Crypto Hindi Advertisement Banner

Treasure NFT Withdrawal Date बढ़ने की खबरें है अफवाह, जानिए सच

Published:April 14, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Treasure NFT Withdrawal Date बढ़ने की खबरें है अफवाह, जानिए सच

इन दिनों Treasure NFT को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और Withdrawal को लेकर काफी चर्चा हो रही है। Treasure NFT Withdrawal Date को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बावजूद, अफवाहों और भ्रम की स्थिति ने इन्वेस्टर्स के बीच चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Twitter, Telegram, YouTube और Instagram पर यूज़र्स लगातार Treasure NFT से जुड़ी आपनी परेशानियों और सवालों को शेयर कर रहे हैं।

लोगों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या सच में 15 अप्रैल से Treasure NFT Withdrawal फिर से शुरू हो जाएँगे या फिर यह सच में डेट आगे बढ़ चुकी है। इसके साथ ही कुछ यूज़र्स यह भी दावा कर रहे हैं कि Withdrawal पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि कई लोग इसे सिर्फ एक अफवाह मान रहे हैं। आइये विस्तार से जानते है, क्या है इन ख़बरों के पीछे का सच 

Treasure NFT Withdrawal की डेट 15 अप्रैल ही, एक्सटेंशन की खबरें अफवाह

Treasure NFT ने ऑफिशियली तौर पर विड्रॉल की डेट 15 अप्रैल 2025, शाम 6:00 बजे (UTC) तय की है और सोशल मीडिया पर फैल रही यह खबर कि Withdrawal डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, पूरी तरह से झूठी और बेसलेस है। क्योंकि कंपनी की ओर से डेट एक्सटेंड करने को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है।

इसलिए इन्वेस्टर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनऑफिशियल सौर्सेस से मिलने वाली झूठी ख़बरों में न आएं और केवल ऑफिशियल चैनल्स से मिलने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें। वहीं इसके साथ यह भी ध्यान देने वाली बात है कि Withdrawal अभी शुरू नहीं हुए हैं, तो इसे स्कैम कहना भी जल्दबाज़ी होगी। 15 अप्रैल के बाद ही Treasure NFT Withdrawal को लेकर कोई भी चर्चा करना सही होगा तब यूज़र्स को, ऑफिशियल डेट का इंतजार करना चाहिए और अपडेट पर ध्यान देना चाहिए। 

गौरतलब है कि जिस तरह Treasure NFT के विषय में जानने के लिए यूजर्स उत्सुक दिखाई दे रहे हैं, ठीक इसी तरह Bitcoin क्या है और कैसे की जाती है इसकी माइनिंग के विषय में जानने के लिए भी यूजर्स में काफी उत्साह दिखाई पड़ता है

Treasure NFT Withdrawal प्रोसेस होगी लेवल-बेस्ड, UTR नंबर होगा जरूरी

Treasure NFT प्लेटफॉर्म ने यह भी क्लियर किया है कि अब विड्रॉल प्रोसेस लेवल-बेस्ड लिमिट्स के तहत होगी। यानी हर यूज़र को उसके अकाउंट लेवल के अनुसार ही पैसा निकालने की परमिशन दी जाएगी। साथ ही सभी ट्रांज़ैक्शन को सेफ और ट्रैक करने योग्य बनाने के लिए UTR नंबर अपडेट करना ज़रूरी कर दिया गया है।

Withdrawal के बंद होने के कारण इन्वेस्टर्स को पिछले कुछ समय में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि अब जब कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है, तो यह उन सभी यूज़र्स के लिए राहत की खबर है जो अपने फंड्स को लेकर लंबे समय से परेशान थे।

क्या कहती है सोशल मीडिया पर चर्चा?

सोशल मीडिया पर अभी चर्चाओं का दौर जारी है। कोई इसे अफवाह बता रहा है, तो कोई इसे स्कैम कह रहा है। लेकिन जब तक विड्रॉल की प्रोसेस सच में 15 अप्रैल को शुरू नहीं हो जाती, तब तक किसी भी तरह की कोई कन्फर्मेशन नहीं दी जा सकती।

हालाँकि इन्वेस्टर्स को ध्यान चाहिए कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल ऑफिशियल अपडेट पर भरोसा करें और साथ में अपने फंड्स को लेकर भी सतर्क रहें। जहाँ वर्तमान में Treasure NFT इतनी लोकप्रियता हांसिल कर रहा हैं, वहीँ कई ऐसे NFT मार्केटप्लेस हैं, जो NFT के लिए बढ़ते इस क्रेज का फायदा उठाना चाहते हैं। इसी कड़ी में OpenSea प्लेटफार्म ने यूज़र्स के लिए Solana Trading शुरू की है, जो इसकी लोकप्रियता को बढ़ा सकती है

कन्क्लूजन 

Treasure NFT Withdrawal में हो रही देरी को लेकर फैल रही अफवाहों और यूज़र्स की चिंताओं के बीच, एक बात तो साफ है कि, विड्रॉल प्रक्रिया की ऑफिशियल डेट 15 अप्रैल 2025 ही है और इसके एक्सटेंड होने को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है। वहीं सोशल मीडिया पर विड्रॉल शुरू होने या इसे स्कैम कहे जाने जैसे दावे भी अफवाह और डाउट को बढ़ा रहे हैं।

इसलिए, सभी इन्वेस्टर्स को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं, अफवाहों से दूर रहें और केवल ऑफिशियल इनफार्मेशन पर ध्यान दें। जब तक विड्रॉल प्रोसेस सही समय पर शुरू नहीं हो जाती, तब तक किसी कन्क्लूजन पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।

यह भी पढ़िए: Pi Network ने किया Chainlink के साथ इंटीग्रेशन
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.