Crypto Hindi Advertisement Banner

Indore Crime Branch ने MBBS छात्र को Crypto Fraud में पकड़ा

Published:December 26, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Akansha Vyas
Indore Crime Branch ने MBBS छात्र को Crypto Fraud में पकड़ा

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर आई है, खबर है की जोधपुर का रहने वाला एक 23 वर्षीय MBBS Student को 8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में Indore Crime Branch ने गिरफ्तार किया। आरोपी विक्रम विश्नोई ने इस पैसे को Cryptocurrency में बदलकर एक चीनी गैंग के युवकों को ट्रांसफर किया। 

MBBS Student गिरफ्तार, चीनी गैंग को 8 लाख भेजने का आरोप

यह मामला एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर से ₹1.35 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोपी ने एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

विक्रम विश्नोई, जो राजस्थान के जोधपुर का निवासी है, वर्तमान में महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष का MBBS Student है। पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विश्नोई ने साइबर धोखाधड़ी के लिए Bank Account को एक चीनी गैंग के लिए कमीशन पर उपलब्ध कराया था। इसके अलावा वह Telegram App के जरिए पांच चीनी युवकों से भी जुड़ा हुआ था।

विश्नोई ने Indian Bank Accounts में जमा धोखाधड़ी के पैसों को Cryptocurrency में बदलकर उसे Binance Exchange के माध्यम से ट्रांसफर किया। इस अमाउंट को एक चीनी युवक के Crypto Wallet में भेजा गया, जिसे "TLX" के उपनाम से जाना जाता है। पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह गैंग भारत में और कितने साइबर अपराधों में शामिल है।

विश्नोई की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि Cryptocurrency का इस्तेमाल अब साइबर अपराधों में तेजी से हो रहा है और पुलिस साइबर क्राइम से निपटने के लिए अपनी कोशिशों को और तेज कर रही है। इस मामले में अब पुलिस Telegram और Binance से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क कर रही है।

कन्क्लूजन 

इस घटना ने यह भी उजागर किया कि अपराधी अब डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करके अपनी पहचान छिपाने और International Network के माध्यम से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की सतर्कता और इस मामले में की जा रही गहरी जांच यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिले और International Network के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। आने वाले समय में इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए  Cryptocurrency और Digital Platforms की निगरानी में और वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़िए: Pi Coin Price in India 2024, कीमत में 6.87% की गिरावट
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.