Shiba Inu Price Prediction, अब तेजी नहीं आंधी की है तैयारी
Crypto Price Prediction

Shiba Inu Price Prediction, तेजी नहीं आंधी की है तैयारी

2025 की शुरुआत से ही Shiba Inu ने काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन अब मार्केट में इसे लेकर हलचल एक बार फिर तेज हो रही है। हाल ही में एनालिस्ट्स और ऑन-चेन डेटा यह इशारा कर रहे हैं कि Shiba Inu Price Prediction अब केवल मामूली तेजी की नहीं, बल्कि एक बड़े बुलिश रिवर्सल की तैयारी कर रहा है। चार्ट पैटर्न्स, इंडिकेटर्स और वॉल्यूम डेटा यह दर्शाते हैं कि Shiba Inu आने वाले हफ़्तों में निवेशकों को चौंका सकता है। ऐसे में आइये देखते हैं Shiba Inu Price Prediction किन संभावनाओं को जन्म दे रहा है।

Shiba Inu Price Prediction - JAVON MARKS X Post

Source - यह इमेज JAVON MARKS की X Post से ली गई है।

Shiba Inu Price Prediction, क्या है एनालिस्ट्स का नजरिया?

टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार Shiba Inu अभी $0.00001342 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है और 200-Day EMA (Exponential Moving Average) को तोड़ने के करीब है। यह लेवल लंबे समय से Shiba Inu के लिए एक मजबूत रेजिस्टेंस साबित हुआ है।

एनालिस्ट JAVON MARKS के अनुसार, Shiba Inu ने MACD Histogram पर एक रेगुलर बुल डाइवर्जेंस दिखाया है, जो आने वाली तेजी की ओर संकेत करता है। उनका मानना है कि Shiba Inu 163% तक का उछाल लेकर $0.00003 के ऊपर जा सकता है और यह तो बस शुरुआत होगी। वहीं, यदि बुलिश ट्रेंड बरकरार रहता है तो Shiba Inu 570% रैली करके $0.000081 तक भी जा सकता है।

दूसरी तरफ, SwallowAcademy और Ali Martinez जैसे एनालिस्ट्स भी इस बात से सहमत हैं कि 200 EMA पार होने के बाद Shiba Inu के लिए अगले लक्ष्य $0.000020 और $0.000024 हो सकते हैं। यह लेवल्स 49% से लेकर 78% तक का अपसाइड दिखाते हैं।

क्यों बुलिश दिख रहा है Shiba Inu Price Prediction?

Shiba Inu के बुलिश होने के पीछे कई बड़े कारण सामने आए हैं:

  1. टेक्नीकल इंडिकेटर्स का सपोर्ट - MACD पर बुलिश डाइवर्जेंस साफ़ नजर आ रहा है। डबल-बॉटम पैटर्न भी Shiba Inu के लिए रिवर्सल का संकेत दे रहा है। पिछले पाँच दिनों से Shiba Inu लगातार ग्रीन कैंडल्स में क्लोज हो रहा है, जो शॉर्ट-टर्म ट्रेंड को पॉजिटिव बनाता है।
  2. ऑन-चेन डेटा का संकेत - वेल एड्रेस द्वारा बड़े पैमाने पर टोकन मूवमेंट देखने को मिले हैं। $200 मिलियन से ऊपर का डेली वॉल्यूम यह दिखाता है कि निवेशक अब भी Shiba Inu में दिलचस्पी रखते हैं।
  3. 200 EMA का रेजिस्टेंस टेस्ट - Shiba Inu कई बार 200 EMA को पार करने में नाकाम रहा है, लेकिन इस बार एनालिस्ट्स का मानना है कि हालात अलग हैं। यदि यह लेवल टूट जाता है तो अगली बड़ी रैली शुरू हो सकती है।
  4. मार्केट सेंटिमेंट में सुधार - मीमकॉइन सेक्टर में हाल ही में नई प्रोजेक्ट्स जैसे Layer Brett ने चर्चा बटोरी है। इससे Shiba Inu भी पुनः चर्चा में आ गया है। निवेशकों की नजर अब Shiba Inu के अगले बड़े ब्रेकआउट पर टिकी है।
Shiba Inu दिखा सकता है बड़ा पॉजिटिव मूव

बतौर क्रिप्टोकरेंसी राइटर मैं 3 सालों से क्रिप्टो मार्केट को करीब से कवर कर रहा हूँ, मेरा मानना है कि Shiba Inu अब उस मोड़ पर है जहाँ से यह किसी भी दिशा में बड़ा मूव कर सकता है। हालाँकि, चार्ट पैटर्न्स और वॉल्यूम डेटा यह बताते हैं कि फिलहाल तेजी की संभावना ज़्यादा है। अगर Shiba Inu 200 EMA को ब्रेक करता है, तो $0.000020 तक पहुँचना मुश्किल नहीं होगा।

लेकिन साथ ही, यह याद रखना जरूरी है कि Shiba Inu एक मीमकॉइन है और इसकी कीमतें अक्सर सोशल सेंटिमेंट और हाइप पर निर्भर रहती हैं। इसलिए निवेशकों को जल्दबाज़ी करने के बजाय स्ट्रैटेजिक एंट्री करनी चाहिए।

कन्क्लूजन

Shiba Inu 2025 में अब तक काफ़ी हद तक कंसॉलिडेशन मोड में रहा है, लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि बड़ा मूव अब पास है। Shiba Inu Price Prediction के अनुसार अगर 200 EMA का रेजिस्टेंस टूटता है तो यह Shiba Inu Price $0.000020 से $0.000024 तक पहुँच सकता है। इसके साथ ही  $0.000081 जैसे बड़े लक्ष्य तक जाने की संभावना भी Shiba Inu Price Prediction में खुलती नजर आ रही है।

कुल मिलाकर, Shiba Inu अब टेक्निकल और ऑन-चेन दोनों लेवल पर बुलिश संकेत दिखा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब तेजी नहीं, बल्कि आंधी की तैयारी हो चुकी है।

डिस्क्लेमर - Shiba Inu एक मीमकॉइन है, जिसमें जोखिम भी अधिक है, ऐसे में निवेश से जुड़ी किसी भी तरह की योजना से पहले DYOR करना बेहद जरुरी है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here