Treasure NFT Transfer Data on Nova NFT
Crypto News

Treasure NFT ने की Nova NFT पर डाटा ट्रान्सफर की घोषणा, क्या बदलेगा

जानिए नए अपडेट पर यूज़र्स के कैसे रहे रिएक्शन

Treasure NFT के द्वारा लगातार ने अपडेट जारी किए जा रहे हैं। आज 31 अक्टूबर को प्लेटफार्म ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर माइग्रेशन को लेकर नयी अपडेट जारी की है। जिसके अनुसार Treasure NFT का सारा डाटा अब Nova NFT पर माइग्रेट किया जा रहा है।

Treasure NFT to Nova NFT data transfer

Source: यह इमेज प्लेटफार्म की Official X Post से ली गयी है। 

Platform द्वारा जारी की गयी Official Update 

Treasure NFT द्वारा अपने Official X Account पर जारी अपडेट में बताया गया है कि 

  • कम्पलीट डाटा अपग्रेडेड Nova Platform पर ट्रान्सफर किया जा रहा है।
  • सभी फंड और रिकार्ड्स सुरक्षित हैं और अपग्रेडेड प्लेटफार्म पर माइग्रेट किए जा रहे हैं।
  • Nova NFT का अपग्रेडेशन अपने फाइनल फेस में है।

इस तरह से यूज़र्स का लम्बा इन्तेजार अब ख़त्म होता दिख रहा है। 1 नवम्बर से शुरू होने वाले Asset और NFT Withdrawal के एक दिन पहले की गयी इस घोषणा ने इसे लेकर संशय को बढ़ा दिया है। इससे पहले BlackRock के साथ इसकी पार्टनरशिप की अफवाह भी फ़ैल रही थी, जो बाद में फेक निकली।

Users की रही मिली-जुली प्रतिक्रिया 

Treasure NFT द्वारा Nova NFT पर डाटा ट्रान्सफर किए जाने की घोषणा के पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। एक X User ने कहा कि प्लेटफार्म ऐसी महत्वपूर्ण घोषणा के लिए X का सहारा क्यों ले रहा है, ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट क्यों नहीं है। एक अन्य यूज़र ने सवाल उठाया कि पहले Trasure Fun और अब Nova, इस पूरी कवायद का क्या कारण है।

हालांकि कुछ लोगों ने इस पर ख़ुशी भी जताई है, लेकिन वास्तविक स्थिति तो कल ही स्पष्ट होगी कि क्या सच में इन्वेस्टर्स को अपना विड्रोल मिलेंगे या अभी और भी कुछ होना बाकी है। 

पहले भी हो चुका है Treasure Fun के रूप में Rebrand 

Nova NFT में डाटा ट्रान्सफर की घोषणा के बाद आई यूज़र्स के नेगेटिव रिएक्शन के पीछे इसका इतिहास जिम्मेदार है। इससे पहले भी यह प्लेटफार्म खुद को Treasure Fun के रूप में Rebrand कर चुका है। जिसके बाद सीमलेस विड्रोल की बात कही गयी थी। लेकिन तब कुछ ही को विड्रोल मिल पाया था। 

जिसके बाद इन्वेस्टर इसे Scam के रूप में देखने लगे थे। 

यही कारण है कि नए Platform पर डाटा ट्रान्सफर करने की घोषणा के बाद यूज़र्स की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई है।

यूज़र्स को रहना चाहिए सतर्क

जब पहले इसकी रीब्रान्डिंग हुई थी तब प्लेटफार्म ने TUFT Token जमा करने की शर्त रखी थी। जिसके बाद इसके स्केम होने या पोंज़ी स्कीम होने जैसी खबरें सामने आई थी। इस बार अभी तक तो ऐसी कोई अपडेट सामने नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो यूज़र्स को सतर्क रहना चाहिए। 

क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि ट्रांसपेरेंसी किसी भी प्रोजेक्ट की बुनियाद है, इस प्रोजेक्ट के साथ यह समस्या शुरुआत से रही है। ऐसे में इस नए प्लेटफार्म पर डाटा ट्रान्सफर पर उठ रहे सवाल लाजमी दिखाई दे रहे हैं।

कन्क्लूज़न

इसके द्वारा नए प्लेटफार्म पर डाटा ट्रान्सफर किए जाने की घोषणा के परिणाम पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों हो सकते हैं। अगर यह विड्रोल को सीमलेस बनाता है तो यूज़र्स का लम्बा इन्तजार ख़त्म हो सकता है। लेकिन अगर यह भी Treasure Fun की तरह ही केवल हाइप क्रिएट करने तक सीमित रहा तो यूज़र्स का भरोसा प्लेटफार्म पर और कम होगा। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।      

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Treasure NFT ने अपने प्लेटफार्म के यूज़र्स के डाटा और फंड्स को अपग्रेडेड Nova NFT प्लेटफार्म पर ट्रांसफर किया है ताकि सिस्टम को अधिक सुरक्षित और बेहतर बनाया जा सके। कंपनी का दावा है कि यह माइग्रेशन उनके अपग्रेडेशन प्रोसेस का फाइनल फेज है।
Nova NFT एक अपग्रेडेड प्लेटफार्म है जहां Treasure NFT का पूरा डाटा और यूज़र्स की जानकारी माइग्रेट की गई है। यह Treasure NFT का नया वर्जन है, जिसे बेहतर परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी के लिए तैयार किया गया है।
Treasure NFT के ऑफिशियल X पोस्ट के अनुसार सभी यूज़र्स के फंड और रिकार्ड्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें Nova NFT पर ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि, यूज़र्स को विड्रोल शुरू होने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।
Treasure NFT ने 31 अक्टूबर 2025 को अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर घोषणा की कि सभी डाटा का माइग्रेशन Nova NFT प्लेटफार्म पर पूरा हो चुका है।
Treasure NFT के अनुसार 1 नवंबर 2025 से NFT और Asset Withdrawal शुरू होने की उम्मीद है। यह घोषणा माइग्रेशन अपडेट के ठीक एक दिन पहले की गई थी।
हां, Treasure NFT पहले Treasure Fun के नाम से रीब्रान्ड हो चुका है। अब यह फिर से Nova NFT के रूप में सामने आया है, जिससे यूज़र्स में संदेह बढ़ गया है।
यूज़र्स का मानना है कि Treasure NFT पहले भी Treasure Fun के रूप में रीब्रान्डिंग कर चुका है लेकिन उस समय सीमलेस विड्रोल नहीं हुआ था। इसी इतिहास के कारण लोग अब Nova NFT पर भरोसा करने से हिचकिचा रहे हैं।
अभी तक प्लेटफार्म ने किसी TUFT Token जैसी शर्त नहीं रखी है, लेकिन पहले के अनुभवों को देखते हुए यूज़र्स को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी निवेश या डिपॉजिट से पहले अपनी रिसर्च करनी चाहिए।
Treasure NFT की नई घोषणा पर यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। कुछ ने इसे सकारात्मक कदम बताया है, जबकि अन्य ने X पोस्ट के बजाय ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी न देने पर सवाल उठाए हैं।
अगर Nova NFT पर माइग्रेशन सफल रहा और विड्रोल सीमलेस तरीके से शुरू हुए, तो यूज़र्स का लम्बा इंतजार खत्म हो सकता है। लेकिन अगर यह केवल हाइप साबित हुआ, तो प्लेटफार्म पर भरोसा और कम हो जाएगा।