Date:

लंबे दौर के बाद Ethereum ने पार किया $3,000 का आंकड़ा

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक बार फिर से हलचल तेज़ हो गई है। Ethereum ने एक हिस्टोरिकल अचीवमेंट हासिल की है इसने लॉन्ग स्टेबिलिटी और गिरावट के दौर से उभरते हुए पहली बार $3,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस इम्पोर्टेन्ट लेवल को पार करना न केवल मर्केट की तेजी का संकेत है, बल्कि यह Web3 और DeFi इकोसिस्टम में बढ़ते विश्वास को भी दर्शाता है।

 Ethereum

Source – Cryptonews.Com X post

मार्केट की परसेप्शन टेक्निकल और फंडामेंटल फैक्टर

Ethereum की यह अचीवमेंट तब सामने आई है, जब पुरी क्रिप्टो इंडस्ट्री एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है, Layer-2 सॉल्यूशन, स्केलेबिलिटी अपग्रेड्स और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट तेजी से बढ़ रहे हैं। वही अब इन्वेस्टर्स की नजर अब $4,000 के अगले टारगेट पर है। इसकी यह तेजी केवल एक प्राइज जम्प नहीं है, बल्कि इसके पीछे स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल कारण हैं। सबसे पहले तो, Ethereum का Layer-2 एक्सपेंशन और शार्डिंग जैसे टेक्निकल अपग्रेड्स इसकी स्पीड को बेहतर बना रहे हैं। इसके साथ ही, Dencun अपग्रेड और Proto-Danksharding जैसे इनोवेशन ने नेटवर्क को और अधिक यूजफुल बना दिया है।

इसके अलावा, हाल के महीनों में Exchange Traded Fund अप्रूवल की अटकलों ने भी इसकी वैल्यू में नई जान फूंकी है। अमेरिका और यूरोप में Ethereum बेस्ड फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को मंज़ूरी मिलने की पॉसिबिलिटीज बढ़ी हैं। इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स जैसे BlackRock, Fidelity और Grayscale अब Ethereum को केवल एक डिजिटल एसेट नहीं, बल्कि फ्यूचर की इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर मान रहे हैं।

 यह केवल शुरुआत है

मेरे रिसर्च के अनुसार Ethereum Price की यह रैली केवल एक शॉर्ट टर्म हाइप नहीं, बल्कि एक लॉन्ग टर्म ट्रेंड का हिस्सा है। इसका का पुरा इकोसिस्टम में DeFi, NFTs, DAO और Web3 ऐप्स शामिल हैं, इसके अलावा, Vitalik Buterin द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किए गए Layer-1 अपग्रेड प्लान्स ने यह क्लियर कर दिया है कि, Ethereum केवल वैल्यूज में नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी में भी डेवलप कर रहा है। अगर ऐसे ही सही रफ्तार बनी रही, तो $4,000 तक Ethereum का पहुँचना महज एक समय की बात होगी।

 ग्लोबल ट्रेंड्स और  पॉसिबिलिटीज

दुनियाभर में इसको को लेकर यह बदलाव साफ देखा जा सकता है। यूरोपीय यूनियन के MiCA रेगुलेशंस, अमेरिका में संभावित स्पॉट ETF अप्रूवल और एशिया के कुछ देशों में क्रिप्टो फ्रेंडली पॉलिसीज ये सभी Ethereum के लिए पॉजिटिव एनवायरनमेंट बना रहे हैं।

दूसरी ओर, Web3 स्टार्टअप्स और डेवलपर कम्युनिटी Ethereum को अपनी प्रायोरिटी चेन के रूप में अपनाए हुए हैं। इसके कारण नेटवर्क की उपयोगिता और ट्रांजैक्शन वॉल्यूम दोनों में वृद्धि देखी गई है।

Ethereum की कीमत में आई यह छलांग पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक मजबूत संकेत है कि मर्केट में विश्वास लौट रहा है। खासकर Layer-2 नेटवर्क्स, डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्स (DApps), और ऑन-चेन डेवलपमेंट ने इसे एक स्टेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना दिया है। इन्वेस्टर्स  को अब यह केवल एक डिजिटल कॉइन नहीं, बल्कि फ्यूचर के इंटरनेट का बेस लगने लगा है। इसके साथ ही, ग्‍लोबल रेगुलेटरी रुख में फ्लेक्स्बिलिटी और एक्सचेंज ट्रेडेड प्रोडक्ट्स की अटकलें इसको की वैल्यू को मजबूती दे रही हैं। ऐसे में अगला ब्रेकआउट $4,000 की ओर हो सकता है। जो नई पॉसिबिलिटीज का रास्ता खोल सकता है।

कन्क्लूजन

Ethereum ने जिस प्रकार $3,000 का लेवल पार किया है, उससे मार्केट में नया एक्साइटमेंट नजर आ रहा है हालांकि, क्रिप्टो मर्केट में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं, फिर भी Ethereum की मौजूदा ग्रोथ टेक्निकल और फंडामेंटल मजबूती पर बेस्ड है। अगर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्मेंट, Layer-2 स्केलेबिलिटी और पॉलिसी सपोर्ट ऐसे ही आगे बढ़ते रहे, तो Ethereum का अगला लक्ष्य $4,000 सिर्फ एक अनुमान नहीं बल्कि संभावित होगी। जिस तरह से पिछले कुछ समय में क्रिप्टो मार्केट में बढ़त देखी जा रही है और Bitcoin लगातार नए रिकार्ड्स तोड़ रहा है ऐसा होना बहुत ज्यादा दूर नहीं नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
FIU ने की चेतावनी जारी, नजर में अब Binance और WazirX
भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता बढ़ रही है,...
Traidex