What is Dash Coin
Crypto Blog

Dash क्या है? जानिए इसके टोकन, Features और Performance के बारे में

अब तक कैसा रहा है Dash Coin का परफॉरमेंस, आगे क्या  

इसका नाम Digital Cash से लिया गया है। जनवरी 2014 में Litecoin के फोर्क के तौर पर लॉन्च हुआ था। इसका नेटिव टोकन DASH है। यह एक ओपन सोर्स ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य एक फ़ास्ट, सस्ता और पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क बनाना है। 

Dash क्या है? जानिए इसके टोकन, Features और Performance के बारे में

Source- यह इमेज Dash की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

प्रोजेक्ट के वाइटपेपर के अनुसार, इसका लक्ष्य Bitcoin से बेहतर ट्रांज़ैक्शन स्पीड और प्राइवेसी देना है। इसका फोकस एक ऐसा डिजिटल कैश सिस्टम बनाने पर है जो फास्ट, सिक्योर और डेली पेमेंट्स के लिए आसान हो।

Dash Coin की शुरुआत करने वाले डेवलपर्स की कहानी

इस कॉइन की शुरुआत सॉफ्टवेयर डेवलपर्स Evan Duffield और Kyle Hagan ने मिलकर की थी। शुरू में इस प्रोजेक्ट का नाम XCoin रखा गया था जिसे बाद में Darkcoin कर दिया गया। मार्च 2015 में इसका नाम फिर से बदलकर Dash रखा गया जिससे प्रोजेक्ट की इमेज को पॉजिटिव तरीके से पेश किया जा सके।

इसे लॉन्च करने से पहले Evan Duffield, Hawk Financial Group में काम कर चुके थे और उन्हें फाइनेंस और पब्लिक रिलेशन दोनों का अनुभव था। उन्होंने मशीन लर्निंग और सर्च इंजन पर भी काम किया था।

Kyle Hagan ने दिसंबर 2014 में प्रोजेक्ट को शुरुआती दौर में ही छोड़ दिया था।

जानिए Dash Coin के फीचर्स

इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसका लक्ष्य दुनिया की सबसे आसान और स्केलेबल पेमेंट्स फोकस्ड क्रिप्टोकरेंसी बनना है।

इसको हासिल करने के लिए डैश एक Masternodes नेटवर्क पर काम करता है। ये ऐसे सर्वर होते हैं जो डैश कोलैटरल के रूप में होल्ड करते हैं और नेटवर्क की सिक्योरिटी, गवर्नेंस और एडवांस सर्विसेज संभालते हैं। इसके बदले में Masternodes को ब्लॉक रिवॉर्ड का एक हिस्सा दिया जाता है।

इसमें कुछ एडवांस्ड फीचर्स यूज किए जाते हैं जो इस प्रकार हैं

  • InstantSend-  यह फीचर डैश को एक फास्ट पेमेंट सिस्टम बनाता है। जहाँ बाकी ब्लॉकचेन पर ट्रांज़ैक्शन कन्फर्म होने में कई मिनट लग सकते हैं वहीं यह कुछ सेकंड्स में ही पेमेंट कन्फर्म कर देता है।
  • PrivateSend-  यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाता है। PrivateSend के जरिए ट्रांज़ैक्शन इस तरह से मिक्स कर दिए जाते हैं कि कोई भी यह नहीं पता लगा सकता कि पैसे किसने भेजे और किसने लिए।
  • ChainLocks-  यह Dash Blockchain को हैकिंग या डबल स्पेंड अटैक से सुरक्षित बनाता है। यह सिस्टम हर नए ब्लॉक को तुरंत लॉक कर देता है ताकि उसे कोई बदल न सके। 
  • Proof of Work-  यह BTC की तरह ही Proof of Work कंसेंसस मैकेनिज़्म पर काम करता है। इसमें माइनर्स जटिल कंप्यूटेशनल पज़ल्स सॉल्व करके नेटवर्क को सिक्योर रखते हैं और ट्रांज़ैक्शन्स को वैलिडेट करते हैं।
  • Masternodes-  यह डैश नेटवर्क की रीढ़ हैं। ये ऐसे सर्वर होते हैं जो कुछ Dash Coin को कोलैटरल के रूप में लॉक करते हैं और बदले में ब्लॉक रिवॉर्ड का हिस्सा पाते हैं। 

इसका इस्तेमाल इंडिविजुअल यूजर्स से लेकर इंस्टिट्यूशंस तक करते हैं जिनमें मर्चेंट्स, फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स, ट्रेडर्स और इंटरनेशनल पेमेंट सेंड करने वाले यूजर्स शामिल हैं।

इसकी वैल्यू को प्रभावित करने वाले मुख्य फैक्टर्स

Dash Coin Price और मार्केट वैल्यू कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जो इस कॉइन की ग्रोथ और प्राइस मूवमेंट को प्रभावित करते हैं

  • Market Demand & Supply-  अगर डैश की डिमांड बढ़ती है चाहे उसके फीचर्स की वजह से या ज्यादा एडॉप्शन की वजह से तो इसकी कीमत बढ़ सकती है। इसकी सप्लाई लिमिटेड है जिससे इसकी स्कारसिटी और वैल्यू दोनों पर असर पड़ता है।
  • Updates & Upgrades-  इसके टेक्नोलॉजी अपडेट्स, जैसे InstantSend और PrivateSend में सुधार,से नेटवर्क की परफॉर्मेंस बेहतर होगी। ऐसे अपग्रेड्स से इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ता है और कॉइन की वैल्यू पर पॉजिटिव असर पड़ता है।
  • Real World Use Cases-  इसका डेली ट्रांज़ैक्शन्स, मर्चेंट पेमेंट्स या फाइनेंशियल सर्विसेज में यूज बढ़ना इसकी डिमांड को मजबूत करता है जितना ज्यादा इसका रियल वर्ल्ड एडॉप्शन बढ़ेगा उतना ही इसकी वैल्यू और स्टेबिलिटी में वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • Liquidity & Volume-  अगर इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम और लिक्विडिटी एक्सचेंजों पर ज्यादा है, तो इसकी प्राइस ज्यादा स्टेबल रहती है।
  • कम लिक्विडिटी होने पर प्राइस वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।
  • Community Support-  इसकी एक्टिव और सपोर्टिव कम्युनिटी इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है। डेवलपर्स और कम्युनिटी मेंबर्स के निरंतर योगदान से प्रोजेक्ट की ग्रोथ, डेवलपमेंट और मार्केट वैल्यू पर पॉजिटिव असर पड़ता है।
लॉन्च से अब तक Dash Coin की परफॉरमेंस

जनवरी 2014 में डैश लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत लगभग $0.30 के आस पास थी। लॉन्च के बाद यह धीरे-धीरे बढ़ी और 2017 के अंत तक इसने अच्छी ग्रोथ हासिल की जहां इसकी कीमत $1496 तक हो गई जो निवेशकों के लिए बहुत बड़ा फायदा साबित हुआ। 

मार्केट में उतार-चढ़ाव आने के बाद और 2018 से 2022 के बीच कीमत कई बार $20 से $40 के बीच रही। लॉन्च से अब तक डैश ने करीब 38866.92% की बढ़ोतरी दिखाई है। 

Dash क्या है? जानिए इसके टोकन, Features और Performance के बारे में

Source- यह इमेज CoinMarketCap से ली गई है।

आज 03 नवंबर 2025 में यह 13.01% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ फिलहाल $87.61 पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप $1.09B है और इसकी टोटल सप्लाई 12.47M DASH है। हाल के दिनों में यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है खासकर फ़ास्ट ट्रांजैक्शन की वजह से। 

एक्सपर्ट्स का मानना है अगर मार्केट स्टेबल रहता है तो भविष्य में और भी बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

कन्क्लूजन

Dash एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जो ट्रेडिशनल डिजिटल करेंसीज़ की तुलना में तेज़ ट्रांज़ैक्शन, बेहतर सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर्स प्रदान करने पर केंद्रित है। इसका डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क और गवर्नेंस मॉडल इसे ट्रांसपेरेंट और मॉडर्न ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट बनाता है।

इसकी लगातार टेक्निकल ग्रोथ, इकोसिस्टम का विस्तार और यूज़र्स एक्सपीरिएंस इस प्रोजेक्ट को मजबूत दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Dash एक ओपन सोर्स ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य एक तेज़, सस्ता और डिसेंट्रलाइज्ड ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क बनाना है।
Dash का नाम ‘Digital Cash’ से लिया गया है, जो इसके मुख्य उद्देश्य यानी डिजिटल कैश सिस्टम बनने की ओर संकेत करता है।
Dash की शुरुआत 2014 में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स Evan Duffield और Kyle Hagan ने मिलकर की थी। बाद में Kyle Hagan ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया था।
Masternodes Dash नेटवर्क की सिक्योरिटी, गवर्नेंस और एडवांस सर्विसेज संभालते हैं। ये सर्वर कुछ Dash Coin कोलैटरल के रूप में लॉक करते हैं और ब्लॉक रिवॉर्ड का हिस्सा पाते हैं।
Dash Coin में InstantSend, PrivateSend, ChainLocks, Proof of Work और Masternodes जैसे फीचर्स शामिल हैं जो इसे तेज़, सुरक्षित और प्राइवेसी-फोकस्ड बनाते हैं।
InstantSend कुछ सेकंड्स में ट्रांज़ैक्शन कन्फर्म कर देता है जबकि PrivateSend यूजर की ट्रांज़ैक्शन डिटेल्स को मिक्स कर प्राइवेसी बढ़ाता है।
Dash की प्राइस Market Demand & Supply, Updates & Upgrades, Real World Use Cases, Liquidity और Community Support जैसे फैक्टर्स से प्रभावित होती है।
2014 में लॉन्च के समय Dash की कीमत लगभग $0.30 थी, जो 2017 में $1496 तक पहुंची। आज (03 नवंबर 2025) यह $87.61 पर ट्रेड कर रही है।
Dash, Bitcoin की तरह Proof of Work (PoW) कंसेंसस मैकेनिज़्म पर चलता है जिसमें माइनर्स नेटवर्क को सिक्योर और ट्रांज़ैक्शन्स को वैलिडेट करते हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार Dash की तेज़ ट्रांज़ैक्शन स्पीड, सिक्योर नेटवर्क और बढ़ते यूज़ केस इसे भविष्य में एक मजबूत और भरोसेमंद क्रिप्टोकरेंसी बना सकते हैं।