Hyperliquid Price Prediction 2025

Hyperliquid Price Prediction 2025, क्या होगा साल के अंत में प्राइस

18 सितम्बर को अपने ऑल टाइम हाई $59.39 के आंकड़े को छूने के बाद Hyperliquid के $60 और $80 तक पहुँचने के अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन इसके बाद शुरू हुई गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में लॉन्च हुए इसके नए नवेले राइवल ASTER ने जहाँ आज 24 सितम्बर को नया ATH बनाया है, इसकी सफलता के बाद कई एनालिस्ट इसे HYPE Token के लिए खतरे के रूप में भी पेश कर रहे हैं।    

Arthur Hayes about Hyperliquid and HYPE Token

Source: यह इमेज Arthur Hayes की Official X Post से ली गयी है। 

सेलिंग प्रेशर, प्रॉफिट बुकिंग और टोकन अनलॉक का मिला-जुला प्रभाव

इसके ATH पहुँचने के बाद इसमें प्रॉफिट बुकिंग के कारण शुरूआती गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इसके अलावा बहुत से फैक्टर्स ने इसके प्राइस को प्रभावित किया। फेमस ट्रेडर Arthur Hayes ने X Post पर इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवम्बर के आखिर से Hyperliquid के टोकन की अनलॉकिंग शुरू होने वाली है। जिसके बाद अगले 24 महीनों तक लगभग $500 मिलियन के टोकन हर महीने रिलीज़ होंगे। 

हालांकि इस प्लेटफार्म के रेवेन्यू का लगभग 97% टोकन बायबेक के लिए यूज़ होगा लेकिन यह कुल अनलॉक हुए टोकन का लगभग 17% ही सर्कुलेशन से हटा पायेगा। इस खबर के बाद से मार्केट में इसे लेकर सेंटिमेंट आधारित सेलिंग शुरू हुई है, इसकी गवाही खुद Arthur Hayes की पोस्ट दे रही है, जिसमें उन्होंने इस कारण को बताते हुए कहा है कि इसीलिए उन्होंने अपने HYPE Token डंप किए हैं।   

इसके प्राइस में देखी जा रही हालिया गिरावट में टोकन अनलॉकिंग के कारण फैले नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट का प्रभाव ज्यादा दिखाई दे रहा है। क्योंकि Hyperliquid पर चल रही एक्टिविटी, इसके रेवेन्यू और फंडामेंटल अब भी स्ट्रांग दिखाई दे रहे हैं।   

ATH छूने के बाद Hype Price में 20% की गिरावट

Hyperliquid Price

Source: Hyperliquid Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

Hype Token 24 सितम्बर को $43.81 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में लगभग 10% की गिरावट देखी गयी है। यह गिरावट पिछले 7 दिनों से इसके प्राइस में चल रहे डाउन ट्रेंड का एक्सटेंशन है, जिसके बाद यह $43 के स्ट्रांग सपोर्ट लेवल तक पहुँच गयी है, अगर यह इस सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है तो इसमें प्राइस रीवर्सल हो सकता है। लेकिन अगर यह इसे होल्ड नहीं कर पाता है तो इसका प्राइस और गिरते हुए $36 तक भी पहुँच सकता है।  

दूसरी और अगर यह $43 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में सफल रहता है तो इसका नेक्स्ट रेजिस्टेंस लेवल $48 से $50 के आसपास रहेगा, जिसे पार करने पर यह $54 और फिर से $59 के लेवल तक ट्रेड कर सकता है। हालांकि लॉन्ग टर्म में यह कैसा परफॉर्म करेगा आइये देखते हैं।

Hyperliquid Price Prediction 2025   

फिलहाल Hype Token अपने 100 दिनों के SMA Level पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसकी असली परीक्षा नवम्बर के बाद शुरू होगी। अब तक Hyperliquid का मार्केट परफॉरमेंस और इसके टोकन का परफॉरमेंस शानदार रहा है, जो अपने लॉन्चिंग प्राइस से 1500% से ज्यादा बढ़ चुका है। DeFiLlama से प्राप्त डाटा के अनुसार यह 24 घंटे में प्राप्त रेवेन्यू के मामले में 6ठे नंबर पर है जो इसकी मजबूती का संकेत है। हालांकि AsterDEX जैसे स्ट्रांग राइवल ने इसे लेकर मार्केट बज़ को थोडा कमजोर किया है। 

लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या 29 नवम्बर से शुरू हो रही टोकन अनलॉकिंग की प्रक्रिया और उसके कारण जनरेट होने वाला सेलिंग प्रेशर है, जो इसके प्राइस को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला है। ऐसे में अगर HYPE Token के लेकर इसी तरह के सेंटिमेंट बने रहते हैं तो हम इस साल के अंत तक इसके प्राइस में अब तक देखी गयी स्टीप ग्रोथ की बजाये स्टेबल ग्रोथ देख सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस साल के अंत तक यह टोकन $50 से $55 के बीच ट्रेड कर सकता है। 

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह प्राइस एनालिसिस वर्तमान मार्केट कंडीशन के आधार पर लिखा गया है। 

About the Author Ronak Ghatiya Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Read More Articles by Ronak Ghatiya Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
Hyperliquid Price Prediction 2025, क्या होगा साल के अंत में प्राइस Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

HYPE Token ने अपना ATH 18 सितम्बर 2025 को छुआ था, जब इसका प्राइस $59.39 तक पहुँच गया था।
HYPE Token की कीमत में गिरावट प्रॉफिट बुकिंग, सेलिंग प्रेशर और आने वाली टोकन अनलॉकिंग की वजह से हो रही है।
29 नवम्बर 2025 से टोकन अनलॉकिंग शुरू होगी। अगले 24 महीनों तक हर महीने $500 मिलियन के HYPE टोकन मार्केट में आएंगे, जिससे प्राइस पर डाउनवर्ड प्रेशर रह सकता है।
Hyperliquid अपने रेवेन्यू का लगभग 97% टोकन बायबैक पर खर्च करेगा, लेकिन यह कुल अनलॉक टोकन का केवल 17% ही सर्कुलेशन से हटा पाएगा।
फेमस क्रिप्टो ट्रेडर Arther Hayes ने X Post पर बताया कि उन्होंने HYPE Token बेच दिए हैं क्योंकि अनलॉकिंग के चलते मार्केट में नेगेटिव सेंटिमेंट बढ़ सकता है।
24 सितम्बर 2025 को HYPE Token $43.81 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले 24 घंटों में 10% की गिरावट दर्शाता है।
Strong Support Level: $43 और $36 और Resistance Level: $48–$50, उसके बाद $54 और $59
हाँ, DeFiLlama डेटा के अनुसार Hyperliquid 24 घंटे की रेवेन्यू लिस्ट में 6ठे स्थान पर है। प्लेटफॉर्म की ऑन-चेन एक्टिविटी और फंडामेंटल्स अब भी मजबूत हैं।
अगर नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट जारी रहता है तो HYPE Token 2025 के अंत तक $50–$55 के बीच ट्रेड कर सकता है।
क्रिप्टो मार्केट बहुत वोलाटाइल है। निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च (DYOR) ज़रूरी है। HYPE Token का लॉन्ग-टर्म फ्यूचर इसकी टोकन अनलॉकिंग और मार्केट सेंटिमेंट पर निर्भर करेगा।