Date:

Blockchain में Account Abstraction क्या है, इसका महत्त्व जानिए  

Web3 वॉलेट का इस्तेमाल करते समय यूज़र को हर बार एक ही टोकन भेजने के लिए गैस फ़ीस देनी पड़ती है, इसके साथ ही Private Key भूल जाने पर किसी तरह का रिकवरी सिस्टम अवेलेबल नहीं होता और यूजर को हर ट्रांज़ैक्शन मैन्युअल साइन करना ज़रूरी होता है। वॉलेट से जुड़ी यह सभी प्रॉब्लम यूज़र एक्सपीरियंस को ख़राब कर देती है। जैसे-जैसे Web3 में सर्विसेज बढती जा रही हैं Account Abstraction की ज़रूरत और भी ज्यादा महसूस की जाने लगी है। यह कॉन्सेप्ट Web3 को ज़्यादा यूजर-फ्रेंडली, ज़्यादा स्मार्ट और ज़्यादा फ्लेक्सिबल बनाता है।

Account Abstraction क्या होता है

Account Abstraction एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो ट्रेडिशनल Crypto Wallet की लिमिटेशन को तोड़ता है। Blockchain Networks में सामान्यतः अभी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं, EOA (Externally Owned Account) और Smart Contract Account। EOA में यूज़र के पास एक Private Key होती है जिससे वो ट्रांज़ैक्शन साइन करता है, जबकि Smart Contract Account में कोड के द्वारा लॉजिक रन करवाया जाता है।

Account Abstraction इन दोनों के बीच की गैप को ख़त्म करता है और स्मार्ट लॉजिक वाले वॉलेट्स को यूज़र-अकाउंट जैसा व्यवहार करने की क्षमता देता है। इसका मतलब यह है कि इसके बाद वॉलेट सिर्फ एक साइनिंग टूल नहीं रह जाता, बल्कि एक प्रोग्रामेबल सिस्टम बन जाता है जो एक्सिक्यूट, वेरिफ़ाई और अपडेट जैसे काम खुद से कर सकता है।

यह Web3 को कैसे बदल रहा है?

Account Abstraction, Web3 को एक टेक्निकल सिस्टम से एक यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म में बदलने में मदद कर रहा है। इसके ज़रिए वॉलेट्स में कई ऐसे फीचर जोड़े जा सकते हैं, जो अब तक केवल सेंट्रलाइज्ड सिस्टम्स में अवेलेबल थे और इसके साथ ही डिसेंट्रलाइजेशन के साथ भी समझौता नहीं होता है। इसके द्वारा: 

  • Programmable Wallets बनाना संभव होता है जो खुद डिसाइड कर सकते हैं कि कौन-सी ट्रांज़ैक्शन वेरिफ़ाई करनी है और कौन-सी नहीं।
  • Meta-transactions, वॉलेट को यह केपेबिलिटी देते हैं कि इनमें यूज़र बिना गैस फ़ीस दिए भी ट्रांज़ैक्शन कर सकता है।
  • इससे Web3 वॉलेट यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है क्योंकि लॉगिन और सेफ्टी की प्रोसेस आसान हो जाती है।
Smart Wallets क्या होते हैं?

Smart Wallets वे वॉलेट्स होते हैं जो Account Abstraction की केपेबिलिटी से लैस होते हैं। ये वॉलेट्स खुद से कोड एक्सिक्यूट कर सकते हैं, लिमिटेशन सेट कर सकते हैं और ट्रांज़ैक्शन रूल्स को इम्प्लीमेंट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए:

  • आप एक ऐसा स्मार्ट वॉलेट बना सकते हैं जो सिर्फ़ एक लिमिट के अंदर ट्रांज़ैक्शन एक्सिक्यूट करे।
  • या फिर ऐसा वॉलेट जो हर ट्रांज़ैक्शन से पहले वेरिफ़िकेशन माँगे।

ये स्मार्ट लॉजिक किसी सेंट्रल अथॉरिटी पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि पूरी तरह यूज़र के कंट्रोल में होता है।

Social Recovery Wallet क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं

अगर कोई यूज़र अपने वॉलेट की Private Key खो देता है तो यह इम्पॉसिबल है कि वह अपने अकाउंट को फिर से रिकवर कर पाए। Account Abstraction इसका सॉल्यूशन Social Recovery Wallet के रूप में देता है।

इसमें यूजर कुछ ट्रस्टेड लोगों को अपने अकाउंट का Guardians सेट कर सकते हैं। इसके बाद अगर वो अपनी एक्सेस खो भी देता है, तो ये Guardians एक वोटिंग या कन्फर्मेशन प्रोसेस के द्वारा उसकी वॉलेट एक्सेस रिकवर कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अब पासवर्ड या Private Key गुम हो जाने के बाद भी एसेट और अकाउंट पर ओनरशिप फिर से पाई जा सकती है।

Meta-transactions: ट्रांज़ैक्शन की नयी मेथड

Meta-transactions वह टेक्निक है जिसमें यूज़र को खुद गैस फ़ीस चुकाने की ज़रूरत नहीं होती बल्कि इसके उपयोग से DApp किसी यूज़र के लिए खुद भी ट्रांज़ैक्शन क्रिएट और खुद डिप्लॉय करने में सक्षम होगा। इसेक साथ गैस फ़ीस भी DApps या कोई थर्ड पार्टी ही दे देती है।

इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि Web3 का उपयोग करने के लिए अब यूज़र को पहले से टोकन खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह Web3 Wallet के यूजर एक्सपीरियंस को बेहद सरल बना देता  है और नए यूजर को ऑनबोर्ड करना आसान हो जाता है।

Account Abstraction के मुख्य Use Cases

Account Abstraction की वजह से Web3 में कई नए उपयोग सामने आ रहे हैं:

  1. Automated Payments: जैसे हर महीने का रेंट या सब्सक्रिप्शन बिना इंटरफेरेंस के वॉलेट से अपने आप डिडक्ट हो जाता है।
  2. Multi-factor Authentication Wallets: जहां Sign In के लिए केवल एक Private Key नहीं, बल्कि OTP या बायोमैट्रिक्स का भी सहारा लिया जा सकता है।
  3. Spending Limits और Parental Controls: जिससे वॉलेट पर ट्रांज़ैक्शन की लिमिट तय की जा सकती हैं, इसके कारण नए यूज़र्स को आसानी होती है।
  4. Session Keys: गेम्स और DApps में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए लिमिटेड समय के लिए काम करने वाली Keys।
भविष्य में Account Abstraction की Web3 में भूमिका

जैसे-जैसे Web3 में नए यूज़र्स आ रहे हैं, वैसे-वैसे ऐसे सॉल्यूशन की ज़रूरत बढ़ रही है जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़ी टेक्निकल कोम्प्लेक्सिटी को हटाकर स्मूथ एक्सपीरियंस दें। Account Abstraction इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन दे रहे हैं। इसका भविष्य बहुत हद तक स्मार्ट वॉलेट्स, Social Recovery और Meta-transactions पर टिका है।

यह केवल टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि जहां Web3 को मॉस एडॉप्शन के लिए तैयार कर रहा है। यह टेक्नोलॉजी डिसेंट्रलाइज़ेशन की डेफिनेशन को सिर्फ़ ओनरशिप से आगे ले जाकर कस्टमाइजेशन और ह्यूमन सेंट्रिक डिज़ाइन तक एक्सपांड करता है। जैसे-जैसे यह टेक्नोलॉजी और मेच्योर होगी, Web3 केवल सिक्योर ही नहीं, बल्कि आसान और मॉस एडॉप्शन के लिए भी तैयार करती जाएगी।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
MicroStrategy का Bitcoin खरीदने का नया प्लान STRD पेश 
पॉपुलर टेक्नोलॉजी कंपनी MicroStrategy ने हाल ही में,  क्रिप्टोकरेंसी...
TOKEN2049 Singapore 2025 Tickets पर पाएं 10% की छूट
TOKEN2049 Singapore 2025 क्रिप्टो और Web3 दुनिया के सबसे...
Testnet क्या हैं और इनकी Blockchain Project में भूमिका जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक यह...
Traidex