Jio Coin Eligibility Criteria आया सामने, हर किसी को नहीं मिलेगा टोकन
Altcoin News

Jio Coin Eligibility Criteria जारी, हर किसी को नहीं मिलेगा टोकन

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने ब्लॉकचेन-बेस्ड Jio Coin Reward Program को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि यह टोकन हर किसी को नहीं मिलेगा, बल्कि इसके लिए यूज़र्स को कुछ खास Eligibility Criteria पूरे करने होंगे। आइए जानते हैं, आखिर Jio Coin क्या है, इसे कौन और कैसे कमा सकता है और इसका असर क्या होगा।

Jio Coin क्या है?

JioCoin एक ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवार्ड टोकन है जिसे जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने लॉन्च किया है। यूज़र्स इन टोकन्स को अपनी रोज़मर्रा की डिजिटल एक्टिविटीज़ के जरिए कमा सकते हैं, जैसे कि Jio Apps का इस्तेमाल करना, विज्ञापन देखना, कैंपेन में हिस्सा लेना या किसी प्रमोशनल इवेंट में जुड़ना।

कंपनी का कहना है कि Jio Coin Price और इसका वैल्यूएशन यूज़र एंगेजमेंट पर निर्भर करेगा। मतलब, जितना ज्यादा आप Jio Apps के साथ जुड़ेंगे, उतने ज्यादा टोकन आपके अकाउंट में जुड़ेंगे।

Jio Coin Eligibility Criteria क्या है और कौन अर्न कर सकता है टोकन 

कंपनी ने इसके लिए Eligibility Criteria जारी किए हैं:

  1. Age of Majority - यूज़र की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  2. Good Standing - यूज़र को पहले कभी जियो प्लेटफ़ॉर्म्स से बैन, सस्पेंड या टर्मिनेट नहीं किया गया होना चाहिए।
  3. Legal Capacity - यूज़र के पास कानूनी तौर पर इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने और टर्म्स को स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए।
  4. Mobile Number - सिर्फ इंडिया-बेस्ड मोबाइल नंबर वाले यूज़र्स ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
कहां और कैसे मिलेंगे JioCoin?

JioCoin सिर्फ जियो के डिजिटल ईकोसिस्टम में उपलब्ध रहेगा। यूज़र्स इन्हें जियो ऐप्स जैसे JioCinema, JioTV, MyJio और अन्य वेब3 इंटीग्रेटेड प्लेटफ़ॉर्म्स पर एंगेजमेंट के जरिए कमा पाएंगे।

कंपनी के अनुसार, टोकन सीधे यूज़र के BBRP Vault में जमा किए जाएंगे और यह प्रोसेस हर क्वार्टर में होगा। यानी आपको तुरंत टोकन नहीं मिलेंगे, बल्कि JioCoin तीन महीने में एक बार आपके अकाउंट में क्रेडिट होंगे।

कब तक मिलेंगे Jio Coins?

हालांकि कंपनी ने Jio Coin Launch कर दिया है, लेकिन शुरुआती फेज़ में यह रिवार्ड प्रोग्राम के रूप में चुनिंदा यूज़र्स के लिए टेस्टिंग मोड में शुरू किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट किया जाएगा।

Reliance Jio ने क्यों शुरू किया Jio Coin?

डिजिटल इंडिया और Web3 को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए Jio लगातार नई पहल करता आ रहा है, जिसके लिए उसने Polygon Labs से पार्टनरशिप भी की है। बता दे कि JioCoin उसी रणनीति का अहम हिस्सा है। इस प्रोग्राम से यूज़र्स को रिवार्ड मिलेगा, जिससे वे जियो ऐप्स पर ज्यादा समय बिताएंगे और उनकी एंगेजमेंट बढ़ेगी। इससे न सिर्फ जियो अपने प्लेटफ़ॉर्म्स को और पॉपुलर बना पाएगा बल्कि भारतीय यूज़र्स को ब्लॉकचेन और Web3 की ओर आकर्षित करने का भी यह एक बड़ा और क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है।

Jio Coin Eligibility Criteria - Polygon X Post

Source - यह इमेज Polygon की X Post से ली गई है।

कैसे Earn करें Jio Coins?

जियो ने टोकन कमाने के लिए कई ऑप्शंस दिए हैं:

  • कंपनी या उसके पार्टनर्स द्वारा दिए गए विज्ञापन देखना।
  • जियो ऐप्स पर उपलब्ध रिच कम्युनिकेशन फीचर्स का इस्तेमाल करना।
  • प्रमोशनल कैंपेन, कॉन्टेस्ट और इवेंट्स में भाग लेना।
  • समय-समय पर कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले नए एक्टिविटीज़ को पूरा करना।
Jio Coin Price और मार्केट वैल्यू

फिलहाल JioCoin Price को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। चूंकि यह एक रिवार्ड टोकन है, इसकी वैल्यू पूरी तरह से यूज़र एंगेजमेंट और कंपनी द्वारा तय किए गए मेकैनिज्म पर आधारित होगी।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर Jio Coin Price को ओपन मार्केट में ट्रेडिंग की अनुमति मिलती है, तो यह भारतीय क्रिप्टो स्पेस के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

इंडियन डिजिटल इकोनॉमी में एक नया चेप्टर खोल सकता है Jio Coin

मैं पिछले 3 सालों से क्रिप्टो मार्केट को कवर कर रहा हूँ, मेरी राय में Jio Coin इंडियन डिजिटल इकोनॉमी में एक नया अध्याय खोल सकता है। अभी तक रिवार्ड्स कैशबैक या डिस्काउंट तक सीमित रहते थे, लेकिन अब ब्लॉकचेन-बेस्ड टोकन यूज़र्स को न सिर्फ रिवॉर्ड देंगे, बल्कि फ्यूचर में शायद इनकी ट्रेडिंग या कन्वर्जन की भी सुविधा मिल सकती है।

हालांकि, कंपनी को इस प्रोग्राम को ट्रांसपेरेंट और सिक्योर रखने पर फोकस करना होगा। साथ ही, JioCoin Price अगर समय के साथ मार्केट से जुड़ता है, तो यह भारत के लिए Web3 को मेनस्ट्रीम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा। वहीँ कई एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगर सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से होता है तो Reliance Jio का Jiocoin Next Bitcoin बन सकता है

कन्क्लूजन

संक्षेप में, Jio Coin केवल उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जो Eligibility Criteria पूरे करेंगे। 18+ भारतीय यूज़र्स जिनका रिकॉर्ड क्लीन है, वे इसमें हिस्सा ले सकेंगे। फिलहाल इसकी वैल्यू को लेकर अनिश्चितता है, लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ेगा, वैसे-वैसे Jio Coin Price भी चर्चा का विषय बनेगा।

जियो की इस पहल से भारतीय डिजिटल मार्केट और Web3 दोनों को नई दिशा मिलने की संभावना है।

डिस्क्लेमर - किसी भी निवेश से जुड़े निर्णय से पहले DYOR बेहद जरुरी है, बिना रिसर्च के आप आपना नुक्सान करा सकते हैं।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें