Treasure NFT Update
Crypto News

Treasure NFT के Kashmir Connection की बात आई सामने, जाने डिटेल्स 

Treasure NFT Withdrawal से पहले इसे लेकर बड़ा खुलासा 

Treasure NFT Withdrawal कब होगा, इस बात को लेकर सभी चिंतित हैं। इसको लेकर Updates और Treasure NFT Real है या Fake, की जांच के क्रम में हमने जो रिसर्च की उनमें कई चौकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ। आइये जानते हैं इसके Kashmir Connection के बारे में। 

TreasureNFT का Headquarter बताया गया है Kashmir का Riyasi 

Treasure NFT Kashmir Connection

Source: Google

TreasureNFT Google Buisness Account पर इसे Online Share Trading Centre के रूप में बताया गया है। जिसका Headquarter Sharjoo, Jammu & Kashmir में है। Sharjoo, J&K के Riyasi जिले में मौजूद एक छोटा सा क़स्बा है, जिसकी कुल आबादी केवल 4000 है। 

एक कंपनी जो आज कल BlackRock जैसी प्रतिष्ठित संस्था के साथ Partnership करने का दावा कर रही हो, का ऐसी जगह स्थित होना समझ से परे है। इसके साथ ही इससे जुड़े सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार Steven Alexender को CEO और Founder को कश्मीर से इस तरह का बिसनेस शुरू करने की परमिशन मिली हो ऐसा होना भी संभव नहीं दिखाई देता।

इसके अकाउंट से जोड़ी गयी वेबसाइट Treasure Fun है, जो Treasure NFT की रीब्रान्डिंग ही है। यह Google Buisness Profile भले ही फर्जी दिखाई देती हो लेकिन इससे जुडी वेबसाइट का TreasureNFT से सीधा कनेक्शन है। अब लाखों लोगो के पैसे हड़प कर गायब यह प्लेटफार्म क्या सच में इस छोटे से कस्बे से ऑपरेट हो रहा है, यह जांच का विषय है।

Blackrock Treasure NFT Acquisition की खबर भी निकली फर्जी 

इस प्लेटफार्म से जुड़े कई हैंडल से पिछले कुछ दिनों से Blackrock जैसे प्रतिष्ठित एसेट मेनेजर के साथ पार्टनरशिप की बात कही जा रही है। ऐसे बड़े और प्रतिष्ठित प्लेटफार्म के साथ कनेक्शन के कारण यूज़र्स का भरोसा इसपर फिर से लौटने की सम्भावना थी। लेकिन हमने जांच में पाया Blackrock Treasure NFT Acquisition की खबर फर्जी है। इस तरह के किसी भी इन्वेस्टमेंट का जिक्र Blackrock द्वारा नहीं किया गया है।

कई महीनों से नहीं हुआ है Withdrawal

प्लेटफार्म से विड्रोल के लिए कई महीनों से यूज़र्स इन्तजार कर रहे हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। कंपनी से जुड़े कई सोशल मीडिया हैंडल अब 1 December को Withdrawal की नयी तारीख बता रहे हैं। जबकि कुछ अकाउंट से Nova NFT पर इसके डाटा माइग्रेशन के बाद ऐसा होने की बात कही जा रही है। 

हालांकि कई महीनों से यह मामला ऐसे ही अटका हुआ है, इसके पहले 1 November को विड्राल की बात कही गयी थी। लेकिन अब भी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

Ponzi Scheme से ज्यादा बड़ा हो सकता है यह मामला 

भले ही Bengal Police ने इसे पोंजी स्कीम घोषित कर इस पर कार्यवाही की हो लेकिन यह मामला इससे बड़ा हो सकता है। क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ की जिस तरह से यह प्लेटफार्म तारीख पर तारीख दे रहा है, यह एक बड़े स्केम में बदल सकता है। 

हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कितने यूज़र्स का कितना पैसा इसमें फंसा है, लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स फण्ड इसमें फंसे हुए हैं। जिसका वास्तविक आंकड़ा या तो कंपनी के द्वारा खुलासा करने या किसी मजबूत जांच के बाद ही सामने आ सकता है।

कन्क्लूजन

Treasure NFT से जुड़े खुलासे, जैसे कश्मीर के छोटे कस्बे में दर्ज बिज़नेस लोकेशन से लेकर BlackRock पार्टनरशिप जैसी गलत खबरों तक स्पष्ट संकेत देते हैं कि यह प्लेटफॉर्म गंभीर संदेहों के घेरे में है। महीनों से अटके विड्रॉल और लगातार बदलती तारीखें इस पूरे मामले को साधारण पोंजी स्कीम से भी बड़ा बना रही हैं। वास्तविक स्थिति तभी सामने आएगी जब विस्तृत जांच हो और कंपनी ट्रांसपेरेंसी के साथ जानकारी दे।

कुछ भी हो यह बात तो स्पष्ट है कि यूज़र्स को इस प्लेटफार्म को लेकर बहुत ही सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Disclaimer: यह जानकारी केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखी गयी है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Treasure NFT एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो NFT आधारित इन्वेस्टमेंट और रिवॉर्ड्स का दावा करता है, लेकिन इसके ऑपरेशन्स और भरोसेमंदता को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
कश्मीर के छोटे कस्बे में दर्ज हेडक्वार्टर, फर्जी Google Business प्रोफाइल और गलत BlackRock पार्टनरशिप जैसी खबरें इसे संदिग्ध और संभावित फर्जी प्लेटफॉर्म बनाती हैं।
Sharjoo, Riyasi जैसे छोटे कस्बे में हेडक्वार्टर दर्ज होना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दावा की गई पार्टनरशिप इसके विश्वसनीय होने पर बड़े सवाल उठाते हैं।
कई महीनों से Withdrawal रुका हुआ है और प्लेटफॉर्म बार-बार नई तारीखें दे रहा है, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन्स में पारदर्शिता की कमी दिखाता है।
नहीं। BlackRock द्वारा ऐसी किसी भी डील का जिक्र नहीं किया गया है। यह दावा पूरी तरह फर्जी पाया गया है।
कंपनी से जुड़े कुछ हैंडल Nova NFT पर डेटा माइग्रेशन का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि या प्रूफ सामने नहीं आया है।
हाँ, लगातार बदलती Withdrawal तारीखें और वापसी न होने के कारण यह मामला साधारण Ponzi Scheme से भी बड़ा स्कैम हो सकता है।
इसका स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं है, लेकिन संकेत मिलते हैं कि बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स के फंड इसमें फंसे हुए हैं।
हाँ, यह वेबसाइट Treasure NFT की रीब्रान्डिंग प्रतीत होती है, जो Google Business प्रोफाइल से लिंक्ड पाई गई है।
यूज़र्स को अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए, किसी भी नए निवेश से बचना चाहिए और भरोसेमंद जांच व आधिकारिक अपडेट्स का इंतजार करना चाहिए।
bmic ai