Crypto Hindi Advertisement Banner

Shiba Inu, DeFi के विस्तार के लिए लॉन्च करेगा SHIB Finance

Published:March 27, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Shiba Inu, DeFi के विस्तार के लिए लॉन्च करेगा SHIB Finance

Shiba Inu, जो अपनी एंटरटेनिंग और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के लिए जाना जाता है, अब यह अपनी कम्युनिटी के लिए DeFi वर्ल्ड में एक नया चैप्टर शुरू करने तैयारी कर रहा है। Shibarium Updates प्लेटफार्म से प्राप्त जानकारी के अनुसार Shiba Inu अब एक नए DeFi प्लेटफार्म SHIB Finance के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। इस नए प्लेटफार्म के साथ SHIB अपनी ट्रेडिशनल क्रिप्टोकरेंसी से आगे बढ़कर एक कम्पलीट फाईनेंशियल इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है, जिसका उद्देश्य केवल टोकन स्वैपिंग ही नहीं, बल्कि इससे आगे बढ़कर यूज़र्स को बॉरोइंग, सेविंग्स, लेंडिंग और अन्य फाईनेंशियल सर्विसेस प्रदान करना है। इस नए क़दम से Shiba Inu Price में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो सकते है, अगर यह प्लेटफार्म अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता है तो। 

एक डेवलप DeFi प्लेटफार्म का निर्माण करना है, SHIB Finance का लक्ष्य 

SHIB Finance की पहल केवल टोकन या क्रिप्टोकरेंसी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक पूरी तरह से डेवलप DeFi प्लेटफॉर्म का निर्माण करेगा। इसके जरिए यूज़र्स को बॉरोइंग, लेंडिंग, सेविंग्स और अन्य फाईनेंशियल सर्विसेस ऑफर की जाएगी, जो ट्रेडिशनल बैंकिंग सर्विसेस की तरह काम करेंगी। लेकिन SHIB Finance में एक महत्वपूर्ण फर्क यह होगा कि, यह किसी की एसेट पर नहीं, बल्कि उनके ऑन-चेन व्यवहार और रेपोटेशन पर बेस्ड होगा।

SHIB Finance में Karma Engine होगा, जो यूज़र्स की ऑन-चेन एक्टिविटी को ट्रैक करके उनके लिए एक फाईनेंशियल रेपुटेशन बनाएगा। इसमें जिन यूज़र्स ने अच्छे तरीके से क्रिप्टो एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया है और उनका ऑन-चेन रिकॉर्ड अच्छा है, तो वे कम इंटरेस्ट रेट पर बॉरोइंग कर सकते  है और उन्हें ज्यादा सिक्योरिटी की आवश्यकता भी नहीं होगी। इसका मतलब यह है कि लोग जो अच्छी रेपोटेशन बनाते हैं, उन्हें ट्रेडिशनल फाईनेंशियल सर्विसेस की तुलना में अधिक फीचर्स मिल सकते हैं। इस अनाउंसमेंट से पहले एक और महत्वपूर्ण अनाउंसमेंट भी हाल ही में सामने आया था। जिसमें इसके मार्केटिंग लीड ने बताया था कि, Shiba Inu ETF लॉन्च की तैयारी भी चल रही है, जो यह दर्शाता है, कि SHIB में लगातार नए प्रयास किये जा रहे है। 

SHIB Finance प्लेटफार्म में क्या होगी प्रमुख विशेषताएं

Privacy-Powered Identity Layer

  • SHIB Finance का एक महत्वपूर्ण फीचर इसकी Privacy-Powered Identity Layer है, जो यूज़र्स को उनकी प्राइवेसी बनाए रखते हुए अपनी पहचान एस्टेब्लिश करने की परमिशन देती है।

  • यूज़र्स सेफ्टी के साथ अपनी फाइनेंशियल रेपुटेशन को सर्टिफाइड कर सकते हैं।

  • केवल एक्टिव और सही तरीके से DeFi Ecosystem में पार्टिसिपेट करने वालों को ही फाईनेंशियल मौके प्राप्त होंगे।

Reputation-Based Lending और Undercollateralized Loans: SHIB Finance में इन फीचर्स के माध्यम से, यूज़र्स बिना बड़े क्रिप्टो एसेट्स स्टेक किये लोन प्राप्त कर सकते हैं।

DeFi की दुनिया में नया मोड़: SHIB Finance DeFi के क्षेत्र में एक नया चैप्टर जोड़ रहा है, जहां ट्रेडिशनल फाईनेंशियल सिस्टम की लिमिट्स खत्म हो रही हैं।

कन्क्लूजन

SHIB Finance का लॉन्च Shiba Inu के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है, जो न केवल क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेडिशनल रूप को चैलेंज देगा, बल्कि DeFi के क्षेत्र में इनोवेशन को भी बढ़ावा देगा। इसके द्वारा ऑफर की गई नई सुविधाएं जैसे कि Reputation-Based Lending और Undercollateralized Loans, ट्रेडिशनल फाईनेंशियल सर्विसेस के मुकाबले अधिक प्रोग्रेसिव अल्टरनेटिव प्रदान करती हैं। इसके अलावा, यूज़र्स की प्राइवेसी बनाए रखते हुए SHIB Finance निश्चित रूप से नए फाईनेंशियल मौकों के साथ एक नए एरा की शुरुआत करेगा, जो ग्लोबल लेवल पर क्रिप्टो कम्युनिटी को स्ट्रांग करेगा।

यह भी पढ़िए: KuCoin, MEXC जैसे 17 Crypto Exchange Apps पर Google का Ban
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.