Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethereum Gas Fees $0.01 के रिकॉर्ड लो लेवल पर, जानिये क्यों?

Published:April 21, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Ethereum Gas Fees $0.01 के रिकॉर्ड लो लेवल पर, जानिये क्यों?

Ethereum Network पर Gas Fees अपने अब तक के लोएस्ट लेवल पर पहुंच गयी है। इस वर्ष की शुरुआत में जहां एक नार्मल ट्रांजैक्शन के लिए $11 तक का पेमेंट करना पड़ता था, वहीं अब यह फीस घटकर मात्र $0.01 रह गई है। यह परिवर्तन Ethereum Network की मौजूदा तकनीकी स्थिति और ब्लॉकचेन स्पेस में बदलते ट्रेंड्स को रिफ्लेक्ट कर रहा है।

Gas Fees के इतना कम होने का क्या कारण है?

Etherscan के अनुसार, एक सामान्य Ethereum ट्रांजैक्शन के लिए औसतन गैस प्राइस अब केवल 0.31 Gwei है, जो पिछले कई वर्षों में सबसे कम है। Gwei, ETH की सबसे छोटी यूनिट होती है। चूँकि ETH की वैल्यू भी लगातार गिर रही है, इस कारण से ट्रांजैक्शन की कुल लागत मात्र $0.01 रह गई है। इसके पीछे मुख्य वजह Ethereum Network पर घटती एक्टिविटी और ट्रैफिक है। जो इन्वेस्टर्स की चिंता बढ़ा रहा है।

कम फीस का संबंध घटती नेटवर्क एक्टिविटी से

Ethereum की गैस फीस में गिरावट सीधे तौर पर नेटवर्क पर घटती एक्टिविटी से जुड़ी है। वर्तमान समय अधिकांश नए टोकन Solana जैसे सस्ते और तेज़ ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च हो रहे हैं। Ethereum की लिक्विडिटी जो पहले सेंट्रलाइज्ड थी, वह अब मल्टी-चेन एन्वॉयरन्मेंट में डिस्ट्रीब्यूट हो चुकी है। इससे Ethereum Network पर लोड कम हुआ है और गैस फीस रिकॉर्ड लो लेवल  पर आ गई है।

क्या Ethereum पिछड़ रहा है?

Ethereum ने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट टेक्नोलॉजी में एक लीडर की भूमिका निभाई है, लेकिन Solana, Avalanche, Arbitrum जैसे नए नेटवर्क अधिक स्केलेबल और अफोर्डेबल ऑप्शंस अवेलेबल कर रहे हैं। Ethereum फिलहाल अपनी टेक्नोलॉजी इम्प्रूवमेंट पर काम कर रहा है, लेकिन नेटवर्क का काम्प्लेक्स आर्किटेक्चर इन रिफॉर्म्स के इम्प्लीमेंटेशन को स्लो कर रहा है। यह चुनौती Ethereum को भविष्य में आगे बने रहने के लिए जल्द हल करनी होगी। Ethereum Network को स्केलेबल बनाने के लिए 7 मई को Ethereum Pectra Upgrade Launch कर रहा है।

NFT और टोकन ट्रांजैक्शन की फीस भी घटी

गैस फीस कम होने के बाद से जनरल टोकन स्वैप की कीमत लगभग $0.19 और NFT सेलिंग की कीमत लगभग $0.33 तक आ गई है। यह गिरावट DeFi और NFT से जुड़े यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत है।

कन्क्लूज़न

Ethereum Network पर ट्रांजैक्शन फीस में यह गिरावट यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है, लेकिन यह सिग्नल भी है कि नेटवर्क पर एक्टिविटीज़ कम हो रही है। Ethereum को अपनी टेक्नोलॉजी और कॉस्ट-बेनिफिट को रिवाइज करने की तुरंत आवश्यकता है, नहीं तो यह तेजी से बढ़ते कॉम्पिटिटिव नेटवर्क्स के बीच अपनी पोजीशन खो सकता है। इसे समझते हुए, Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin ने Ethereum Roadmap जारी किया था। 

यह भी पढ़िए: OM Coin में एक क्रिप्टो ट्रेडर ने खो दिए $17M, जानिए कैसे
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.