Trump Media ने Bitcoin खरीदने के लिए जुटाए $2.44 बिलियन
Bitcoin News

Trump Media ने Bitcoin Treasury के लिए जुटाए $2.44 बिलियन

Bitcoin के लगातार बढ़ रहे एडॉप्शन के बीच कॉरपोरेट वर्ल्ड में Bitcoin Treasury बनाने की होड़ मच गयी है। अब इस ट्रेंड में ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप भी शामिल हो गया है। Trump Media ने 29 मई को एक Press Release जारी करके बताया कि उसने $2.44 बिलियन का फंड प्राइवेट प्लेसमेंट ऑफरिंग के जरिए जुटाया है और जिसका बड़ा हिस्सा Bitcoin खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा। इस रणनीति से कंपनी न केवल ट्रेडिशनल ट्रेजरी मैनेजमेंट को चुनौती दे रही है बल्कि यह भी संकेत दे रही है कि डिजिटल एसेट्स अब कॉरपोरेट फाइनेंस का अहम हिस्सा बनने जा रहा है।

Trump Media ने Bitcoin Treasury के लिए जुटाए $2.44 बिलियन

Source - Trump Media

बिटकॉइन को ट्रेजरी एसेट के रूप में अपनाने की शुरुआत

Trump Media ने $2.44 बिलियन का यह फंड कॉमन स्टॉक और कन्वर्टिबल सिक्योर नोट्स की सेल करके जुटाया है। इसके लिए कंपनी ने करीब 55.9 मिलियन शेयर्स बेचे और $1 बिलियन के ज़ीरो-कूपन कन्वर्टिबल नोट्स जारी किए, जो 2028 में मैच्योर होंगे। इस प्राइवेट प्लेसमेंट ऑफरिंग में लगभग 50 इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भाग लिया था।

कंपनी के अनुसार, इस पूंजी में से $2.32 बिलियन का नेट अमाउंट Bitcoin खरीदने और जनरल ऑपरेशन्स को सपोर्ट करने में लगाया जाएगा। Trump Media के CEO Devin Nunes ने बताया कि, “यह डील हमें स्ट्रेटेजिक रूप से इंडिपेंडेंट बनाएगी और शेयरहोल्डर्स को बिटकॉइन के ज़रिए एक नया एक्सपोजर मिलेगा।” ट्रंप मीडिया का मानना है कि यह कदम उनकी लिक्विडिटी को $3 बिलियन से ज्यादा तक पहुंचा सकता है।

हालांकि Trump Media ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कितने बिटकॉइन खरीदेगी, लेकिन यह जरूर बताया गया है कि बिटकॉइन को Crypto.com और Anchorage Digital जैसे अमेरिकन रेगुलेटेड कस्टोडियन्स के माध्यम से सिक्योर रखा जाएगा।

बड़ी कंपनियों की रेस में शामिल हुआ Trump Media

अगर यह प्लानिंग पूरी होती है, तो Trump Media का नाम Microstrategy, Metaplanet, GameStop जैसी कंपनियों में शामिल हो जाएगा, जो पहले से ही अपनी क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग को अपनी इन्वेटमेंट स्ट्रेटेजी का पार्ट बना चुकी है। ऐसा नहीं है कि इंस्टीट्यूशनल क्रिप्टो होल्डिंग में केवल Bitcoin का उपयोग किया जा रहा है, हाल ही में Sharplink Gaming ने भी Ethereum खरीदने की तैयारी की है, जो दिखा रहा है कंपनियों की क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी केवल Bitcoin तक सीमित नहीं है।   

Trump Media ने इस स्ट्रैटेजी को कंपनी की “इकनोमिक फ्रीडम और फ़ास्ट एक्सपेंशन” की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। बिटकॉइन को लेकर यह रूझान ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब दुनियाभर में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स क्रिप्टो एसेट्स को फिएट करेंसी के मुकाबले एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं।

Truth.Fi ETF और फिनटेक प्लान: सिर्फ होल्डिंग नहीं, एक्टिव क्रिप्टो यूज़ केस

बिटकॉइन ट्रेजरी की घोषणा के साथ-साथ Trump Media ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Crypto.com और Yorkville America Digital के साथ मिलकर ‘Truth.Fi’ ब्रांड के तहत एक नया ETF लॉन्च करने का प्लान भी फाइनल किया है।

Truth.Fi ETF न केवल Bitcoin और Cronos (CRO) जैसे डिजिटल एसेट्स में इन्वेस्ट का मौका देगा, बल्कि USA के एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे ट्रेडिशनल सेक्टर्स को भी टारगेट करेगा। इस ETF का डिस्ट्रीब्यूशन Crypto.com की ब्रोकरेज यूनिट, Foris Capital US LLC द्वारा किया जाएगा और भविष्य में इसे इंटरनेशनल मार्केट्स में भी उतारने की योजना है।

Trump Media के द्वारा जारी बयान के अनुसार पता चलता है कि, कंपनी सिर्फ Bitcoin को होल्डिंग तक सीमित नहीं रखना चाहती है बल्कि इसका इस्तेमाल सब्सक्रिप्शन मॉडल्स, टोकनाइज़ेशन और दूसरे फिनटेक सॉल्यूशन्स में भी किया जाएगा। Trump Media के CEO ने Bitcoin को “फाइनेंशियल फ्रीडम का सबसे बड़ा टूल” बताया है।

कन्क्लूज़न

Trump Media का यह कदम सिर्फ एक कंपनी नहीं बल्कि कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट के पूरे परिदृश्य में बदलाव का संकेत है। Bitcoin अब कॉरपोरेट ट्रेजरी का हिस्सा बन रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि इसका उपयोग प्राइवेट आर्गेनाईजेशन अपने जनरल ऑपरेशन और इनोवेशन में करने वाली है। आने वाले समय में और भी कंपनियों की बैलेंस शीट में हमें डिजिटल एसेट्स देखने को मिलने वाले हैं। यह ट्रेंड अगर इसी तरह से बढ़ता रहा तो Bitcoin बहुत जल्द हमें यूनिवर्सली एक्सेप्टेड डिजिटल करेंसी के रूप में देखने को मिल सकता है।  

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें