहा। फिलहाल 17,852 क्रिप्टोकरेंसीज को ट्रैक किया जा रहा है, जो यह दिखाता है कि गिरावट के बावजूद मार्केट में एक्टिविटी बनी हुई है। Crypto Hindi News Roundup में और क्या खबरे रही, हम विस्तार से जानेंगे।

Crypto Hindi News Roundup: आज के लिए प्रमुख घटनाएं:

Crypto Hindi News Roundup event

क्रिप्टो फियर और ग्रीड इंडेक्स

Crypto Hindi News Roundup f and g

Source - यह इमेज Alternative Me की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है

पिछले 24 घंटों में, क्रिप्टो फियर और ग्रीड इंडेक्स 65 पर है, जो "Greed" सेंटिमेंट को दर्शाता है। यह कल के 72 से थोड़ा नीचे है, लेकिन पिछले महीने के 63 से ऊपर है, जो यह दर्शाता है कि मार्केट में उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं।

Crypto Hindi News Roundup: लेटेस्ट मार्केट अपडेट
  • पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग का कुल वॉल्यूम $146 बिलियन रहा, जो बताता है कि इन्वेस्टर्स अभी भी एक्टिव हैं, भले ही मार्केट में करेक्शन आया है। Bitcoin और Ethereum सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले कॉइन बने हुए हैं, और नए टोकन में भी अच्छी एक्टिविटी देखी गई है।
  • Bitcoin फिलहाल $115,169 पर ट्रेड कर रहा है और इसका डोमिनेंस क्रिप्टो मार्केट में 59.9% बना हुआ है। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $51 बिलियन से ज्यादा है और मार्केट कैप $2.28 ट्रिलियन है। हल्के उतार-चढ़ाव के बावजूद, Bitcoin अभी भी ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • Stablecoin सेक्टर, जो कि प्राइस स्टेबिलिटी को बनाए रखने के लिए कोलेट्रल या सप्लाई एडजस्टमेंट का इस्तेमाल करता है, इसका मार्केट कैप $6.83 बिलियन है। यह पिछले 24 घंटों में 3.6% गिरा है, जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $2.6 बिलियन रहा। गिरावट के बावजूद, Stablecoin मार्केट में लिक्विडिटी और वोलैटिलिटी को मैनेज करने में जरूरी भूमिका निभाते हैं।
  • डिसेंट्रलाइज फाइनेंस (DeFi) सेक्टर में भी गिरावट आई है, और इसका टोटल मार्केट कैप अब $142 बिलियन है, जो पिछले 24 घंटों में 4.0% कम हुआ है। DeFi अब भी लोन, बॉरोइंग और ट्रेडिंग जैसी ब्लॉकचेन बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफर करता है। इस दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $9.82 बिलियन रहा।
  • क्रिप्टो में टॉप गेनर्स में BankrCoin (BNKR) रहा, जो 61.4% बढ़ा, इसके बाद ZND Token रहा जिसमें 45.0% की बढ़ोतरी हुई। वहीं Wilder World (WILD) 32.0% की गिरावट के साथ टॉप लूज़र्स में सबसे ऊपर रहा।
  • Polkadot Ecosystem और XRP Ledger Ecosystem के क्रिप्टोकरेंसीज़ आज के सबसे बेहतर सेक्टर रहे हैं, क्योंकि इनके टोकन में अच्छा ग्रोथ देखा गया और इन्वेस्टर्स का ध्यान भी आकर्षित हुआ।
Crypto Hindi News Roundup : दुनिया भर की बड़ी खबरें
  • बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर ही बनाए रखा है। महंगाई के डर के बावजूद, जापान ने $6.3 बिलियन का रिलीफ पैकेज घोषित किया है। ऐसा सतर्क रवैया और ट्रेड टेंशंस क्रिप्टो मार्केट में भ्रम और मिक्स्ड सिग्नल्स पैदा कर रहे हैं और आगे वोलैटिलिटी की संभावना बनी हुई है।
  • भारत की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX पर North Korea के Lazarus Group द्वारा $44 मिलियन का हैक किया गया। CoinDCX के एक कर्मचारी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन संभावना है कि वह सिर्फ एक मोहरा हो, यह हैक सोशल इंजीनियरिंग के जरिए हुआ था, लेकिन कस्‍टमर के फंड कोल्ड वॉलेट्स में सुरक्षित हैं। कंपनी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर फंड रिकवर करने की कोशिश कर रही है और यूज़र्स को फिशिंग अटैक्स से सावधान रहने को कह रही है।
  • ट्रुथ सोशल पर एक करेंट पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को "मृत" कहा और भारत के हाई टैरिफ की आलोचना की। उन्होंने अमेरिका को इन दोनों देशों से बिजनेस को लेकर सावधानी बरतने को कहा और रूस के राष्ट्रपति को निशाना बनाया। उनके ये तीखे बयान उनकी "अमेरिका फर्स्ट" नीति को दर्शाते हैं और अगर वो फिर से सत्ता में आते हैं तो फ्यूचर ट्रेड डील्स पर असर पड़ सकता है।
  • SEC चेयरमैन पॉल एटकिंस ने “Project Crypto” लॉन्च किया है ताकि अमेरिका के डिजिटल एसेट्स से जुड़े कानूनों को अपडेट किया जा सके। ट्रंप के प्रॉ-क्रिप्टो विज़न की मदद से, इस प्रोजेक्ट का मोटिव टोकन से जुड़े नियमों को स्पष्ट करना, DeFi को बढ़ावा देना, रियल-वर्ल्ड एसेट्स को टोकनाइज़ करना और इनोवेशन-फ्रेंडली पॉलिसी बनाना है। यह प्रोजेक्ट अमेरिका को ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी में ग्लोबल लीडर बना सकता है।

डिस्क्लेमर: Crypto Hindi News Roundup में हमारे द्वारा क्रिप्टोकरेंसी, NFT या किसी अन्य डिसेंट्रलाइज इनवेस्टमेंट पर दी गई गाइडेंस और चार्ट एनालिसिस केवल जानकारी के लिए है। यह कोई फाइनेंशियल एडवाइज नहीं है। यूज़र्स को सलाह दी जाती है कि वे खुद रिसर्च करें, सही डिसीजन लें और किसी भी इनवेस्टमेंट से जुड़े रिस्‍क को समझें। क्रिप्टो और NFT मार्केट्स बहुत वोलाटाइल हो सकते हैं, इनवेस्‍टमेंट से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से सलाह ज़रूर लें।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें