Cryptocurrency India Law से क्या उम्मीद कर रहे हैं यूजर्स
Blockchain News

Cryptocurrency India Law, जानिए यूजर्स को क्या है उम्मीद

भारत में डिजिटल करेंसी को लेकर नीति और कानून पर बहस लंबे समय से जारी है, लेकिन अब लगता है कि यह बहस किसी निर्णायक मोड़ पर पहुँच सकती है। वित्त मंत्रालय द्वारा Cryptocurrency India Law पर डिस्कशन पेपर रिलीज करने की तैयारी और सुप्रीम कोर्ट की सख्ती ने यह संकेत दिया है कि भारत जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा सकता है। जिसमें माना जा रहा है कि Cryptocurrency पर भारत सरकार जल्द कानून बना सकती है। 

मगर असली सवाल यह उठता है कि देश के करोड़ों क्रिप्टो यूज़र्स और निवेशक इस संभावित कानून से क्या उम्मीद कर रहे हैं? क्या उनकी उम्मीदें केवल टैक्स में राहत तक सीमित हैं या वे इससे कहीं आगे की सोच रहे हैं?

चलिए, जानते हैं कि Cryptocurrency India Law को लेकर यूज़र्स की क्या प्रमुख अपेक्षाएं हैं।

क्लियर और ट्रांसपेरेंट रेगुलेशन की उम्मीद

सबसे पहली और सबसे बड़ी अपेक्षा Cryptocurrency India Law से यह है कि सरकार एक स्पष्ट, ट्रांसपेरेंट और स्थिर नीति लेकर आए। मौजूदा समय में भारत की नीति काफी अस्पष्ट है, जिससे निवेशको के बीच में अनिश्चितता है।

यूज़र्स चाहते हैं कि यह कानून ये बताए:

  • कौन-सी क्रिप्टोकरेंसी वैध हैं?
  • किन एक्सचेंजों को मान्यता दी जाएगी?
  • भारत में कौन-कौन सी क्रिप्टो एक्टिविटी (जैसे स्टेकिंग, माइनिंग, NFT ट्रेडिंग) लीगल हैं?

इस ट्रांस्पेरेसी से वे अपनी स्ट्रेटजी तय कर सकेंगे और क्रिप्टो एडॉप्शन में संकोच नहीं करेंगे।

टैक्स स्ट्रक्चर में सुधार

वर्तमान में भारत सरकार ने क्रिप्टो पर पूरी तरह से बैन नहीं लगया है, लेकिन 30% टैक्स और 1% TDS जैसे नियमों से वर्तमान में अधिकांश क्रिप्टो यूज़र्स परेशान हैं। यह नियम उन्हें सज़ा देने जैसे ही प्रतीत होता है, न कि उन्हें सिक्योर इन्वेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित करने वाला।

यूज़र्स की अपेक्षा है कि Cryptocurrency India Law में टैक्स को लेकर व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जाए, जैसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर टैक्स रिबेट, 1% TDS को घटाकर 0.1% या पूरी तरह हटाना, साथ ही में NFT और GameFi प्रोजेक्ट्स पर अलग से  टैक्स ब्रैकेट। अगर सरकार इन बदलावो पर काम करती है तो इससे यूज़र्स का भरोसा मजबूत होगा।

सिक्योर इन्वेस्टमेंट के लिए फ्रेमवर्क

अभी तक किसी भी क्रिप्टो प्रोजेक्ट या एक्सचेंज के फेल हो जाने पर यूज़र्स को कोई सिक्योरिटी नहीं मिलती है। इसका उदाहरण हम WazirX Hack से जुड़े मामले में देख चुके हैं। Cryptocurrency India Law से यूज़र्स की मांग है कि जैसे बैंक डिपॉज़िट्स पर DICGC सुरक्षा मिलती है, वैसे ही क्रिप्टो होल्डिंग्स पर भी बीमा या सेफ्टी नेट बनाया जाए।

इसके चलते निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि नया Cryptocurrency India Law Regulated Custodians द्वारा एसेट स्टोरेज, यूज़र्स के लिए Investor Grievance Platform और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के लिए ऑडिट की अनिवार्यता जैसे इन सुरक्षा उपायों को शामिल करेगा।

इनोवेशन और Web3 स्टार्टअप्स को बढ़ावा

भारत का युवा डेवलपर बेस और तेजी से उभरता स्टार्टअप ईकोसिस्टम Web3 के लिए पूरी तरह तैयार है। यूज़र्स और टेक एंथुज़ियास्ट्स को उम्मीद है कि नया कानून केवल रेगुलेट करने वाला ही नहीं, बल्कि इनोवेशन को प्रेरित करने वाला भी होगा। Cryptocurrency India Law के माध्यम से वे चाहते हैं कि सरकार Web3 स्टार्टअप्स के लिए सैंडबॉक्स नीति लाए , DeFi और NFT आधारित प्रोजेक्ट्स को कानूनी वैधता दे और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांज़ैक्शन के लिए क्लियर गाइडलाइंस दे।

इंटरनेशनल मॉडल्स के अनुरूप स्ट्रक्चर

यूज़र्स यह भी उम्मीद करते हैं कि भारत का कानून उन ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुसार हो, जिनका पालन अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश कर रहे हैं। इससे भारतीय क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को इंटरनेशनल पार्टनरशिप और फंडिंग पाने में आसानी होगी।

वे चाहते हैं कि भारत:

  • FATF की गाइडलाइंस को अपनाए
  • इंटरनेशनल एक्सचेंज के साथ MoUs बनाए
  • AML/KYC को कड़ा लेकिन तकनीकी रूप से आसान बनाए
सरकार और RBI के प्रयास, लेकिन कुछ दूरी बाकी है

RBI ने Digital Rupee को लेकर जो पहल की है, वह यूज़र्स को भारत की प्रतिबद्धता का संकेत देती है। CBDC पायलट प्रोग्राम का विस्तार, प्राइवेट वॉलेट पार्टनरशिप और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स की प्लानिंग इन प्रयासों का हिस्सा हैं। Digital Rupee को लेकर यह जानकारी RBI अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर चुका है

हालांकि, यूज़र्स मानते हैं कि CBDC और क्रिप्टो दो अलग रास्ते हैं। Digital Rupee एक सरकारी माध्यम है, जबकि क्रिप्टो एक डिसेंट्रलाइज्ड इंडिपेंडेंट असेट्स है। इसलिए दोनों के लिए अलग और उपयुक्त नीति होनी चाहिए।

Cryptocurrency India Law, जानिए यूजर्स को क्या है उम्मीद
कन्क्लूजन

Cryptocurrency India Law की राह में केवल रेगुलेशन और टैक्स रिकवरी न होकर, इनोवेशन, सिक्योरिटी और ग्लोबल कॉम्पिटिशन का समावेश होना चाहिए। यूज़र्स चाहते हैं कि सरकार यह समझे कि क्रिप्टो केवल एक निवेश नहीं, बल्कि एक टेक्नीकल रिवोल्यूशन है, जिसमें भारत को पीछे नहीं रहना चाहिए।

अगर नीति इन अपेक्षाओं पर खरी उतरती है, तो भारत न केवल अपने निवेशकों को सुरक्षित बना सकेगा, बल्कि Web3 युग का ग्लोबल लीडर भी बन सकता है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें