Memecoins पर बदला CZ का Perception, क्या नए प्रोजेक्ट की है तैयारी
क्रिप्टो इंडस्ट्री में CZ यानी Binance के फाउंडर Changpeng Zhao हमेशा से अपनी क्लियर सोच और प्रैक्टिकल एप्रोच के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में उनका नजरिया Memecoins को लेकर बदल गया है। दरअसल, एक छोटे से प्रोजेक्ट ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की तो खुद Changpeng Zhao को पब्लिकली मानना पड़ा और कहना पड़ा, अब वह Memecoins को अलग नजर से देखते हैं। यह बदलाव केवल एक ट्वीट भर नहीं है, बल्कि पूरे क्रिप्टो मार्केट के लिए नए ट्रेंड की शुरुआत हो सकता है।
Source - यह इमेज CZ की X Post से ली गई है।
Memecoins पर CZ ने क्या कहा?
Changpeng Zhao ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर यह खुलासा किया कि @GiggleAcademy को पहले 12 घंटों में $1 मिलियन से अधिक डोनेशन मिले। इसमें सबसे खास बात रही कि इन डोनेशन का 90% हिस्सा एक Memecoin से आया। इसे देखकर खुद Binance के फाउंडर हैरान रह गए कि कैसे केवल $5 मिलियन मार्केट कैप वाला एक टोकन इतनी तेजी से $900k फीस जेनरेट कर सका।
उन्होंने साफ कहा, “This will forever change my perception of meme coins. Meme coins have utility!”। यानी अब CZ भी मानते हैं कि मीमकॉइन्स सिर्फ मजाक नहीं बल्कि असली वैल्यू क्रिएट कर सकते हैं।
क्यों बदला CZ का नजरिया?
क्रिप्टो कम्युनिटी अक्सर मीमकॉइन्स को “हाइप ड्रिवन” और “अनसस्टेनेबल” मानती है। लेकिन Changpeng Zhao के मुताबिक जब इतने बड़े पैमाने पर फंड्स एक सोशल कॉज़ (Free Education via Giggle) के लिए जुटाए गए, तो यह साफ हो गया कि कम्युनिटी पावर और ऑन-चेन इकोनॉमी को पॉजिटिव पर्पज़ के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Giggle Academy ने डोनेशन प्लेटफॉर्म इसलिए शुरू किया ताकि एजुकेशन को फ्री और हाई-क्वालिटी बनाया जा सके। और जिस तरह से Memecoin यूज़र्स ने सपोर्ट दिखाया, उसने साबित कर दिया कि इन टोकन्स के पास भी कम्युनिटी-ड्रिवन यूटिलिटी मौजूद है।
कौन लोग जुड़े और कब हुआ बदलाव?
इस बदलाव के केंद्र में हैं Changpeng Zhao। उन्होंने 12 घंटे के भीतर हुए डोनेशन का जिक्र करते हुए लिखा कि यह उनकी उम्मीदों से कहीं आगे था। इस पूरे प्रोसेस में सबसे अहम रोल उस अनजान Memecoin का रहा, जिसने मार्केट कैप से कई गुना ज्यादा वैल्यू सिर्फ फीस और सपोर्ट के रूप में दिया।
यह घटना X प्लेटफॉर्म पर लाइव हुई और क्रिप्टो कम्युनिटी ने इसे तुरंत पकड़ लिया। “मीमकॉइन्स की कोई वैल्यू नहीं” कहने वाले आलोचक भी अब इस सेक्टर में असीमित संभावनाएं छिपी होने की बात मानने लगे हैं।
रियल वर्ल्ड में उपयोगी हो सकते हैं Memecoins
अपने 3 साल के बतौर क्रिप्टो राइटर होने के अनुभव से कहूँ तो, Changpeng Zhao का यह बदलता दृष्टिकोण बेहद महत्वपूर्ण है। अब तक मीमकॉइन्स को ज्यादातर निवेशक शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग टूल या केवल एंटरटेनमेंट मानते थे। “Meme coins have utility,” इस बात को जब Binance जैसे दिग्गज फाउंडर खुद कहें तो यह पूरे इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
कम्युनिटी पावर कैसे शिक्षा जैसे क्षेत्रों को सपोर्ट कर सकती है Giggle Academy का उदाहरण इस बात को दिखाता है। आने वाले समय में शायद और भी मीमकॉइन प्रोजेक्ट्स ऐसे रियल-वर्ल्ड यूटिलिटी पर फोकस करें।
कन्क्लूजन
CZ का मीमकॉइन्स पर बदला परसेप्शन केवल एक सोशल मीडिया पोस्ट नहीं बल्कि क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री के लिए नए चैलेंज और नए अवसर लेकर आया है। Giggle Academy के डोनेशन ने साबित कर दिया मीमकॉइन्स को सिर्फ “हाइप” कहकर खारिज नहीं किया जा सकता।
अगर आने वाले सालों में ऐसे और प्रोजेक्ट सामने आए, तो मेमेकॉइन्स का भविष्य सिर्फ मजाकिया मीम्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह सस्टेनेबल यूटिलिटी-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स के रूप में उभर सकता है। और शायद यही वजह है कि आज CZ भी नजरिया बदल चुके हैं।
डिस्क्लेमर - Memecoins में काफी अस्थिरता होती, प्राइस तेजी से ऊपर-नीचे होतें हैं, ऐसे में किसी भी निवेश से जुडी योजना को बनाने से पहले DYOR बेहद जरूरी है।