NFT सेल्स बढ़ी, Ethereum Blockchain का रहा बोलबाला
Crypto News

NFT News, NFT सेल्स बढ़ी, Ethereum Blockchain का रहा बोलबाला

क्रिप्टो मार्केट में जब भी NFT सेगमेंट की बात होती है, तो उतार-चढ़ाव आम बात है। लेकिन जुलाई 2025 में NFT सेल्स में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है। CryptoSlam के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में एनएफटी की कुल बिक्री $574 मिलियन तक पहुंच गई, जो 2025 की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी मासिक बिक्री है। एनएफटी की यह रिकवरी इस बात का संकेत है कि हाई-वैल्यू डिजिटल एसेट्स की मांग फिर से बढ़ रही है।

मेरे अनुभव के अनुसार, एनएफटी मार्केट तब उभरता है जब Ethereum और अन्य बेस ब्लॉकचेन में तेजी होती है, और ठीक यही ट्रेंड जुलाई में देखने को मिला। Pudgy Penguins जैसे ब्लू-चिप एनएफटी प्रोजेक्ट्स का परफॉर्मेंस, Treasure का Magic में माइग्रेशन और Ethereum Price में उछाल, इन सबने मिलकर मार्केट में एक बार फिर एनएफटी क्रेज पैदा कर दिया है।

Ethereum की लीडरशिप और कुल मार्केट ट्रेंड

जुलाई में Ethereum Blockchain पर NFT सेल्स $275.6 मिलियन रही,जो कि पिछले महीने की तुलना में 56% ज़्यादा है। इसके बाद Bitcoin ने $74.3 मिलियन और Polygon ने $71.6 मिलियन की सेल दर्ज की।

हालांकि Polygon की परफॉर्मेंस जून की तुलना में 51.1% गिर गई, वहीं Cardano ने 102% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की, जबकि Solana की ग्रोथ 8% रही।

एनएफटी ट्रांजेक्शन्स की कुल संख्या जुलाई में 5.5 मिलियन से घटकर 5 मिलियन हो गई, यानी 9% की गिरावट। लेकिन औसत सेल वैल्यू $113.08 तक पहुंच गई,  जो पिछले 6 महीनों में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इससे यह साफ है कि अब खरीदार कम लेकिन हाई-वैल्यू एनएफटी खरीद रहे हैं।

जुलाई के टॉप 10 NFT प्रोजेक्ट्स (OpenSea डेटा के आधार पर)

नीचे दी गई लिस्ट OpenSea के 30-दिनों के NFT वॉल्यूम डेटा पर आधारित है, जिसे मैंने इमेज (Screenshot) के माध्यम से एक्सेस किया:

रैंकप्रोजेक्ट नामफ्लोर प्राइस30D वॉल्यूम30D सेल्स30D चेंज
1Pudgy Penguins13.49 ETH17K ETH1,216+39.5%
2CryptoPunks54.99 ETH17K ETH315+41%
3Bored Ape Yacht Club (BAYC)11.85 ETH6.7K ETH499+9.3%
4DX Terminal0.0043 ETH5.1K ETH1.16M+4.6%
5Lil Pudgys1.54 ETH4.9K ETH3,119+32.8%
6Moonbirds2.108 ETH4.6K ETH2,780+222.3%
7Courtyard.io (Polygon)0.002 WETH51.3M POL133K-33.6%
8Milady Maker2.52 ETH2.65K ETH958+11.6%
9Mutant Ape Yacht Club1.75 ETH2.63K ETH1,421+1.9%

इनमें सबसे बड़ा सरप्राइज़ Moonbirds का रहा, जिसने 222.3% की मासिक ग्रोथ दर्ज की। वहीं Pudgy Penguins ने CryptoPunks को सेल्स वॉल्यूम और पब्लिक एंगेजमेंट के मामले में पीछे छोड़ दिया।

NFT News - OpenSea

Source - यह इमेज OpenSea की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है, यहाँ OpenSea की लिंक भी है

Pudgy Penguins ने मनायी 4th Anniversary

एनएफटी जगत का पॉपुलर प्रोजेक्ट Pudgy Penguins 4th Anniversary जुलाई में मनाई गई। कम्युनिटी में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। फ्लोर प्राइस में 39.5% की बढ़ोतरी और 17K ETH की ट्रेडिंग वॉल्यूम ने इस एनिवर्सरी सेलिब्रेशन को और खास बना दिया।

Treasure NFT और Magic NFT का कनेक्शन

Treasure NFT भी जुलाई में काफी चर्चा में रहा, क्योंकि इस प्रोजेक्ट ने अपने एनएफटी इकोसिस्टम को Magic NFT में माइग्रेट करने का प्रोसेस शुरू किया। हालांकि, Treasure NFT Withdrawal को लेकर अभी तक कम्युनिटी में क्लैरिटी नहीं है, जिससे कुछ इनवेस्टर्स चिंतित हैं। फिर भी, Magic NFT के रूप में इसके ब्रॉडर यूसेज और मेटावर्स इंटीग्रेशन की खबरें इसे एक मजबूत DeFi-बेस्ड एनएफटी प्रोजेक्ट बना सकते हैं।

दोबारा हाई-वैल्यू कलेक्टिबल्स की ओर जा रहा है NFT Market 

मेरे निजी अनुभव और ट्रैकिंग के अनुसार, NFT Market दोबारा हाई-वैल्यू कलेक्टिबल्स की ओर जा रहा है। जहाँ छोटे इनवेस्टर्स कुछ हट रहे हैं, वहीं सीरियस कलेक्टर्स और व्हेल्स एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। Ethereum की प्राइस रैली और डेवलपर एक्टिविटी का असर एनएफटी वैल्यूएशन पर साफ दिख रहा है। Pudgy Penguins, Moonbirds और Treasure NFT जैसे प्रोजेक्ट्स वेब3 कलेक्टिबल्स की नई लहर का हिस्सा बन चुके हैं।

कन्क्लूजन

NFT Market जुलाई 2025 में फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है। Ethereum की लीडरशिप, हाई-वैल्यू सेल्स और मजबूत प्रोजेक्ट एक्टिविटी ने पूरे सेगमेंट को रिवाइव कर दिया है। Pudgy Penguins और Moonbirds जैसे कलेक्शंस ने जहाँ फ्लोर प्राइस में बड़ी छलांग लगाई, वहीं Magic और Treasure NFT जैसी इनोवेशन-फोकस्ड प्रोजेक्ट्स ने ट्रेंड सेट किया है। आने वाले महीनों में यह क्रेज और बढ़ सकता है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here