Ullu App Ban के बीच क्या UlluCoin को नहीं है कोई खतरा
भारत सरकार ने हाल ही में 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को बैन करने का आदेश दिया है, जिसमें लोकप्रिय OTT ULLU भी शामिल है। यह सब तब हुआ जब ULLU ने कुछ ही समय पहले ही अपना Web3 आधारित टोकन UlluCoin Launch किया था। अब यूज़र्स के मन में ये बड़ा सवाल है, Ullu App Ban के बाद क्या UlluCoin भी प्रभावित होगा? क्या ये टोकन अब भी सेफ है या निवेशकों को चिंता करनी चाहिए?
इस आर्टिकल में हम तकनीकी रूप से, कानूनी रूप से और यूज़र के दृष्टिकोण से विस्तार से समझेंगे कि Ullu App Ban के बाद UlluCoin की वर्तमान स्थिति क्या है और भविष्य में इसकी क्या संभावनाएं हैं।

Source - KV Iyyer - BHARAT X Post
क्या है UlluCoin और क्यों बना था हेडलाइन में?
UlluCoin एक यूटिलिटी टोकन है जिसे Web3 टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल इकोसिस्टम के रूप में लॉन्च किया गया था। ULLU के CEO Avinash Dugar ने इसे यूज़र्स को प्रीमियम कंटेंट, रिवॉर्ड्स और फैन इंगेजमेंट जैसी सेवाएं देने के लिए डिज़ाइन किया। इस टोकन को Cypher Capital जैसे इंटरनेशनल वीसी फर्म का सपोर्ट मिला है, वहीँ टेक्निकल पार्टनर के तौर पर Chainsense Ltd को जोड़ा गया है। ULLU App का दावा है कि उनके पास 42 मिलियन एक्टिव यूज़र्स और 109 मिलियन डाउनलोड्स का डेटा है। इस तरह अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जाने-जाना वाला Ullu App अपने बोल्ड डिसीजन के लिए सुर्ख़ियों में आया।
Ullu App Ban, क्या है सरकार का आदेश?
सरकार ने IT Act 2000 की धारा 67 और 67A, BNS 2023 की धारा 294 और महिला अश्लील प्रतिनिधित्व निषेध अधिनियम, 1986 के अंतर्गत Ullu App Ban और अन्य Apps पर बैन की कार्रवाई की है। यह अपडेट Ministry of Information and Broadcasting की अधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है।

जहाँ सरकार का तर्क है कि इन ऐप्स के कंटेंट भारतीय संस्कृति और कानूनों का उल्लंघन करते हैं। इसी आधार पर ULLU App Ban भी किया गया है। गौरतलब है कि ISPs (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स) को ULLU ऐप और वेबसाइट ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है। बता दे कि AltBalaji, Nuefliks, Prime Play जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स भी इस Ullu App Ban के साथ बैन किये गये हैं।
Ullu App Ban और UlluCoin का रिश्ता
UlluCoin का पूरा इकोसिस्टम अभी तक ULLU App और वेबसाइट पर ही फोकस्ड था। यानी टोकन को यूज़ करने के लिए यूज़र्स को या तो ऐप या फिर वेबसाइट की जरूरत थी। लेकिन अब जब ULLU App Ban कर दिया गया है तो, ऐप तक एक्सेस अब भारत में नहीं हो पाएगा, साथ ही यूजर्स अब सीधे UlluCoin का उपयोग नहीं कर पाएंगे। चूँकि टोकन अभी तक किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है, यानी खरीद-बिक्री का ऑप्शन अभी बंद है।
हालांकि UlluCoin Website Launch हो चुकी है और राहत की बात ये है कि यह अभी भी एक्टिव है, जिसमें टोकन के फीचर्स, रोडमैप और टीम डिटेल्स दी गई हैं। लेकिन इस वेबसाइट का एक्सेस भी ISP ब्लॉकिंग के चलते प्रभावित हो सकता है।
क्या UlluCoin अब भी सेफ है?
Ullu App के बैन हो जाने के बाद में यह सवाल कई निवेशकों और टेक एंथुज़ियास्ट्स के मन में है। फिलहाल कुछ प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देना जरूरी है:
- Ullu App Ban सिर्फ ऐप और वेबसाइट के कंटेंट पर है, टोकन पर फिलहाल कोई आधिकारिक बैन नहीं लगाया गया है।
- चूंकि टोकन की ट्रेडिंग एक्सचेंज पर नहीं हो रही, इसलिए किसी भी यूज़र ने इसपर रियल मनी इन्वेस्ट नहीं किया।
- टोकन अब भी कंपनी के सर्वर और वॉलेट में एक्सिस्ट करता है।
इसका मतलब ये है कि टेक्निकल रूप से UlluCoin अभी भी "Alive" है, लेकिन उसका इकोसिस्टम निष्क्रिय हो चुका है।
क्या इंटरनेशनल मार्केट या नए प्लेटफॉर्म पर जा सकता है प्रोजेक्ट?
लम्बे समय से क्रिप्टो प्रोजेक्टस और टोकन लिस्टिंग को कवर करने एक अपने अनुभव से में यह कह सकता हूँ कि, इस बात की पूरी संभावना है कि ULLU की टीम UlluCoin को इंटरनेशनल वेब3 प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दे। जिसके तहत एक नया पार्टनर ऐप लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही किसी डिसेंट्रलाइज़्ड एक्सचेंज (DEX) पर इस टोकन को लिस्ट किया जा सकता है। वहीँ VPN और Web3 वॉलेट इंटीग्रेशन के जरिए टोकन की यूटिलिटी को बरकरार रखा जा सकता है। लेकिन फिलहाल ULLU Team की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
यूज़र्स और निवेशकों को क्या करना चाहिए?
मैं इस तरह के वेबसाइट्स पर बैन को पहले भी देख चुका हूँ और अनुभव कर चुका हूँ, चूँकि मैं PubG Ban के समय उस गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म का यूजर रहा हूँ। ऐसे में कुछ ऐसी सावधानियां यूजर्स को बताना चाहता हूँ जिनका उन्हें ध्यान रखना चाहिए-
- जब तक ULLU की ओर से कोई स्पष्ट अपडेट न आए, तब तक इसमें किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट न करें।
- यदि आपने पहले से टोकन होल्ड किया है, तो अपने वॉलेट बैलेंस की स्क्रीनशॉट और बैकअप सुरक्षित रखें।
- किसी भी फिशिंग साइट या अनऑफिशियल टेलीग्राम ग्रुप से बचें। क्योंकि इस तरह कि एक्टिविटी के बाद कई फेक वेबसाइट शुरू हो जाती है।
यहाँ जिम्मेदारी प्रोजेक्ट की है कि वह अपने यूजर्स को आश्वाशन दे, या आपने भविष्य में वापसी के प्लान की जानकारी उपलब्ध कराए।
कन्क्लूजन
Ullu App Ban के बाद यह साफ है कि ULLU के Web3 टोकन, UlluCoin पर सीधा असर पड़ा है। ऐप और वेबसाइट ब्लॉक होने से इसका यूज़ के तरीके खत्म हो गए हैं। लेकिन जब तक सरकार या कंपनी की तरफ से कोई स्पष्ट बैन नहीं आता, तब तक टोकन टेक्निकली सेफ है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ULLU की टीम इसे इंटरनेशनल लेवल पर दोबारा लॉन्च करती है या अपने इस टोकन प्रोजेक्ट को अलविदा कह देती है। तब तक यूज़र्स को सतर्क रहना और किसी भी अनऑफिशियल लिंक या निवेश सलाह से दूर रहना चाहिए।