Crypto Hindi Advertisement Banner

Crypto Assets रेगुलेट करने के लिए SEC ने लॉन्च की Task Force

Published:January 22, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
Crypto Assets रेगुलेट करने के लिए SEC ने लॉन्च की Task Force

हाल ही में,U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) ने क्रिप्टो एसेट्स के लिए एक क्लियर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने के उद्देश्य से एक नई टास्क फोर्स की शुरुआत की है। इस इनिसिएटिव की घोषणा SEC के कार्यकारी चेयरमैन Mark Uyeda द्वारा की गई और इसे कमिशनर Hester Peirce द्वारा नेतृत्व दिया जाएगा। इस टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य क्रिप्टो एसेट्स के लिए एक ठोस और प्रभावी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करना है, जो इंडस्ट्री की डेवलपिंग नेचर के अनुरूप हो।

SEC Task Force का उद्देश्य

नई टास्क फोर्स क्रिप्टो एसेट्स की  रेगुलेटरी पॉलिसीज, रजिस्ट्रेशन प्रोटोकॉल्स, फेयर डिस्क्लोज़र पॉलिसीज और रेगुलेटरी मेजर्स के सही कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेगी। पिछले कुछ वर्षों से SEC ने क्रिप्टो रेगुलेशन में प्रतिक्रिया के आधार पर अधिक कार्य किए हैं, जैसे कि एनफोर्समेंट प्रोसीडिंग्स के माध्यम से, लेकिन अब इस टास्क फोर्स का उद्देश्य इस स्पेस के लिए एक व्यापक और प्रभावी नियामक ढांचा तैयार करना है।

टास्क फोर्स का नेतृत्व और संरचना

SEC के कार्यकारी चेयरमैन Mark Uyeda ने यह घोषणा की कि इस टास्क फोर्स का नेतृत्व कमिशनर Hester Peirce करेंगी। इसके अतिरिक्त, Uyeda के सीनियर एडवाइजर Richard Gabbert को चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। वहीं, टेलर ऐशर, जो सीनियर पॉलिसी एडवाइजर हैं, उन्हें चीफ पॉलिसी एडवाइजर का पद दिया गया है।

भविष्य के कदम

कमिशनर Peirce ने इस पहल के महत्व को बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया समय, धैर्य और कड़ी मेहनत की मांग करती है। इस टास्क फोर्स की सफलता के लिए विभिन्न इन्वेस्टर्स, इंडस्ट्री पार्टनर्स, अकेडमिक एक्सपर्ट्स और अन्य सबंधित पक्षों से प्रतिक्रिया की आवश्यकता होगी। इसके तहत भविष्य में राउंडटेबल्स आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें सार्वजनिक विचार विमर्श को शामिल किया जाएगा।

कन्क्लूजन

SEC द्वारा लॉन्च की गई यह नई टास्क फोर्स क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स के लिए स्पष्ट और प्रभावी नियामक दिशानिर्देशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह कदम क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक स्थिर और स्ट्रक्चर एनवायरनमेंट बनाने की दिशा में एक अहम पहल है, जो रेगुलेटरी क्लियरिटी और इंडस्ट्री ग्रोथ के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़िए: Elon Musk की बड़ी योजना, DOGE को भेजेंगे मंगल ग्रह पर
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.