Date:

Ripple Price Prediction 2025, क्या होगा इस साल के अंत में प्राइस

Ripple XRP मार्केट कैप के लिहाज से क्रिप्टो वर्ल्ड की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में रियल वर्ल्ड यूटिलिटी के कारण इस क्रिप्टोकरेंसी पर रिटेल क्रिप्टो ट्रेडर्स के साथ-साथ इन्स्टिट्यूशन्स की भी नज़र है। इसी कारण से लम्बे समय से Ripple-SEC Case के बावजूद XRP ETF के लिए बहुत सी कंपनियां लाइन में है। भले ही XRP ETF पर डिसिजन अक्टूबर तक टाल दिया गया हो लेकिन हाल ही में, आई XRP Card Launch की खबर ने फिर से इसे लेकर इन्वेस्टर्स में उत्साह जगाया है।  

इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे की 2025 के अंत तक Ripple XRP का प्राइस कहाँ तक पहुँच सकता है, आइये सबसे पहले इस टोकन की हालिया परफॉरमेंस पर नज़र डालते हैं। 

Ripple XRP की हालिया परफॉरमेंस 

Ripple Price Prediction 2025, क्या होगा इस साल के अंत में प्राइस

Source: यह इमेज  CoinMarketCap से ली गयी है और XRP Price को दिखाती है

आज 22 अगस्त को XRP $2.79 पर ट्रेड कर रहा है इस टोकन के पिछले 24 घंटे के प्रदर्शन को देखा जाए तो इसका प्राइस लगभग 3% कम हुआ है। अगर पिछले 1 माह का परफॉरमेंस भी देखा जाए तो इसके प्राइस में लगभग 18% की कमी आई है। Ripple Price में हुई गिरावट के पीछे दो प्रमुख कारण XRP ETF के निर्णय के टलना और 14 अगस्त को आये PPI Inflation के आंकड़ों के बाद से पूरे क्रिप्टो मार्केट में शुरू हुई गिरावट का प्रभाव इस Altcoin की प्राइस पर भी पड़ा है।  

इस तरह से हम समझ सकते हैं कि इस टोकन के प्राइस को प्रभावित करने वाले यह दोनों ही कारण शोर्ट टर्म हैं क्योंकि 

  • सितम्बर 2025 में आने वाले Fed Rate के डिसिजन का प्रभाव क्रिप्टो मार्केट के साथ साथ Ripple Price पर भी पड़ने वाला है।
  • XRP ETF पर डिसिजन अक्टूबर तक रोका गया है हालांकि बहुत सम्भावना है कि इसे अप्रूवल मिल जाए।

तो इस साल के अंतिम महीनो में होने वाले ये दोनों ही बड़े फैसले यह तय करेंगे कि 2025 के अंत तक Ripple का प्राइस क्या होने वाला है तो आइये टेक्निकल और मार्केट सेंटिमेंट के आधार पर समझते जानते हैं कि 2025 के अंत तक Ripple Price क्या हो सकता है।

Ripple Price Prediction 2025

टेक्निकल इंडीकेटर्स को देखे तो XRP के लिए RSI 40 के आसपास है, जो दिखाता है कि यह Altcoin ओवर सोल्ड है, जो इसके लिए एक पॉजिटिव पॉइंट है। दूसरी और अगस्त की शुरुआत में यह टोकन $3 के Psychological Price Level से नीचे आ गया है, जो इसे लेकर एक नेगेटिव सेंटिमेंट बना रहा है। आइये देखते हैं कि अलग-अलग सिनेरिओ में Ripple Price क्या हो सकता है।

बुलिश सिनेरियो 

सितम्बर में Fed Rate Cut होता है और अक्टूबर में XRP ETF को मंजूरी मिलती है तो बड़ी मात्रा में कैपिटल फ्लो XRP की तरफ आ सकता है। अगर यह दोनो ही सिनेरियो बनते हैं तो XRP अपने पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराते हुए $5 से $6 तक पहुँच सकता है।

न्यूट्रल सिनेरियो 

अगर सितम्बर में Fed Rate Cut नहीं होता है, लेकिन अक्टूबर में XRP ETF को मंजूरी मिल जाती है तो नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट में भी यह टोकन $4 से $5 के बीच तक जा सकता है।

बियरीश सिनेरियो 

Fed Rate Cut के नतीजे नकारात्मक रहते हैं और XRP ETF को भी मंजूरी नहीं मिलती है तो क्रिप्टो मार्केट में नेगेटिव सेंटिमेंट हावी हो सकते हैं, ऐसे में यह टोकन $1.8 से $2 के बीच में ट्रेड कर सकता है। 

क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट सिनेरियो के आधार पर किया गया है, इन्वेटमेंट से पहले DYOR जरुर करें। 

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner