
Ethereum Price Prediction 2025, क्या जाएगा $5000 के पार
क्रिप्टो मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। 25 अगस्त को Ethereum ने अपना ATH $4,953.73 छूने के बाद सिर्फ़ 2 दिन में ही 10% से अधिक की गिरावट दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर Ethereum ETF के बेहतर परफॉरमेंस, इस साल के आखिर में आने वाला Fusaka Upgrade और ETH Token को लेकर इन्स्टिट्यूशनल बायर्स का उत्साह लॉन्ग टर्म में इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट्स डेवलप कर रहा है। इन्हीं मिक्स्ड सिग्नल के कारण निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या Ethereum फिर से रिकवर कर पाएगा और इसकी प्राइस 2025 तक कहाँ तक जा सकता है।
Ethereum Price की वर्तमान स्थिति

Source: हालिया Ethereum Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है
Ethereum का मौजूदा प्राइस $4,436.78 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 3.25% की गिरावट देखने को मिली है। इसकी मार्केट कैप $533.01B है, जो पूरे क्रिप्टो मार्केट का लगभग 14% है। ETH Token में आई यह गिरावट दरअसल क्रिप्टो मार्केट में चल रहे मैक्रो सेंटीमेंट्स का परिणाम है। पिछले 24 घंटे में टोटल क्रिप्टो मार्केट कैप भी 1.7% गिरकर $3.8T पर पहुँच गया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि Ethereum कब तक सुधार कर पाएगा और इस स्थिति में निवेशकों को क्या स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए।
Ethereum में चल रहे नए डेवलपमेंट
हाल के दिनों में Ethereum को लेकर कई अहम अपडेट्स सामने आए हैं।
- इन्स्टिट्यूशनल बायर्स और ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का रुझान Ethereum की तरफ बढ़ा है।
- हाल ही में BlackRock ने लगभग $314.9 मिलियन का Ethereum खरीदा है, जो इन्स्टिट्यूशनल बायर्स के इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पॉजिटिव रुझान को दिखाता है।
- वहीं दूसरी ओर, Ethereum ETF में लगातार इनफ्लो दर्ज किया गया है। पिछले तीन दिनों में इस टोकन में लगातार इनफ्लो देखा गया है और डेली इनफ्लो रिकॉर्ड $444 मिलियन तक पहुँच गया है।
- 2025 के आखिरी क्वार्टर में Ethereum Fusaka Upgrade आने वाला है, जिसे लेकर चर्चाएँ शुरू हो चुकी है।
ये सभी संकेत बताते हैं कि Ethereum जल्द ही मार्केट में मजबूती के साथ वापसी कर सकता है।
Ethereum Price में सुधार की संभावनाएँ
ETH Token अपने ATH से 10% गिर चुका है, जिसका मुख्य कारण सेलिंग प्रेशर और प्रॉफिट बुकिंग है। इसके टेक्निकल इंडीकेटर्स देखें तो इसका RSI 55 है, जो एक स्टेबल स्थिति को दर्शाता है। साथ ही, पिछले 24 घंटों में Ethereum की प्राइस $4,300 के रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर बनी हुई है। ऐसे में जल्द ही Ethereum Price में सुधार देखने को मिल सकता है।
Ethereum Price Prediction 2025
2025 के चौथे और अंतिम क्वार्टर में Ethereum की प्राइस को तीन मुख्य फैक्टर्स प्रभावित करेंगे:
- सितम्बर Fed Rate Results से बने मार्केट सेंटीमेंट्स
- Fusaka Upgrade और उसकी सफलता
- इन्स्टिट्यूशनल बायर्स का रुझान ETH Token की ओर
बुलिश सिनेरियो
अगर सितम्बर Fed Rate Results के बाद मार्केट सेंटीमेंट्स पॉज़िटिव रहते हैं, Fusaka Upgrade सफल होता है और इन्स्टिट्यूशनल बायर्स का विश्वास Ethereum पर बना रहता है, तो 2025 के अंत तक Ethereum नया ATH बना सकता है और लगभग $5,000–$5,200 के बीच ट्रेड कर सकता है।
न्यूट्रल सिनेरियो
अगर Fed Rate Results के बाद भी मार्केट में बड़े बदलाव नहीं आते, तो भी इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट और Fusaka Upgrade की वजह से Ethereum का प्राइस $4,700–$4,900 के बीच रह सकता है।
बियरिश सिनेरियो
अगर Fed Rate Results से नेगेटिव सेंटीमेंट्स बनते हैं, इन्स्टिट्यूशनल बायर्स का विश्वास कम होता है और Fusaka Upgrade का कोई खास असर नहीं होता, तो Ethereum का प्राइस $4,500–$4,700 के बीच रह सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इसमें निवेश करने से पहले हमेशा DYOR ज़रूर करें। यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट सिचुएशन और उपलब्ध डेटा के आधार पर तैयार किया गया है।