Crypto Hindi Advertisement Banner

Shutdown के बाद NFT Marketplace x2y2 का क्या है अगला प्लान

Published:April 10, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Akansha Vyas
Shutdown के बाद NFT Marketplace x2y2 का क्या है अगला प्लान

प्रमुख NFT Marketplace X2Y2 Shut Down होगा क्योंकि X2Y2 ने हाल ही में एक नई दिशा में जाने की घोषणा की है। टीम ने बताया कि वे अब एक AI-Inspired Projects पर काम कर रहे हैं, जो क्रिप्टो और ब्लॉकचेन वर्ल्ड में बड़े बदलाव ला सकता है। इस बदलाव के चलते X2Y2 Platform पर एक्टिव ट्रेडिंग को 30 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इसके स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स एक्टिव रहेंगे, जिससे यूज़र्स अपने डिजिटल एसेट्स को धीरे-धीरे निकाल सकेंगे।

AI की दिशा में एक नई शुरुआत

X2Y2 Team ने बताया कि वे अब AI और Crypto के कॉम्बिनेशन से एक नई और लॉन्ग टर्म वैल्यू बनाने का प्रयास कर रहे हैं। टीम का कहना है कि यह प्रोजेक्ट AI के जरिए, परमिशनलेस तरीके से यील्ड जनरेट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका टारगेट है कि यूजर्स को बियर और बुल मार्केट्स के दौरान भी लाभ कमाने के अवसर मिलें, जो एक डिसेंट्रलाइज़्ड AI-Powered ट्रेडिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा।

टीम ने यह भी कहा कि यह बदलाव किसी अन्य सामान्य प्रोजेक्ट की तरह नहीं है, बल्कि यह उनके द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जो लंबे समय तक Crypto Space में वास्तविक मूल्य जोड़ने की कोशिश करेगा।

AI और Crypto का भविष्य

टीम ने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने AI के बारे में गहरी समझ डेवलप की है, जो उनके मुताबिक, हमारे जीवन का सबसे बड़ा पैरेडाइम शिफ्ट हो सकता है। X2Y2 का कहना है कि वे अब AI को क्रिप्टो और ब्लॉकचेन स्पेस में शामिल करने के लिए कुछ नया और बेहतर बना रहे हैं, जो इसके भविष्य को पूरी तरह से बदल सकता है। 

NFTs का नया दौर

इस बदलाव के बावजूद, Polkadot और Kusama Chain के NFT-फोकस्ड प्लेटफॉर्म Unique Network की प्रेसीडेंट Charu Sethi ने कहा कि यह कदम NFT Market के खत्म होने का संकेत नहीं है। उनका कहना था, “NFTs अब अपने अगले डेवलपमेंट में प्रवेश कर रहे हैं, जहां गेमिंग, AI, फैन एंगेजमेंट और कंटेंट ऑथेंटिकेशन जैसे क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं।" X2Y2 Project के बारें में विस्तार से जानने के लिए X2Y2 क्या है ब्लॉग को पढ़े। 

कन्क्लूजन 

X2Y2 का यह नया कदम AI-Inspired Projects की ओर बढ़ने का है, जो Crypto और NFT की दुनिया में एक नए  रिवोल्यूशन का रास्ता खोलता है। जबकि NFT Trading Platform अब एक्टिव नहीं रहेगा, यह बदलाव Crypto और AI के फ्यूचर के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी उम्मीदें जगाता है।

यह भी पढ़िए: Kraken और Mastercard आये साथ, लॉन्च करेंगे Crypto Debit Card
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.