Crypto Assets रेगुलेट करने के लिए SEC ने लॉन्च की Task Force
Crypto News

Crypto Assets रेगुलेट करने के लिए SEC ने लॉन्च की Task Force

हाल ही में,U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) ने क्रिप्टो एसेट्स के लिए एक क्लियर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने के उद्देश्य से एक नई टास्क फोर्स की शुरुआत की है। इस इनिसिएटिव की घोषणा SEC के कार्यकारी चेयरमैन Mark Uyeda द्वारा की गई और इसे कमिशनर Hester Peirce द्वारा नेतृत्व दिया जाएगा। इस टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य क्रिप्टो एसेट्स के लिए एक ठोस और प्रभावी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करना है, जो इंडस्ट्री की डेवलपिंग नेचर के अनुरूप हो।

SEC Task Force का उद्देश्य

नई टास्क फोर्स क्रिप्टो एसेट्स की  रेगुलेटरी पॉलिसीज, रजिस्ट्रेशन प्रोटोकॉल्स, फेयर डिस्क्लोज़र पॉलिसीज और रेगुलेटरी मेजर्स के सही कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेगी। पिछले कुछ वर्षों से SEC ने क्रिप्टो रेगुलेशन में प्रतिक्रिया के आधार पर अधिक कार्य किए हैं, जैसे कि एनफोर्समेंट प्रोसीडिंग्स के माध्यम से, लेकिन अब इस टास्क फोर्स का उद्देश्य इस स्पेस के लिए एक व्यापक और प्रभावी नियामक ढांचा तैयार करना है।

टास्क फोर्स का नेतृत्व और संरचना

SEC के कार्यकारी चेयरमैन Mark Uyeda ने यह घोषणा की कि इस टास्क फोर्स का नेतृत्व कमिशनर Hester Peirce करेंगी। इसके अतिरिक्त, Uyeda के सीनियर एडवाइजर Richard Gabbert को चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। वहीं, टेलर ऐशर, जो सीनियर पॉलिसी एडवाइजर हैं, उन्हें चीफ पॉलिसी एडवाइजर का पद दिया गया है।

भविष्य के कदम

कमिशनर Peirce ने इस पहल के महत्व को बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया समय, धैर्य और कड़ी मेहनत की मांग करती है। इस टास्क फोर्स की सफलता के लिए विभिन्न इन्वेस्टर्स, इंडस्ट्री पार्टनर्स, अकेडमिक एक्सपर्ट्स और अन्य सबंधित पक्षों से प्रतिक्रिया की आवश्यकता होगी। इसके तहत भविष्य में राउंडटेबल्स आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें सार्वजनिक विचार विमर्श को शामिल किया जाएगा।

कन्क्लूजन

SEC द्वारा लॉन्च की गई यह नई टास्क फोर्स क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स के लिए स्पष्ट और प्रभावी नियामक दिशानिर्देशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह कदम क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक स्थिर और स्ट्रक्चर एनवायरनमेंट बनाने की दिशा में एक अहम पहल है, जो रेगुलेटरी क्लियरिटी और इंडस्ट्री ग्रोथ के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद करेगा।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें