डिजिटल फाइनेंस के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए UK के क्रिप्टोकरेंसी डेरीवेटिव प्लेटफार्म GFO-X ने पहला Cryptocurrency Derivatives लॉन्च किया है। इस डेरीवेटिव की पहली ट्रेडिंग Virtu Financial और IMC के बीच हुई, जिसे London Clearing House द्वारा क्लियर किया गया। इसके साथ ही यह ट्रेड UK में इंस्टीट्यूशनल ग्रेड डिजिटल एसेट मार्केट डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक माइलस्टोन बन गया।
क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस क्रिप्टोकरेंसी डेरिवेटिव्स लॉन्च ने UK में लम्बे समय से चली आ रही सेफ और रेगुलेटेड क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर एंड ऑप्शन इंस्ट्रूमेंट की डिमांड पूरी की है। इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में बेहतर रेगुलेशन प्रैक्टिसेज भी शामिल होने की सम्भावना है जो इसके लिए उन मार्केट के भी दरवाजे खोलेगी जो अब तक इसे कम रेगुलेटेड नेचर के कारण अपनाने से बच रहे हैं। ऐसे देशों में भारत भी शामिल है, हाल ही में रेगुलेशन की कमी के कारण सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी को हवाला का रिफाइंड वर्जन कहा था।
ट्रेडिशनल फाइनेंस और डिजिटल एसेट के बीच बढती हुई गैप को पूरा करने के लिए GFO-X प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है। यह UK का पहला सेंट्रली एप्रूव्ड क्रिप्टो करेंसी डेरीवेटिव प्लेटफार्म है, इसे UK FCA द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है। यह प्लेटफार्म लगातार बढ़ रही डिजिटल करेंसी डेरीवेटिव प्लेटफार्म की मांग को पूरा करेगा और इनसे जुड़े इंस्टीट्यूशनल रिस्क को भी कम करने का काम करेगा।
GFO-X के इस कदम के साथ ही, UK में स्पॉट Bitcoin Exchange Traded Products के अप्रूवल का भी रास्ता खुला है। इससे पहले Blackrock को अप्रैल में UK FCA से अप्रूवल प्राप्त हुआ था। अब Coinbase, Kraken, Gemini और Fidelity जैसी फर्म्स के लिए भी फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स UK में लॉन्च कर सकती हैं। गौरतलब है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़ी इन कंपनियों को भी FCA से अप्रूवल प्राप्त हो चुका है। इन बड़ी कंपनियों की प्रजेंस और बेहतर होते क्रिप्टो रेगुलेशन UK में क्रिप्टो मार्केट के फ्यूचर एक्सपेंशन के संकेत देते हैं।
GFO-X और इसके पहले क्रिप्टोकरेंसी डेरीवेटिव की शुरुआत क्रिप्टो मार्केट के लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। फाइनेंशियल वर्ल्ड के बड़े इन्वेस्टर्स और इंस्टीटूशन्स के जुड़ने से क्रिप्टो मार्केट में बेहतर और युनिवर्सली एक्सेप्टेड प्रैक्टिसेज आएगी। इससे क्रिप्टोकरेंसी का एक्सपेंशन उन मार्केट में भी होगी जहाँ अभी तक इसमें रेगुलेशन की कमी के कारण इसे अपनाने से बच रहे हैं।
इसके साथ ही अगर आप इस प्रकार की और भी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे Blockchain News सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते है। जहाँ आपको गवर्नमेंट सर्विस पेमेंट के लिए Dubai ने Crypto को दी मंजूरी जैसी खबरे पढ़ने को मिलेगी।
यह भी पढ़िए: WazirX को मिला सिंगापुर कोर्ट का नोटिस, मांगे सबूतरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.