TAO Coin Price Prediction 2025, क्या $600 है अगला लक्ष्य
Halving Event, ETF Filing और फ्रेश इन्वेस्टमेंट के कारण चर्चा में है Bittensor
AI, Machine Learning और Blockchain को साथ लाने वाले Bittensor के प्राइस में पिछले 7 दिनों में 35% का बड़ा उछाल देखा गया है। इस TAO Coin Price Prediction में हम इसमें बढ़ोतरी के कारणों की समीक्षा करेंगे और जानेंगे कि इसका प्राइस कहाँ तक जा सकता है।
Why TAO Coin Price is Up Today
Bittensor के इस नेटिव टोकन की प्राइस में आज हुई 9% बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुए घटनाक्रम का परिणाम है,
- TAO Coin Halving: Analyst ने दिसम्बर 2026 में इसकी हाल्विंग का अनुमान लगाया है। जो इसकी सप्लाई को कम करेगा।
- नया इन्वेस्टमेंट: Bittensor में अक्टूबर में $10 Million का निवेश किया है।
- Hard Hardfork: हाल ही में इसमें Mainnet Hardfork हुआ है, जिसने इसकी एफिशिएंसी में सुधार किया।
- Grayscale ETF Filing: TAO Coin के ETF लॉन्च फाइलिंग के बाद इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टमेंट के आने की सम्भावना ने इसके पक्ष में माहौल बनाया है।
इन सभी कारणों से बने पॉजिटिव माहौल के कारण इसकी प्राइस में पिछले 7 दिनों से लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। आज का बढ़ोतरी भी इसी का एक्सटेंशन है।
टेक्निकल इंडिकेटर और चार्ट पैटर्न क्या कहते हैं
विश्वसनीय Data Aggregator Trading View से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, यह टोकन अपने 10, 20 और 50 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। जो इस टोकन में चल रहे स्ट्रांग बुलिश मोमेंटम को दिखता है। इसका 14 दिनों का RSI 49 है, जो दिखाता है कि यह कॉइन न्यूट्रल कंडीशन में है।
Source: यह इमेज चार्ट एनालिस्ट Ali की X Post से ली गयी है।
जाने माने चार्ट एनालिस्ट Ali द्वारा अपने X Account पर TAO Coin का पिछले 6 महीने का चार्ट शेयर किया गया है। इसके अनुसार यह कॉइन $294 से $480 के बीच Horizontal Pattern में मूव कर रहा है। अगर यहाँ से इसमें ब्रेकआउट होता है तो यह तेजी से बढ़ते हुए $600 तक जा सकता है।
टेक्निकल इंडिकेटर और चार्ट के मोर्चे पर यह टोकन स्ट्रांग बुलिश सेंटिमेंट दिखा रहा है।
TAO Coin Price की वर्तमान स्थिति
Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 15 अक्टूबर को इसका प्राइस $447 है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में लगभग 9% का उछाल देखा गया है। जो पिछले 7 दिनों से इस टोकन में चल रही रैली का एक्सपेंशन है।
इस दौरान इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी लगभग 47% का उछाल देखा गया है। जो इस टोकन को लेकर मार्केट में बड़े हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है।
हाल ही में Bittensor को मिली फ्रेश फंडिंग, Halving, ETF Filing जैसी खबरों ने इसे क्रिप्टो मार्केट के सबसे हॉट टोकन में शामिल कर रखा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि 2025 के अंत तक क्या यह टोकन नया ATH बना सकता है या यह केवल शोर्ट टर्म मोमेंटम बनकर रह जाएगा।
TAO Coin Price Prediction 2025, क्या हो सकता है प्राइस
हालिया टेक्निकल डेवलपमेंट, फ्रेश फंडिंग और Halving Event की लहर पर सवार TAO Coin पिछले 7 दिनों में लगभग 35% की ग्रोथ देख चुका है। हालांकि Hardfork के बाद इसकी एफिशिएंसी में सुधार हुआ है। AI Model Training तथा मशीन लर्निंग जैसे यूज़ केस इसे स्ट्रांग रियल वर्ल्ड यूज़ केस प्रोवाइड करते हैं।
लेकिन इसका वास्तविक असर समय के साथ ही सामने आएगा। ऐसे में इसका प्राइस किसी भी और जा सकता है।
बुलिश सिनेरिओ
अगर नए अपडेट ठीक तरह से परफॉर्म करते हैं,इस पर एक्टिविटी बढती है, इसके ETF को अप्रूवल मिलता है और Halving Event से बना मोमेंटम जारी रहता है तो साल के अंत तक यह टोकन $700 से $750 के आसपास ट्रेड कर सकता है।
Crypto Market में अगर स्ट्रांग बुल रन रहा तो यह टोकन 2025 के अंत तक इसके All Time High $767.68 को तोड़ते हुए $800 तक भी जा सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर नेटवर्क एक्टिविटी नहीं बढती और TAO ETF को अप्रूवल नहीं मिलता है तो इसे मिला यह मोमेंटम समाप्त भी हो सकता है। दिसम्बर में TAO Halving होना पक्का है जो इसमें मोमेंटम बनाए रखेगा। ऐसे में इसका प्राइस साल के अंत तक बियरिश सिनेरिओ में भी $550-$600 के बीच रह सकता है।
अगर आप इसी तरह के और भी लेटेस्ट Price Prediction Hindi में पढना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह आर्टिकल केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है।